UP Awas Vikas: जानकारी के मुताबिक, लखनऊ से 13 और गाजियाबाद से 20 बिल्डरों ने आवास विकास के साथ ठगी की है. पढ़ें खबर-
Trending Photos
UP Awas Vikas: उत्तर प्रदेश आवास विकास में जमीन बेचने के नाम पर बड़ा घोटाला हुआ है. बताया जा रहा है कि बिल्डरों ने आवास विकास को 19 अरब की चपत लगा दी है. बिल्डरों ने परिषद से संपत्तियों का सौदा किया और उसे बेचकर फरार हो गए. जानकारी यह भी मिल रही है कि इन बिल्डरों को अफसरों का संरक्षण मिला हुआ है, इसलिए इनसे वसूली नहीं हो पा रही है.
अधिकारी छुपा रहे डिफॉल्टरों की फाइल
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के 13, गाजियाबाद के 20, मेरठ के 5 और आगरा के 1 बिल्डर ने यूपी आवास विकास को चपत लगाई है. लखनऊ के बिल्डरों ने 300 करोड़ रुपये हड़पे हैं और बताया जा रहा है कि अधिकारियों की मिलीभगत से बिना जमीन का पैसा जमा किए आवासीय नक्शे पास हुए हैं. वहीं, अब अधिकारी डिफॉल्टर बिल्डरों की फाइल छुपा रहे हैं. इसको लेकर जांच होनी है.
ग्रेटर नोएडा में बिल्डरों की जब्त प्रॉपर्टी की ई-नीलामी
ग्रेटर नोएडा जिला प्रशासन ने बिल्डरों की जब्त करीब 3.50 अरब रुपये की संपत्ति ई-नीलाम करने की तैयारी पूरी कर ली है. तैयार वेबसाइट पर जब्त संपत्तियों का विवरण अपलोड कर दिया गया है. ई-नीलामी में देश के किसी भी हिस्से के लोग शामिल हो सकते हैं.