अमृतसर-डिब्रूगढ़ तिनसुकिया एक्सप्रेस (15934) में ब्रेक बाइंडिंग घटना हुई है. यह ट्रेन अमृतसर से चलकर न्यू तीनसुकिया जंक्शन जा रही थी. इससे काफी देर तक ट्रेन के पहिये थम गए और यात्रियों में अफरातफरी मची रही.
Trending Photos
नितिन श्रीवास्तव/बाराबंकी: अमृतसर से चलकर न्यू तीनसुकिया जंक्शन को जाने वाली अमृतसर-डिब्रूगढ़ तिनसुकिया एक्सप्रेस अचानक बाराबंकी में ब्रेक बाइंडिंग का शिकार हो गयी. पहियों में घर्षण के चलते ट्रेन की बोगी में उठे धुंए से यात्रियों में अफरातफरी का माहौल बन गया. जिसके बाद ट्रेन रुकते ही यभी यात्री ट्रेन से कूद-कूदकर बाहर निकल गये. वहीं जानकारी मिलते ही ट्रेन के ड्राइवर और गार्ड ने रेवले के उच्च अधिकारियों को इस घटना के बाद ट्रेन को रोकने की जानकारी दी. वहीं इस घटना के चलते करीब आधे घंटे तक ट्रेन खड़ी रही.
अमृतसर-डिब्रूगढ़ तिनसुकिया एक्सप्रेस (15934) में ब्रेक बाइंडिंग की यह पूरी घटना बाराबंकी के सैदखान रेलवे स्टेशन के पास हुई. यह ट्रेन अमृतसर से चलकर न्यू तीनसुकिया जंक्शन जा रही थी. तभी सैदखानपुर रेलवे स्टेशन से छोड़ा पहले चलती ट्रेन से धुआं निकलने लगा. बोगी में अचानक धुआं निकलता देख यात्रियों में हड़कंप मच गया.आनन-फानन में यात्रियों ने इस घटना की सूचना ट्रेन के टीटीई को दी. इसके बाद ड्राइवर और गार्ड को बताकर ट्रेन को रुकवाया गया. उच्च अधिकारियों को इस घटना की सूचना दी गई.
अचानक ब्रेक बाइंडिंग से धुआ निकलने के चलते यह हादसा हुआ,जिसके बाद ट्रेन में भगदड़ मच गई. जैसे ही ट्रेन रुकी सभी यात्री ट्रेन से बाहर निकलने लगे. रेलवे कर्मचारियों ने ब्रेक बाइंडिंग को सही किया और उसके बाद पहियों में घर्षण के चलते निकलने वाला धुंआ खत्म हुआ. तकनीकी गड़बड़ी दूर होने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली. इस सब घटनाक्रम में करीब आधा घंटा का समय लगा, तब तक ट्रेन वहीं खड़ी रही. वहीं यात्रियों के मुताबिक ट्रेन में पहले भी लखनऊ के पास इसी तरह धुआं निकलने लगा था. वहां भी फाल्ट सही की गई थी. बाराबंकी के सैदखानपुर रेलवे स्टेशन के पास दूसरी बार यह घटना हुई है.