Muzaffarnagar: अफवाह उड़ाने के आरोपी को तालिबानी सजा, भरी पंचायत में गले में जूते-चप्पल की माला डाल की पिटाई
Advertisement

Muzaffarnagar: अफवाह उड़ाने के आरोपी को तालिबानी सजा, भरी पंचायत में गले में जूते-चप्पल की माला डाल की पिटाई

Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर जिले से एक मामला सामने आया है. जहां एक युवक के साथ भरी पंचायत में गले में जूते-चप्पल की माला डालते हुए पिटाई की और उसे पंचायत में माफ़ी मांगने को कहा. यहां पढ़िए पूरी खबर.

 

Muzaffarnagar: अफवाह उड़ाने के आरोपी को तालिबानी सजा, भरी पंचायत में गले में जूते-चप्पल की माला डाल की पिटाई

अंकित मित्तल/मुजफ़्फरनगर: मुजफ़्फरनगर में पंचायत ने एक व्यक्ति को लड़की के रिश्ते की बात पर चाल चलन को लेकर गलत अफवाह उड़ाने पर अनोखी सजा देने का मामला सामने आया है. लड़की के परिवार के लोगों ने अफवाह उड़ाने के आरोपी को सजा देते हुए भरी पंचायत में गले में जूते-चप्पल की माला डालते हुए पिटाई की और उसे पंचायत में माफ़ी मांगने को कहा. 

जानिए क्या है पूरा मामला
दरअसल मामला छपार थाना क्षेत्र के गांव भेंसारेहड़ी का है. जहां दो दिन पहले एक गांव में अफजाल नाम के व्यक्ति के लिए पंचायत की गई थी. इस पंचायत में अफजाल को भी बुलाया गया था. युवक पर गांव की ही एक लड़की के रिश्ते की बात के दौरान उसके चाल चलन को लेकर गलत अफवाह उड़ाने का आरोप है. जिसको लेकर लड़की के परिवार वाले क्षुब्ध थे.

Delhi Murder: साक्षी मर्डर को लेकर बाबा बागेश्वर ने दिया बड़ा बयान, बोले- ये देखकर खून खौलता है'

युवक के गले में जूते की माला डाल की गई पिटाई
दो दिन पहले हुई इस पंचायत में ग्रामीणों ने आरोपी के गले में जूतों की माला डाल दी. साथ ही उसकी पिटाई भी की. युवक से पंचायत माफी मांगने के लिए बोलती रही लेकिन उसने पंचायत से माफी नहीं मांगी. पंचायत में मौजूद कुछ लोगों ने इस घटना क्रम की वीडियो बनाकर शोशल मीडिया पर वायरल कर दी. जिसके बाद पुलिस भी हरकत में आई और पीड़ित की तलाश में जुट गई. 

क्या बोले एसपी सिटी 
हालांकि दो दिन बीत जाने के बाद भी पीड़ित द्वारा थाने में कोई तहरीर नहीं दी गई है. एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया की सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो की जानकारी प्राप्त हुई जो थाना छपार क्षेत्र  गांव भेंसारेहडी का बताया जा रहा है. इस वीडियो में कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा एक व्यक्ति के साथ दुर्व्यवहार होना दिख रहा है. इस घटना के प्रति थाना छपार पुलिस को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दे दिये हैं. 

Delhi Murder: साक्षी मर्डर को लेकर बाबा बागेश्वर ने दिया बड़ा बयान, बोले- ये देखकर खून खौलता है'

 

Trending news