Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1252888
photoDetails0hindi

Vastu Tips: घर पर रखी इन 5 चीजों को फौरन हटा दें, वरना हो सकते हैं कंगाल, भंग हो जाएगी परिवार की सुख-शांति

Vastu Tips: आपने अक्सर देखा होगा कि जिन घरों में किसी चीज की कमी नहीं होती, वहां भी कलह बनी रहती है. परिवार में लड़ाई-झगड़े होते रहते हैं. आपसी प्रेम नहीं होता. पैसे तो आते हैं, लेकिन टिकते नहीं है. रोग-दरिद्र से भी घर घिरा रहता है. क्या आपने कभी सोचा है इसके पीछे की वजह वास्तु हो सकता है. जी हां, वास्तु शास्त्र के मुताबिक हर चीज को सही स्थान और सही दिशा में रखने का नियम है. ऐसा माना जाता है कि अगर आपके घर में रखी चीजें उन नियमों के मुताबिक नहीं हैं, तो वो वास्तु दोष का कारण बन सकती हैं. इसके अलावा कई बार टूटी-फूटी चीजें आपके घर में वास्तु दोष की वजह बन सकती हैं. ऐसे में आज के आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आपके घर में ऐसी कौन सी चीजें हैं जो नेगेटिविटी को आकर्षित करती हैं. इन चीजों को तत्काल अपने घर से हटा दें. ताकि घर में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहे. 

टूटे-फूटे फर्नीचर

1/5
टूटे-फूटे फर्नीचर

अगर आपके घर में भी कोई टूटा-फूटा फर्नीचर रखा है, तो उसे फौरन हटा दें. माना जाता है कि टूटे हुए फर्नीचर घर में नेगेटिविटी पैदा करता है. यह आपके घर की सुख-समृद्धि में रुकावट पैदा कर सकता है. इसके अवावा फटे-पुराने जूते-चप्पल को घर से तुरंत हटा दें. इससे आर्थिक स्थिति पर बुरा असर पड़ता है.

खराब घड़ी

2/5
खराब घड़ी

घर में कभी भी खराब या रुकी हुई घड़ी नहीं रखनी चाहिए. खराब घड़ी नेगेटिव एनर्जी को अपनी ओर आकर्षित करती है. माना जाता है कि बंद घड़ी आपकी तरक्की को भी प्रभावित कर सकती है. ऐसे में अगर आपके घर में भी खराब या बंद घड़ी है, तो उसे तत्काल ठीक करवा लें या फौनर हटा दें. 

 

हिंसक जानवरों की तस्वीरें

3/5
हिंसक जानवरों की तस्वीरें

अगर आपके घर में भी हिंसक जानवरों की तस्वीरें हैं, तो यह परिवार में कलह की वजह बन सकती हैं. ऐसे में अगर आपके घर में भी ऐसी तस्वीरें हैं, तो फौरन हटा दें. इसके अलावा घर में काले रंग की नेमप्‍लेट भी नहीं लगानी चाहिए. इसके अलावा घर में अगर महाभारत युद्ध का चित्र, नटराज की मूर्ति, ताजमहल का चित्र, डूबती हुई नाव की तस्वीरें भी नहीं रखनी चाहिए. इससे नकारात्मकता का विकास होता है, जो आपके जीवन को प्रभावित करती हैं. 

कांटे वाले पौधे

4/5
कांटे वाले पौधे

यूं तो घर में पेड़-पौधे लगाना बेहद शुभ माना जाता है. लेकिन घर में पौधे लगाते समय भी कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए. गलती से भी घर में कांटे वाले पौधे नहीं रखने चाहिए. अगर आपके घर में भी कांटेदार पौधे हैं तो उन्हें फौरन बाहर कर दें. इसके अलावा घर में सूखे फूल भी नहीं रखने चाहिए.

टूटे-फूटे बर्तन

5/5
टूटे-फूटे बर्तन

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, आपको टूटे हुए बर्तनों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. ना ही ऐसे बर्तनों को घर में रखना चाहिए. अगर आपके घर में टूटे-फूटे बर्तन हैं तो उन्हें तत्काल फेंक दें.