UP Global Investors Summit: बाराबंकी में भी तीन दिवसीय जनपद स्तरीय निवेश कुंभ का आयोजन किया जा रहा है. 263 उद्यमियों ने निवेश पोर्टल के माध्यम से एमओयू भरे हैं. इनमें 8530 करोड़ रुपये के 217 एमओयू को अलग-अलग विभागों से सत्यापित करा लिया गया है.
Trending Photos
नितिन श्रीवास्तव/बाराबंकी: लखनऊ में यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (UP Global Investors Summit) के साथ ही बाराबंकी में भी तीन दिवसीय जनपद स्तरीय निवेश कुंभ का आयोजन किया जा रहा है. यहां निवेश का आंकड़ा 20 हजार करोड़ के पार हो गया. निवेश के इस आंकड़े ने प्रदेश के बाकी जिलों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
अब तक 263 उद्यमियों ने निवेश पोर्टल के माध्यम से एमओयू भरे हैं. इनमें 8530 करोड़ रुपये के 217 एमओयू को अलग-अलग विभागों से सत्यापित करा लिया गया है, जबकि अन्य प्रस्तावों को सत्यापित कराने की प्रक्रिया चल रही है.
बाराबंकी के रिट्ज रिजॉर्ट में आयोजित इस निवेश कुंभ में पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के उद्घाटन सत्र के लाइव प्रसारण के साथ-साथ करीब दो सौ निवेशकों, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें निवेशकों को जिले में निवेश करने के लिए प्रेरित किया गया. साथ ही उनकी समस्याओं के समाधान के बारे में भी उन्हें बताया गया. इस मौके पर एक जनपद, एक उत्पाद के अलावा एमएसएमई के करीब 20 स्टॉल लगाकर उद्यमियों को उत्पादों से रूबरू कराया जाएगा.
Global Investors Summit 2023:रिलायंस UP में करेगी 75000 करोड़ का निवेश: मुकेश अंबानी
बता दें कि जिले में शायद यह पहला मौका होगा, जब एक साथ इतने बड़े निवेश के लिए उद्यमियों को एक छत के नीचे एक ही अवसर पर सभी जरूरतों को पूरा करने की योजना को अमलीजामा पहनाया गया. केंद्रीय बजट एवं प्रदेश सरकार की ओर से निजी औद्योगिक पार्कों की स्थापना के लिए दी जाने वाली मदद उद्यमियों को रास आ रही है. कृषि, पशुपालन, उद्यान क्षेत्रों में क्षेत्रों में बड़ी संख्या में निवेशक आगे आ रहे हैं.
CM Yogi Speech GIS: यूपी इंवेस्टर्स समिट में साइन हुए 29 लाख करोड़ के MOU-सीएम योगी
बाराबंकी जिला उद्योग केंद्र की उपायुक्त ने बताया कि जितने निवेशकों ने हमारे यहां निवेश प्रस्ताव दिए हैं. उन निवेशकों का सम्मान करना, उनको पहचान दिलाना और उनको प्रेरित करना हमारा मुख्य उद्देश्य है. बाराबंकी के जिला अधिकारी के मुताबिक निवेश सारथी पोर्टल से हमें लगातार निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हो रहे हैं. जिले में निवेशिकों को अपना निवेश करने के लिए फ्रेंडली माहौल मिल रहा है, ऐसे में हमारी कोशिश है कि जिले में ज्यादा से ज्यादा निवेश आये.