UP Chunav Sixth Phase Poliing: छठवें चरण की वोटिंग आज, 10 जिलों की 57 सीटों पर होगा मतदान
Advertisement

UP Chunav Sixth Phase Poliing: छठवें चरण की वोटिंग आज, 10 जिलों की 57 सीटों पर होगा मतदान

UP Chunav Sixth Phase Poliing: छठवें चरण के मतदान में 2.15 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 1.15 करोड़ पुरूष, 1.00 करोड़ महिला तथा 1363 तृतीय लिंग के मतदाता हैं. मतदेय स्थलों पर जो मतदाता शाम 6 बजे उपस्थित रहेंगे. 

सांकेतिक तस्वीर.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं. आज (3 मार्च) को छठवें चरण का मतदान है, जिसमें 10 जिलों की 57 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा. वोटिंग सुबह 7.00 बजे से शुरू होकर शाम 6.00 बजे तक चलेगी. इन 10 जिलों में अम्बेडकरनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया तथा बलिया में शामिल हैं. 

ये पहचान पत्र होंगे मान्य 
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के मुताबिक, वोटर आईडी कार्ड के अलावा 12 अन्य पहचान पत्र पोलिंग बूथ पर वोटर्स की पहचान किये जाने के लिए मान्य होंगे. जिनमें आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंको/डाकघरों द्वारा जारी किए गए फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अन्तर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केन्द्र/राज्य सरकार/लोक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान-पत्र और सांसदों/विधायकों/विधान परिषद् सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र, यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) कार्ड, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार शामिल हैं. 

ये भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा में जल्द बनने जा रहा है रूलर हेरिटेज, दिखेगी भारत के सभ्यताओं की झलक

सुरक्षा के व्यापक इंतजाम 
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निष्पक्ष, सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण चुनाव के लिए व्यापक इंतजाम और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई है. कोविड-19 के दृष्टिगत पोलिंग बूथों पर थर्मल स्कैनर, हैण्ड सैनीटाइजर, ग्लव्स, फेस मास्क, फेस शील्ड, पीपीई किट, साबुन, पानी आदि की व्यवस्था की गई है. 

2.15 करोड़ मतदाता करेंगे मतदान 
छठवें चरण के मतदान में 2.15 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 1.15 करोड़ पुरूष, 1.00 करोड़ महिला तथा 1363 तृतीय लिंग के मतदाता हैं. मतदेय स्थलों पर जो मतदाता शाम 6 बजे उपस्थित रहेंगे, उन सभी मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया जा सकेगा. छठें चरण के निर्वाचन में 57 विधान सभा क्षेत्रों में 676 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें से 66 महिला प्रत्याशी हैं. 

चुनाव में कुल 25326 मतदेय स्थल तथा 13936 मतदान केन्द्र हैं. कोविड-19 के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदेय स्थलों पर मतदाताओं की अधिकतम संख्या 1250 तक रखने के निर्देश दिये गये हैं. सभी मतदेय स्थलों पर रैम्प, शौचालय तथा पीने के पानी की सुविधा सुनिश्चित की गई है. चुनाव में सभी 25326 मतदेय स्थलों हेतु मतदान के लिए आवश्यक ईवीएम एवं वीवीपैट तथा अलग-अलग जनपदों में पर्याप्त मात्रा में रिजर्व ईवीएम एवं वीवीपैट की व्यवस्था की गई है. सभी जनपदों में तकनीकी रूप से प्रशिक्षित कर्मियों की व्यवस्था की गई है, जिससे ईवीएम अथवा वीवीपैट में किसी समस्या के स्थिति में तत्काल उसका निराकरण कराया जा सके. 

ये भी पढ़ें- PM Kisan: 31 मार्च से पहले किसान कर लें ये काम, वरना अटक सकती है 11वीं किस्त की रकम

मतदान की अवधि में सभी बीएलओ को निर्देश दिये गये हैं कि वे मतदाता सूची के साथ हेल्पडेस्क पर उपस्थित रहेंगे एवं आने वाले मतदाताओं की सहायता करेंगे. पीडब्ल्यूडी मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्रों पर व्हील चेयर एवं जगह-जगह पर वॉलन्टियर की व्यवस्था की गई है, जो कि पीडब्ल्यू मतदाताओं की सहायता के लिए उपलब्ध रहेंगे. इस चरण में कुल 1113 आदर्श मतदान केन्द्र तथा 76 समस्त महिलाकर्मी मतदेय स्थल बनाये गये हैं. 

WATCH LIVE TV

Trending news