Devi Geet 2022: रितेश पांडे का नया भोजपुरी देवी गीत 'मईया जी हमार अईली' रिलीज, ऋतु चौहान पंडाल में कर रही मईया का स्वागत
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1357758

Devi Geet 2022: रितेश पांडे का नया भोजपुरी देवी गीत 'मईया जी हमार अईली' रिलीज, ऋतु चौहान पंडाल में कर रही मईया का स्वागत

Ritesh Pandey And Ritu Chauhan New Bhojpuri Devi Geet 2022: 'मईया जी हमार अईली' गाने को रितेश पांडे ने गाया है. इस गाने में रितेश पांडे के साथ भोजपुरी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस ऋतु चौहान नजर आ रही हैं. रितेश पांडे और ऋतु चौहान वीडियो में मईया की स्वागत कर रहे होते हैं.

 

 

 

Devi Geet 2022: रितेश पांडे का नया भोजपुरी देवी गीत 'मईया जी हमार अईली' रिलीज, ऋतु चौहान पंडाल में कर रही मईया का स्वागत

Ritesh Pandey New Bhojpuri Devi Geet 2022 Video: शारदीय नवरात्रि में अब कुछ ही दिनों को समय बच गया है. इस बार शारदीय नवरात्रि 26 सितंबर 2022 को शुरू होकर 5 अक्टूबर 2022 को समाप्त होगी. शारदीय नवरात्रि से ठीक पहले भोजपुरी देवी गीत आने शुरू हो गए हैं. खेसारी लाल यादव, शिल्पी राज, प्रमोद प्रेमी यादव, गुंजन सिंह, नीलकमल सिंह के बाद भोजपुरी सिनेमा को अपने आवाज से दीवाना बनाने वाले रितेश पांडे (Ritesh Pandey ) का भी भोजपुरी देवी गीत 2022 (Bhojpuri Devi Geet 2022) 'मईया जी हमार अईली' (Maiya Ji Hamar Aili) आज रिलीज हो गया है. 'मईया जी हमार अईली' गाना रिलीज होने के साथ ही इंटरनेट पर धमाल मचाने लगा है. 

रितेश पांडे कर रहे मईया जी का स्वागत 
'मईया जी हमार अईली' गाने को रितेश पांडे ने गाया है. इस गाने में रितेश पांडे के साथ भोजपुरी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस ऋतु चौहान नजर आ रही हैं. रितेश पांडे और ऋतु चौहान वीडियो में मईया की स्वागत कर रहे होते हैं. इस दौरान रितेश पांडे कहते हैं- 'सईया स्वागत कर मईया जी हमार अईली...लेके गंगा जाल पऊवा पखार द...आरती उतार द पिया...शुद्ध घीईवा के दीया जलाव पिया....मैं शेरा वाली शेर पर सवार होके मईया जी हमार अईली...'  

भोजपुरी स्पेशल देवी गीत 'मईया जी हमार अईली' में रितेश पांडे मईया के पैर को चुनरी से पोंछते हुए नजर आ रहे हैं और हाथ जोड़कर मईया की भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं. वहीं, ऋतु चौहान मईया की आरती उतारते हुए दिख रही हैं.  देवी गीत में रितेश और ऋतु की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. दोनों ही मईया की स्वागत करते हुए नजर आ रहे हैं. 

बात करें गाने की तो इस गाने की लिरिक्स को मंजी मीत ने लिखा है. इस गाने में म्यूजिक आर्य शर्मा ने दिया है. रवि पंडित के निर्देशन में यह गाना बना है. इस गाने को वेब म्यूजिक भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. जिसे हजारों लोग देख चुके हैं. 

Haryanvi Dance VIDEO:हरयाणवी गाने पर BABY GIRL का स्कूल में CUTE DANCE, हो रही तारीफ!

Trending news