PBKS vs MI Head To Head: मुंबई इंडियंस-पंजाब किंग्स के बीच होती हैं रोमांचक जंग, देखें दोनों के हेड टू हेड आंकड़े
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1678809

PBKS vs MI Head To Head: मुंबई इंडियंस-पंजाब किंग्स के बीच होती हैं रोमांचक जंग, देखें दोनों के हेड टू हेड आंकड़े

PBKS vs MI Head to Head:  पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीम आज आईएस बिंद्रा स्टेडियम मोहाली में आमने-सामने होंगी. दोनों टीमें इस सीजन एक बार भिड़ चुकी हैं. जहां बाजी पंजाब किंग्स के हाथ लगी थी. जानिए आज के मैच से जुड़ी डिटेल. 

PBKS vs MI Head To Head: मुंबई इंडियंस-पंजाब किंग्स के बीच होती हैं रोमांचक जंग, देखें दोनों के हेड टू हेड आंकड़े

PBKS vs MI Head to Head: आईपीएल के 16वें सीजन में प्लेऑफ की रोमांचक जंग देखने को मिल रही है. पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला जाएगा. आज शाम 7.30 बजे दोनों टीमें मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. जानिए आज के मैच से जुड़ी डिटेल. 

मैच नंबर - 46 
टीम - पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस
जगह - आईएस बिंद्र स्टेडियम मोहाली
टाइम - शाम 7.30 बजे 
लाइव स्ट्रीमिंग - जियो सिनेमा एप और वेबसाइट
ब्राडकास्ट - स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क 

पिछले मैच में मुंबई पर भारी पड़ी थी पंजाब किंग्स
पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीम इस सीजन एक बार भिड़  चुकी हैं. जहां पंजाब किंग्स ने 13 रनों से मैच में जीत दर्ज की थी. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 214 रन बनाए थे, जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस 201 रन बनाए थे. पंजाब किंग्स से मिली पिछली हार का बदला मुंबई आज के मैच में लेना चाहेगी. 

मुंबई-पंजाब किंग्स का हेड टू हेड रिकॉर्ड ( MI vs PBKS Head To Head Record) 
पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल के इतिहास में 30 बार भिड़ चुकी है. जहां दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलती है. MI और PBKS के बीच अब तक 30 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें दोनों टीमों ने 15-15 मैचों में जीत दर्ज की है.  

पंजाब किंग्स संभावित प्लेइंग 11 (Punjab Kings Probable Playing 11) 
शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, अथर्व तायदे, लियाम लिविंगस्टोन, सिकंदर रजा, सैम कुरेन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह.

मुंबई इंडियंस संभावित प्लेइंग 11 (Mumbai Indians Probable Playing 11) 
रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, जोफ्रा आर्चर, अर्जुन तेंदुलकर, पीयूष चावला, कुमार कार्तिकेय, रिले मेरेडिथ. 

Trending news