यूपी के इस शहर में 'अनोखा मॉल', जरूरतमंद लोग फ्री में कर सकेंगे शॉपिंग, आपभी फौरन पहुंच उठाएं लाभ
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1539914

यूपी के इस शहर में 'अनोखा मॉल', जरूरतमंद लोग फ्री में कर सकेंगे शॉपिंग, आपभी फौरन पहुंच उठाएं लाभ

Anokha Mall Lucknow: 3 महीनों के लिए खुल रहता है यह मॉल. लोगों को नापने के लिए भी नहीं है रोक-टोक. आपभी पहुंच सकते हैं. 

यूपी के इस शहर में 'अनोखा मॉल', जरूरतमंद लोग फ्री में कर सकेंगे शॉपिंग, आपभी फौरन पहुंच उठाएं लाभ

Anokha Mall Lucknow: उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक ऐसा मॉल है, जहां गरीबों को मुफ्त में कपड़े मिलते हैं. इतना ही नहीं इस मॉल में उन्‍हें जरूरत की चीजें भी मिलती हैं. यही वजह है कि जरूरतमंद लोग यहां बिना किसी झिझक के आ-जा सकते हैं. 

3 महीने जमकर करें खरीदारी 
बताया गया कि लखनऊ के रहीमनगर इलाके में स्थित यह 'अनोखा मॉल' साल में सिर्फ 3 महीने (दिसंबर, जनवरी और फरवरी) में ही चलता है. यहां लोगों द्वारा दान में दिए गए कपड़ों रिक्‍शा चालकों, मजदूरों, झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों और अन्‍य वंचित वर्ग के लोगों को सर्दियों के मौसम में दिया जाता है. 

5 वर्षों से चला आ रहा यह सिलसिला 
मॉल का संचालन करने वाले डॉ. अहमद रजा खान ने बताया कि यह सिलसिला पिछले 5 वर्षों से चल रहा है. अन्य स्थानों और अवसरों पर, जहां जरूरतमंदों को ऊनी कपड़े वितरित किए जाते हैं और जहां प्राप्तकर्ता आमतौर पर उन्हें स्वीकार करने में संकोच करते हैं उसके विपरीत, अनोखा मॉल में ऊनी कपड़े लेने की चाह रखने वाला व्यक्ति ऐसे प्रवेश कर सकता है, जैसे वह किसी शॉपिंग मॉल में खरीदारी करने जा रहा हो और अपनी पसंद के कपड़ों, जूतों आदि को नापकर ले सकता है. 

सबका रहता है रिकॉर्ड 
डॉ. अहमद रजा खान ने बताया कि अनोखा मॉल में दानदाताओं के साथ-साथ कपड़े, जूते आदि लेने वालों का भी उचित रिकॉर्ड रखा जाता है. ऐसा इसलिए किया जाता है, ताकि कोई भी जरूरतमंद लोगों की मदद करने वाले इस मॉल का अनुचित लाभ न उठा सके. 

Trending news