UP 6th phase voting: अगर आपके पास नहीं है वोटर आईडी कार्ड तो न हों परेशान, ऐसे डाल सकते हैं वोट
Advertisement

UP 6th phase voting: अगर आपके पास नहीं है वोटर आईडी कार्ड तो न हों परेशान, ऐसे डाल सकते हैं वोट

UP 6th phase voting: मतदान डालने के लिए वोटर आईडी कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है. आधार कार्ड, पैन कार्ड की तरह ही वोटर आईडी कार्ड भी पहचान पत्र के तौर पर काम करता है. ऐसे में अगर आपका वोटर आईडी कार्ड किसी कारण मिल नहीं पाया है या कहीं खो गया है, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप अपने मताधिकार से वंचित नहीं रहेंगे. 

UP 6th phase voting: अगर आपके पास नहीं है वोटर आईडी कार्ड तो न हों परेशान, ऐसे डाल सकते हैं वोट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं. गुरुवार को छठे चरण का मतदान होना है. छठे चरण में 10 जिलों की 57 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी. वोटिंग सुबह 7.00 बजे से शुरू होकर शाम 6.00 बजे तक चलेगी. इन 10 जिलों में अम्बेडकरनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया तथा बलिया में शामिल हैं. ऐसे में इन निवार्चन क्षेत्रों के वोटर्स के पास वोट डालने के लिए आईडी (Voter ID) होना जरूरी है. 

मतदान डालने के लिए वोटर आईडी कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है. आधार कार्ड, पैन कार्ड की तरह ही वोटर आईडी कार्ड भी पहचान पत्र के तौर पर काम करता है. ऐसे में अगर आपका वोटर आईडी कार्ड किसी कारण मिल नहीं पाया है या कहीं खो गया है, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप अपने मताधिकार से वंचित नहीं रहेंगे. आप अपने पोलिंग बूथ पर जाकर आराम से वोट डाल सकते हैं. हालांकि, इसके लिए आपका वोटर लिस्ट में नाम होना जरूरी है. 

ये पहचान पत्र होंगे मान्य 
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के मुताबिक, वोटर आईडी कार्ड के अलावा 12 अन्य पहचान पत्र पोलिंग बूथ पर वोटर्स की पहचान किये जाने के लिए मान्य होंगे. वोटर लिस्ट में आपका नाम है और आपके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो आप इनका इस्तेमाल कर सकते हैं-: 

  1. आधार कार्ड
  2. मनरेगा जॉब कार्ड
  3. ड्राइविंग लाइसेंस
  4. पैन कार्ड
  5. भारतीय पासपोर्ट
  6. फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज
  7. बैंको/डाकघरों द्वारा जारी किए गए फोटोयुक्त पासबुक
  8. श्रम मंत्रालय की योजना के अन्तर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड
  9. एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड
  10. केन्द्र/राज्य सरकार/लोक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान-पत्र 
  11. सांसदों/विधायकों/विधान परिषद् सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र
  12. यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) कार्ड

वोटर लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम

  1. सबसे पहले चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें. 
  2. आप डायरेक्ट 'https://electoralsearch.in' पर भी विजिट कर सकते हैं. 
  3. यहां सबसे पहले अपना नाम दर्ज करें.
  4. अपने पिता का नाम दर्ज कराना होगा. 
  5. इसके बाद अपनी आयु अथवा जन्मतिथि में से किसी एक विकल्प को चुनकर उसे दर्ज करें.
  6. फिर अपना जेंडर सेलेक्ट करें.
  7. इसके बाद अपना राज्य सेलेक्ट करें. 
  8. अब आपको अपने जिले की दी गई लिस्ट में से सेलेक्ट करना होगा. 
  9. इसके बाद अपना 'विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र' सेलेक्ट करना होगा. 
  10. अब आपको नीचे दिया गया कैप्चा कोड भरकर 'सर्च' ऑप्शन पर क्लिक करें. 
  11. प्रोसेस पूरा होते ही आपकी स्क्रीन पर आपके पोलिंग बूथ से जुड़ी सारी जानकारी आपके सामने सामने आ जाएगी.

WATCH LIVE TV

Trending news