Mukhtar के भाई Afzal ने कहा- 1991 में जब मेरे ऊपर विपत्ति आई थी, तो 'नेता जी' ने की थी मदद
Advertisement

Mukhtar के भाई Afzal ने कहा- 1991 में जब मेरे ऊपर विपत्ति आई थी, तो 'नेता जी' ने की थी मदद

UP News: गाजीपुर के सरजू पांडे पार्क में समाजवादी पार्टी की तरफ से सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था. जिसमें बीएसपी सांसद अफजाल अंसारी ने ये बात कही...

Mukhtar के भाई  Afzal ने कहा- 1991 में जब मेरे ऊपर विपत्ति आई थी, तो 'नेता जी' ने की थी मदद

आलोक त्रिपाठी/गाजीपुर: मुलायम सिंह यादव नेता नहीं बल्कि नेता बनाने की फैक्ट्री थे ऐसी बातें सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा के दौरान बाहुबली मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी ने कही. गाजीपुर के सरजू पाण्डेय पार्क में बीएसपी सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि 1991 में जब मेरे ऊपर विपत्ति आई थी, तो उन्होंने मदद की थी. 1993 में मुलायम सिंह यादव के विपक्ष की पार्टी से खुद चुनाव लड़ कर चुनाव जीता था, बावजूद इसके नेता जी ने उनकी मदद की. उस मामले में जांच कमेटी के रिपोर्ट के बाद जनपद के कई अधिकारियों पर डकैती का मुकदमा दर्ज हुआ था.

सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा में बोले गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी
आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन पर गाजीपुर के सरजू पांडे पार्क में समाजवादी पार्टी की तरफ से सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था. इस दौरान सभी राजनीतिक दल के नेता कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि शामिल हुए. इसी क्रम में गाजीपुर के बसपा सांसद अफजाल अंसारी भी शामिल हुए. 

नेता जी नेता बनाने की फैक्ट्री थे: अफजाल अंसारी 
सांसद अफजाल अंसारी ने मंच से नेताजी जी के नाम से विख्यात मुलायम सिंह यादव से जुड़ी कई अहम बातें साझा की. उन्होंने कहा, ''नेताजी ऐसे व्यक्ति थे, जिन्होंने बहुत सारे लोगों को विधानसभा और लोकसभा तक पहुंचाया. जिन्हें ग्राम प्रधान बनने की उम्मीद नहीं थी, उन लोगों को विधानसभा और लोकसभा तक पहुंचाया. कुल मिलाकर नेता जी को नेता बनाने की फैक्ट्री भी कह सकते हैं.''

विपक्ष से चुनाव लड़कर जीतने के बाद भी नेता जी ने हमारी मदद की थी
सांसद अफजाल अंसारी ने कहा, ''मैं दूसरे पार्टी का विधायक हुआ करता था और 1991 में मेरे ऊपर विपत्ति आई थी. 1992 में मुलायम सिंह यादव, गाजीपुर में एक विशाल रैली करने आए थे. इस दौरान उन्होंने रैली में अफजाल अंसारी के मदद की बात कही थी. उस मामले में जांच कमेटी के द्वारा जांच किया गया. जांच रिपोर्ट के आधार पर राज्यपाल ने आदेश दिया. इस आदेश के बाद गाजीपुर के कई अधिकारियों पर डकैती का मुकदमा दर्ज हुआ. हालांकि, 1993 के चुनाव में मुलायम सिंह यादव के विपक्षी पार्टी से चुनाव लड़कर चुनाव जीता था. ऐसे थे नेताजी मुलायम सिंह यादव जो पक्ष व विपक्ष हर किसी का मदद करने के लिए तत्पर रहा करते थे.''

Trending news