राजभर ने यूपी की राजनीति में बताई अपनी अहमियत, कहा: 2022 का चुनाव मेरे इर्द-गिर्द घूमा, 2024 में भी मुझपर रहेंगी नजरें...
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1285070

राजभर ने यूपी की राजनीति में बताई अपनी अहमियत, कहा: 2022 का चुनाव मेरे इर्द-गिर्द घूमा, 2024 में भी मुझपर रहेंगी नजरें...

OP Rajbhar Statement on UP Politics: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (OP Rajbhar) ने मीडिया में एक ऐसा बयान दिया है, जो चर्चा का विषय बन गया है. जानें क्या है वह बयान...

राजभर ने यूपी की राजनीति में बताई अपनी अहमियत, कहा: 2022 का चुनाव मेरे इर्द-गिर्द घूमा, 2024 में भी मुझपर रहेंगी नजरें...

Om Prakash Rajbhar: सुभासपा (SBSP) के मुखिया ओम प्रकाश राजभर (OP Rajbhar) बीते दिन गाजीपुर के जहूराबाद पहुंचे थे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए राजभर ने बड़ी दिलचस्प बात कही. उन्होंने कहा कि 2022 का यूपी विधानसभा चुनाव (UP MLA Elections) उनके इर्द-गिर्द ही घूम रहा था और 2024 के लोकसभा चुनाव (2024 Lok Sabha Election) में भी सबकी निगाहें उनकी ओर रहेंगी. वहीं, ओपी राजभर ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी तंज कसा. अखिलेश के झाड़-फूंक वाले बयान पर सुभासपा प्रमुख ने कहा कि वह इन सबमें यकीन नहीं करते हैं. अगर अखिलेश तंत्र-मंत्र में विश्वास रखते हैं तो मालूम नहीं. वहीं, राजभर ने यह भी कहा कि अखिलेश यादव जैसा पढ़ा-लिखा व्यक्ति यह बयान दे, तो उनकी हताशा और निराशा जाहिर होती है.

अयोध्या:योगी कैबिनेट का बड़ा फैसला, काशी विश्वनाथ की तर्ज पर राम नगरी में भी बनेगा कॉरिडोर

राष्ट्रपति चुनाव में मिला था राजभर को महत्व
राजभर का कहना है कि मौजूदा समय में सुभसपा के केवल 6 विधायक हैं, इसके बाद भी राष्ट्रपति चुनाव में उनकी चर्चा रही. इसके अलावा, आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल उनपर नजरें टिकाए हुए हैं. मालूम हो, कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर ओपी राजभर और अखिलेश यादव को लेकर कुछ पोस्ट वायरल हो रहे थे, जिसको लेकर मीडिया ने सुभासपा मुखिया से सवाल किया. इसपर राजभर ने कहा कि वह इंटरनेट वाले मीम को गंभीरता से नहीं लेते हैं. सोशल मीडिया पर तो लोग सीएम और पीएम को भी कुछ भी बोलते हैं. इसे अपने प्रचार का जरिया माना जाता है. 

Ram Gopal Yadav की CM Yogi से मुलाकात को लेकर डिप्टी सीएम ने दिए बयान, सपा को लेकर कही ये बड़ी बात

बीजेपी जॉइन करने की बात को लेकर राजभर ने दी सफाई
संजय निषाद की तरफ से ओपी राजभर को बीजेपी प्लस जॉइन करने का ऑफर मिला था. इसपर राजभर ने कहा कि वह निषाद का सम्मान करते हैं, लेकिन संजय निषाद बीजेपी गठबंधन के मालिक नहीं हैं, सिर्फ निषाद पार्टी के मालिक हैं. इसलिए उन्हें केवल अपनी पार्टी पर केंद्रित बयान ही जारी करने चाहिए.

Champaran Satyagraha: कहानी चंपारण की जहां से शूरू हुआ महात्मा गांधी के आंदोलन का सफर...

Trending news