Advertisement
photoDetails0hindi

Independence Day 2022: भारत के साथ ये 5 देश भी 15 अगस्त को मनाते हैं आजादी का जश्न, क्या आप जानते हैं?

Independence Day 2022: 15 अगस्त यानी आज पूरा देश आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मना रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर लाल किले से ध्वजारोहण  (Flag Hoisting) किया. इसके बाद उन्होंने देश को संबोधित किया. यह दिन हर भारतवासी के लिए बेहद खास है क्योंकि इसी दिन 1947 में भारत को अंग्रेजी हुकूमत से आजादी मिली थी. भारत के अलावा भी कुछ ऐसे देश हैं, जो 15 अगस्त को ही आजाद हुए थे. ये देश भी भारत की तरह 15 अगस्त को आजादी का जश्न मनाते हैं......

भारत (India)

1/5
भारत (India)

भारत 15 अगस्त, 1947 को अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हुआ था. देश की आजादी के लिए कई वीर सपूतों ने अपनी जान की बाजी लगाई थी. तब जाकर कहीं भारत दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के रूप में सामने आया है. यही वजह है कि 15 अगस्त भारतीय इतिहास में एक महत्वपूर्ण दिन माना जाता है. आजादी के जश्न को मनाने के लिए हर साल यह पर्व मनाया जाता है. इस दिन देश के प्रधानमंत्री लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हैं और ध्वजारोहण करते हैं. 

बहरीन (Bahrain)

2/5
बहरीन (Bahrain)

दिलमुन सभ्यता (Dilmun Civilisation) की प्राचीन भूमि बहरीन को भी 15 अगस्त 1971 में ब्रिटेन से आजादी मिली थी. 

डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो (Congo)

3/5
डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो (Congo)

डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो (Congo) को भी 15 अगस्त 1960 के ही दिन फ्रांसीसी शासकों से आजादी मिली थी. बता दें कि यह देश मध्य अफ्रीकी क्षेत्र में आता है.

नॉर्थ कोरिया और साउथ कोरिया (South Korea & North Korea)

4/5
नॉर्थ कोरिया और साउथ कोरिया (South Korea & North Korea)

नॉर्थ कोरिया और साउथ कोरिया दोनों ही देशों को 15 अगस्त को आजादी का जश्न मनाते हैं. 15 अगस्त को दोनों देशों में अवकाश रहता है. इस दिन को 'जापान से स्वतंत्रता' वाले दिन के रूप में मनाया जाता है. साल 1945 से पहले यहां जापान का कब्जा था, जिसे अमेरिका और सोवियत सेना ने कोरिया ने खत्म कर दिया था और इसे स्वतंत्र राष्ट्र घोषित कर दिया था. इसके बाद 1948 में कोरिया सोवियत समर्थित उत्तर (North Korea) और अमेरिका समर्थित दक्षिण (South Korea) के बीच विभाजित हो गया. दक्षिण कोरिया को आधिकारिक तौर पर कोरिया रिपब्लिक (Republic of Korea) के रूप में माना जाता है. 

लिकटेंस्टीन (Liechtenstein)

5/5
लिकटेंस्टीन (Liechtenstein)

ऑस्ट्रेलिया और स्विट्जरलैंड के बीच लिकटेंस्टीन नाम का एक देश बसा है, जो 1866 से पहले तक जर्मनी का गुलाम था.  15 अगस्त 1866 को लिकटेंस्टीन जर्मनी से आजाद हो गया. लेकिन 1940 से लिकटेंस्टीन ने 15 अगस्त को अपना स्वतंत्रता दिवस मनाने का ऐलान किया. इसके साथ ही नेशनल हॉलिडे का ऐलान किया. बता दें कि लिकटेंस्टीन दुनिया के सबसे छोटे देशों में से एक है.