Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1662843
photoDetails0hindi

Eid Mubarak 2023 Wishes: आपभी अपने दोस्‍तों और चाहने वालों को ईद पर भेज सकते हैं ये मैसेज, खास अंदाज में कहें ईद मुबारक!

मुस्लिम समाज में कई ऐसे त्‍यौहार मनाए जाते हैं, जो बेहद खास और महत्वपूर्ण होते हैं. इन्हीं में से एक है ईद. ईद एक साल में दो बार मनाई जाती है. रमजान के आखिरी रोजे के बाद मनाई जाने वाली ईद मीठी ईद या ईद-उल-फितर कहलाती है. दूसरी ईद को बकरीद कहते हैं.

1/5

कोई इतना चाहे हमें तो बताना कोई तुम्हारी फिक्र करे तो बताना ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा कोई हमारे अंदाज में कहे तो बताना

2/5

जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो आपका हर दिन ईद के दिन से कम न हो दुख की बारिश पड़े तो हमें भूल न जाना दोस्तों की अहमियत कभी भी कम न होा

3/5

तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए, हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की, आमीन कहने से पहले ही आपकी हर दुआ कबूल हो जाए।। ईद मुबारक

4/5

आप नेकी करें,  दूसरों की मदद करें,  आप और आपका परिवार हमेशा खुश रहे.  ईद की मुबारकबाद.

5/5

ईद का त्योहार आया है खुशियां अपने संग लाया है खुदा ने दुनिया को महकाया है देखो फिर से ईद का त्योहार आया है दिल से ईद मुबारक