Noida Traffic Advisory: ग्रेटर नोएडा में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू-CM योगी, नहीं होगी परेशानी घर से निकलने से पहले जान लें डायवर्जन लिस्ट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1419525

Noida Traffic Advisory: ग्रेटर नोएडा में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू-CM योगी, नहीं होगी परेशानी घर से निकलने से पहले जान लें डायवर्जन लिस्ट

 Noida Traffic Advisory: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू वाटर वीक कार्यक्रम का उद्घाटन करने के लिए मंगलवार को ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट आएंगी... सुरक्षा के मद्देनजर रास्ते पर कड़ा पहरा रहेगा...

 

Social Media

अजीत सिंह/लखनऊ: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल (31 अक्टूबर) को ग्रेटर नोएडा पहुंचे. जहां उन्होंने नॉलेज पार्क-पांच में हीरानंदानी ग्रुप के डाटा सेंटर का उदघाटन किया. सीएम योगी मंगलवार को नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यूपीसीडा की 1670 करोड की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू पहली बार नोएडा आ रही हैं. वह ग्रेटर इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित इंडिया वाटर वीक का उदघाटन करेंगी. 

सीएम योगी नोएडा-ग्रेटर नोएडा को देंगे 13 परियोजनाओं की सौगात, यूपी के पहले डेटा सेंटर का करेंगे आगाज

1 नवंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का नोएडा दौरा, Traffic Police ने जारी की रूट डायवर्जन लिस्ट
राष्ट्रपति मुर्मू के कार्यक्रम को देखते हुए यातायात पुलिस ने कुछ रास्तों पर रूट डायवर्जन को लेकर एडवाइजरी जारी की है. मंगलवार को घर से निकलने से पहले एक बार इसे देखकर कहीं भी जाने का प्लान करें. 

चिल्ला रेड लाइट/डीएनडी से एक्सपो मार्ट जाने पर
1. गोलचक्कर चौक से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाला ट्रैफिक गोलचक्कर चौक से रजनीगंधा चौक, सेक्टर-37 होकर जा सकेगा.

2. डीएनडी से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाला ट्रैफिक रजनीगन्धा चौक से स्टेडियम/सेक्टर-18, सेक्टर-37 होकर जा सकेगा.
3. चिल्ला रेड लाइट से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाला ट्रैफिक सेक्टर-14ए फ्लाईओवर से गोलचक्कर चौक होते हुए रजनीगन्धा चौक, सेक्टर-37 होकर जा सकेगा.

4. गोलचक्कर चौक से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाला ट्रैफिक गोलचक्कर चौक से रजनीगन्धा चौक, सेक्टर-37 होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेगा.
5. रजनीगन्धा चौक से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाला ट्रैफिक रजनीगन्धा से सेक्टर-18, सैक्टर-37 होकर जा सकेगा.

6. एलिवेटिड मार्ग से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाला ट्रैफिक सेक्टर-37 होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेगा.
7. सेक्टर-37 से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाला यातायात सेक्टर-44 गोलचक्कर होकर सर्विस रोड से अपने गन्तव्य को जा सकेगा.

8. सर्विस रोड से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर चढ़ने वाले यातायात का सर्विस रोड से संचालन कराया जायेगा.
9. जीरो प्वाइंट से परीचौक की ओर जाने वाला यातायात जीरो प्वांइट से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर पंचशील अण्डरपास से एनएसईजेड होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा.

कार्यक्रम स्थल से डीएनडी/चिल्ला रेड लाईट से दिल्ली जाने पर

1. परीचौक से नोएडा-ग्रेटर नोएडा की ओर आने वाला यातायात अल्फा कॉमर्शियल गोलचक्कर/पी-3 गोलचक्कर होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा.
2. आगरा से नोएडा की ओर आने वाला यातायात परीचौक/अल्फा कॉमर्शियल गोलचक्कर होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा.

3. सेक्टर-37 से डीएनडी/चिल्ला की ओर आने वाला यातायात सेक्टर-37 से सैक्टर-18, रजनीगन्धा चौक होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा.
4. कालिन्दी से चिल्ला/डीएनडी की ओर आने वाला यातायात सैक्टर-37 से सैक्टर-18, रजनीगन्धा चौक होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा.

5. एलिवेटिड मार्ग से चिल्ला/डीएनडी की ओर आने वाला यातायात सेक्टर-18, रजनीगन्धा चौक होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा.
6. सर्विस रोड से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर चढ़ने वाले यातायात का सर्विस रोड से संचालन कराया जायेगा.

