Advertisement
photoDetails0hindi

Chaitra Navratri 2023: चैत्र नवरात्रि में भूलकर भी न करें ये 9 काम, घर-परिवार पर टूट सकता है विपदाओं का पहाड़

Chaitra Navratri 2023: भारतीय वैदिक परंपरा में नवरात्रि को ऊर्जा एवं शक्ति का पर्व माना गया है. साल में चार बार नवरात्रि आते हैं. दो गुप्त एवं दो प्रकट होते हैं.

 

बाल कटवाना या शेविंग

1/9
बाल कटवाना या शेविंग

इन दिनों बालों की कटिंग और  शेविंग कराने से बचना चाहिए.

 

शराब का सेवन

2/9
शराब का सेवन

धार्मिक कार्यों में शराब का सेवन नहीं करना चाहिए. मां की आराधना के दिनों में इसका त्याग कर देना चाहिए.

 

प्याज-लहसुन खाने से परहेज

3/9
प्याज-लहसुन खाने से परहेज

प्याज और लहसुन, तामसिक भोजन के रूप में आते हैं. इन दिनों इनका खाना खाना वर्जित होता है.

 

नाखून काटना

4/9
नाखून काटना

नवरात्रि में नाखून नहीं काटने चाहिए. ऐसा करने से देवी नाराज हो सकती हैं.

 

नॉनवेज खाना

5/9
नॉनवेज खाना

इन दिनों सात्विक भोजन करना चाहिए. सभी प्रकार के नॉनवेज खाने से बचना चाहिए.

 

चमड़े की चीजें

6/9
चमड़े की चीजें

चमड़े की बेल्ट, ब्रेसलेट, जैकेट आदि पहनने से बचना चाहिए. लेदर जानवरों की खाल  से बना  होता है और इसे अशुभ माना जाता है.

 

व्रती बेड पर न सोएं

7/9
व्रती बेड पर न सोएं

नवरात्रि के व्रत रखने वाले लोगों को बिस्तर पर न सोकर, जमीन पर सोना चाहिए.

 

कामवासना का करें त्याग

8/9
कामवासना का करें त्याग

इन पावन दिनों में अपने मन में किसी तरह की गंदी भावना न रखें. इन नौ दिनों पति-पत्नी अलग-अलग सोएं. औरत का सम्मान करें.

 

 

किसी को अपशब्द बोलना

9/9
किसी को अपशब्द बोलना

नवरात्रि के दिनों में किसी से बुरा व्यवहार ने करें. गलत शब्दों का प्रयोग करने से मां क्रोधित हो सकती हैं.