Unnao News: पेड़ पर लटकी मिली प्रेमी युगल की लाश, कार से आए लोगों ने पहले बेरहमी से पीटा फिर लटका दिया
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1689193

Unnao News: पेड़ पर लटकी मिली प्रेमी युगल की लाश, कार से आए लोगों ने पहले बेरहमी से पीटा फिर लटका दिया

उन्नाव में प्रेमी युगल के शव फंदे से लटके मिले. परिजनों ने ऑनर किलिंग का लगाया आरोप. SP, ASP, CO और फारेंसिक टीमें जांच में जुटी. शवों का पोस्ट मार्टम किया जा राह है. 

 

Unnao Honor killing (File Photo)

ज्ञानेंद्र सिंह / उन्नाव : उन्नाव जिले के आसीवन थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. 8 दिन पहले ही जेल से छूटे युवक और उसकी प्रमिका का शव मंगलवार की सुबह गांव के बाग ही एक बाग में लटका मिला. युवक के स्वजन ने युवती के घर वालों पर हत्या का आरोप लगाया. पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है. 

पूरा मामला विस्तार से

आसीवन क्षेत्र के गांव कायमपुर का है मामला. गांव के निवासी अखिलेश पासवान(18) और उसके गांव की रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी एक साथ ही स्कूल पढ़ते थे. दोनों की जान पहचान स्कूल में ही हुई. कक्षा 8वीं पास करने के बाद अखिलेश ने स्कूल छोड़ दिया. किशोरी ने आगे की पढ़ाई जारी रखी. बताया जा रहा है कि दोनों करीब एक साल से रिश्ते में थे. जब किशोरी के घर वालों को इनके रिश्ते की खबर मिली तो उन्होंने अखिलेश और युवति का मिलना बंद कर दिया. युवति के परिवार वालों को अखिलेश के अंतरजातीय होने से परेशानी थे. वें इन दोनों की शादी के खिलाफ थे. 7 मार्च 2023 को अखिलेश और किशोरी गांव से भाग गए.  

ये खबर भी पढ़ें'यहीं गोली मार दूंगा', दबंग सपा विधायक ने पुलिस के सामने पिस्तौल निकाल मचाया बवाल

इसके बाद किशोरी के परिवार वालों ने अखिलेश पर मुकदमा दर्ज करवा दिया. घटना के आठ दिन बाद पुलिस ने अखिलेश और किशोरी को बरामद कर लिया. तब से अखिलेश जेल में बंद था. 1 मई को अखिलेश जेल से जमानत पर बाहर आ गया. अखिलेश के परिजनों ने बताया कि जेल से बाहर आने के बाद से अखिलेश को बुखार था.  8 मई( सोमवार) की शाम को अखिलेश बाइक से दवाई लेने गया था. घर से मात्र 500 मीटर की दूरी पर ही किशोरी के परिजनों ने रोक लिया. वहीं पर अखिलेश को डंडों से पीटा गया. अखिलेश के स्वजनों ने बताया कि अखिलेश को पीटने के बाद उन्होंने उसको कार से अगवा कर लिया. इस घटना के काफी देर बाद किसी ग्रामीण ने अखिलेश के घर ये सूचना दी. 

तालाब के पास से तीन जोड़ी चप्पल और कुछ डंडे मिले थे. बताया जा रहा है कि इसी के बाद से अखिलेश का पता नहीं चल पाया था. स्वजनों का कहना है कि जब वो लोग इस बात की शिकायत करने थाने गए तो पुलिस वालों ने उनको वहां से भगा दिया. मंगलवार की सुबह घर से 3 किलोमीटर दूर आम के बाग में अखिलेश और किशोरी के शव लटके मिले. दोनों के शव आम के पेड़ पर एक ही दुपट्टे से लटके थे. दोनों के शवों को देखकर आस- पास के इलाके में कोहराम मच गया.  अखिलेश के पिता छोटेलाल ने बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया है. अखिलेश के पिता का कहना है कि ये ऑनर किलिंग है. इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. 

WATCH: सपा विधायक की गुंडई, भाजपा नगरपालिका प्रत्याशी के पति को कोतवाली में गिरा-गिरा कर पीटा, वीडियो वायरल

Trending news