7. रजनीगन्धा से डीएनडी की ओर जाने वाला यातायात रजनीगन्धा चौक से गोलचक्कर चौक होते हुए चिल्ला/न्यू अशोक नगर होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा.
8. डीएनडी से चिल्ला की ओर आने वाला यातायात रजनीगन्धा चौक से गोलचक्कर चौक होते हुए न्यू अशोक नगर होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा.

9. गोलचक्कर से चिल्ला की ओर आने वाला यातायात गोलचक्कर चौक से न्यू अशोक नगर होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा.
इमरजेंसी वाहनों के लिए यातायात डायवर्जन लागू नहीं होगा.

गौतमबुद्धनगर में मुख्यमंत्री योगी के दौरे का दूसरा दिन
गौतमबुद्धनगर-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क 4 में गंगा जल परियोजना का बटन दबाकर ग्रेटर नोएडा के लोगों को साफ पानी की सौगात देंगे. 12.30 से 1.30 तक- औद्योगिक विकास प्राधिकरणों की 1600 करोड़ लागत की गंगाज़ल परियोजना व अन्य परियोजनाओं का लोकार्पण/जनसभा- सेक्टर नॉलेज पार्क-4,ग्रे.नो.

CM योगी कार्यक्रम-1 नवंबर, ग्रेटर नोएडा
सुबह 10.10 बजे- आगमन,इंडिया एक्सपो मार्ट,ग्रेटर नोएडा
10.10 बजे से 11 बजे तक- राष्ट्रपति महोदया का आगमन/स्वागत
11 से 12.25 तक- वॉटर वीक का राष्ट्रपति महोदया द्वारा उद्घाटन, मुख्यमंत्री की सहभागिता-इंडिया एक्सपो मार्ट
12.30 बजे- आगमन,ग्रे.नो.प्राधिकरण कार्यालय, सेक्टर-4 नॉलेज पार्क,जनसभा स्थल
12.30 से 1.30 तक- औद्योगिक विकास प्राधिकरणों की 1600 करोड़ लागत की गंगाज़ल परियोजना व अन्य परियोजनाओं का लोकार्पण/जनसभा- सेक्टर नॉलेज पार्क-4,ग्रे.नो.
1.45 बजे- प्रस्थान,हेलीपैड, गौतम बुद्ध वि.वि. ग्रे.नो.
2.05 बजे- आगमन,हिंडन एयरपोर्ट, गाज़ियाबाद
2.10 बजे- प्रस्थान,हिंडन एयरपोर्ट, गाज़ियाबाद
3 बजे- आगमन,अमौसी एयरपोर्ट, लखनऊ

आपको बता दें कि योट्टा ही ग्रेटर नोएडा में विश्व का सबसे बड़ा और सुरक्षित डेटा सेंटर बना रही है. जिसकी पहली बिल्डिंग और डेटा सेंट्रलाइज्ड हुआ उद्घाटन सीएम योगी ने किया. इस डाटा सेंटर में लाखों लोगों का डाटा सुरक्षित रखा जाएगा. इस सेंटर से लोगों को रोजगार भी मिलेगा. डाटा सेंटर से इंटरनेट मीडिया जैसे फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यू-ट्यूब आदि के करोड़ों उपभोक्ताओं के डाटा को सुरक्षित रखा जाएगा. जानकारी के मुताबिक ऐसे ही 5 और डेटा सेंटर वाली बिल्डिंग का काम भी चल रहा है, जिसे जल्द पूरा कर लिया जाएगा.

आपको बता दें कि ग्लोबल इन्वेस्टर समिट से पहले आज सीएम योगी ने किया उत्तर प्रदेश के पहले डाटा सेंटर 'योट्टा डी 1' का लोकार्पण किया. आपको बता दें कि डेटा सेंटर के उदघाटन के बाद सीएम योगी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर पहुंचे. जहां उन्होंने तीनों प्राधिकरणों की समीक्षा बैठक की. इसके बाद सीएम आज गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय पहुंचेंगे, जहां वो रात्रि प्रवास किया. एक नवंबर की सुबह सीएम 10 बजे इंडिया एक्सपो मार्ट (India Expo Mart) जाएंगे. जहां वह इंडिया वाटर वीक कार्यक्रम में शामिल होंगे.

बता दें कि इंडिया वाटर वीक के 7वें संस्करण में आयोजन किया गया है. इसमें दुनियाभर से दो हजार से अधिक लोग जल संरक्षण, नदियों में घटते पानी आदि विषयों पर अपना शोधपत्र प्रस्तुत करेंगे. जानकारी के मुताबिक ये कार्यक्रम 5 नवंबर तक चलेगा. कल होने वाले इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के अलावा उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल,  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह समेत कई अन्य मंत्री मौजूद रहेंगे.

आज की ताजा खबर: यूपी-उत्तराखंड की इन खबरों पर बनी रहेगी नजर, पढ़ें 1 नवंबर के बड़े समाचार
 

 

Trending news