Atiq Ashraf Murder Live: कोर्ट में पेश किए जाएंगे अतीक के हत्यारे, रिमांड मजिस्ट्रेट के सामने होंगे पेश
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1654400

Atiq Ashraf Murder Live: कोर्ट में पेश किए जाएंगे अतीक के हत्यारे, रिमांड मजिस्ट्रेट के सामने होंगे पेश

Atiq Ahmed shot dead Live Update: उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिए गए माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात काल्विन अस्पताल के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई. अतीक की कनपटी पर सटाकर एक गोली मारी गई. अज्ञात वाहनों से आए हमलावरों ने सनसनीखेज हत्याकांड को अंजाम देने के बाद सरेंडर कर दिया.  घटना के बाद पूरे यूपी में हाई अलर्ट है. 

 

Atiq Ashraf Murder Live: कोर्ट में पेश किए जाएंगे अतीक के हत्यारे, रिमांड मजिस्ट्रेट के सामने होंगे पेश
LIVE Blog

Atiq Ahmed shot dead Live Update: दोनों को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए काल्विन अस्पताल परीक्षण के लिए ले जाया जा रहा था.  अतीक की कनपटी पर सटाकर एक गोली मारी गई.पूरे प्रदेश में धारा 144 लगा दी गई है.  पुलिस को हाई अलर्ट पर रहने को कहा गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को फील्ड में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि प्रदेश में शांति व्यवस्था बनी रहनी चाहिए.

16 April 2023
20:05 PM

Atiq Ashraf Murder Live: अतीक और अशरफ को सुपुर्दे खाक किया गया 

अतीक अहमद और अशरफ को कसारी-मसारी कब्रिस्‍तान में सुपुर्दे खाक कर दिया गया. 

19:04 PM

Atiq Ashraf Murder Live: कब्रिस्‍तान पहुंचे अशरफ के बेटा और बेटी 

कसारी-मसारी कब्रिस्‍तान पर अशरफ का बेटा और बेटी पहुंच गए हैं. साथ ही अतीक की बहन और भांजी भी मौजूद हैं.  

18:33 PM

Atiq Ashraf Murder Live: अतीक और अशरफ का शव कब्रिस्‍तान पहुंचा 

अतीक अहमद और अशरफ का शव कसारी-मसारी कब्रिस्‍तान पहुंच गया है. थोड़ी देर में दोनों को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा. 

18:30 PM

Atiq Ashraf Murder Live: तीनों आरोपितों को नैनी जेल में रखा जाएगा

अतीक अहमद और अशरफ की हत्‍या करने वाले तीनों आरोपितों को नैनी जेल में ही रखा जाएगा.

18:09 PM

Atiq Ahmed shot dead Live Update: प्रयागराज-तीनों आरोपियों को जेल की HIGH SECURITY बैरक में रखा जाएगा
प्रयागराज अतीक और अशरफ हत्याकांड के मामले में कोर्ट ने तीनों आरोपियों को जेल की HIGH SECURITY बैरक में रखने को कहा

 

17:51 PM

tiq Ahmed shot dead Live Update: प्रयागराज अतीक और अशरफ हत्याकांड का मामला, तीनों शूटरों को पुलिस कोर्ट में करेगी पेश
सूत्रों के अनुसार किसी भी वक्त कोर्ट में पेश किए जाएंगे तीनों शूटर. कोर्ट से मांगी जाएगी कस्टडी रिमांड. मुख्य शूटर लवलेश अस्पताल में है भर्ती

17:15 PM

Atiq Ahmed shot dead Live Update: प्रयागराज-अतीक और अशरफ का पोस्टमार्टम पूरा हुआ. 
प्रयागराज में देर रात डॉक्टरी के लिए जाते वक्त हुई कुख्यात अपराधी अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या के बाद उनका पोस्टमार्टम पूरा हो चुका है. चल रही है कागजी कार्यवाही 

17:02 PM

Atiq Ahmed shot dead Live Update: कोर्ट में पेशी के दौरान ही अतीक को खत्म करने का था प्लान
 एक स्थानीय नेता ने शूटरों के लिए होटल बूक करने में की थी मदद. 12 अप्रैल दोपहर में ही प्रयागराज पहुंच गए थे शूटर. कोर्ट में अतीक की पेशी के दौरान ही थी हत्या की योजना .लेकिन असद के एनकाउंटर की वजह से कोर्ट में पेशी वाले दिन शूटरों ने बदला प्लान - सूत्र

16:44 PM

Atiq Ahmed shot dead Live Update: नैनी जेल में बंद अतीक के बेटे अली की तबीयत बिगड़ी
 शनिवार देर रात माफिया अतीक और अरशफ की हत्या के बाद से ही बताया गया कि अतीक के बेटे अली की तबीयत ठीक नहीं है. अभी मिली जानकारी के अनुसार नैनी जेल में बंद अली की तबीयत बिगड़ी. जेल हॉस्पिटल पहूंची मेडिकल टीम. बैरक के अंदर चल रहा इलाज़

16:39 PM

Atiq Ahmed shot dead Live Update: अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड के तीनों आरोपियों को कार्ट में नहीं किया जाएगा पेश
पुलिस तीनो आरोपियों को नैनी सेंट्रल जेल में ही रिमांड मजिस्ट्रटेट को बुलाकर पेश कर सकती है. पुलिस सुरक्षा के अनुसार- सुरक्षा कारणों की वजह से आरोपियों को कोर्ट में नहीं किया जा सकता पेश

16:20 PM

Atiq Ahmed shot dead Live Update: अतीक -अशरफ हत्याकांड की जांच के लिए 3 सदस्यीय आयोग गठित, दो महिने में शासन को सौंपी जाएगी जांच की रिपोर्ट
गृह विभाग द्वारा कमीशन ऑफ इन्क्वायरी एक्ट 1952 के तहत 15 अप्रैल को जनपद प्रयागराज के संपूर्ण घटनाक्रम की विस्तृत जाँच हेतु न्यायिक आयोग गठित किया गया. इस हेतु गृह विभाग द्वारा औपचारिक आदेश निर्गत किए गए. तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग दो माह के भीतर पूरे प्रकरण की जाँच कर रिपोर्ट शासन को सौंपेगा. तीन सदस्यीय आयोग मा॰ अरविंद कुमार त्रिपाठी द्वितीय सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति , उच्च न्यायालय इलाहाबाद, के नेतृत्व में कार्य करेगा. श्री सुबेश कुमार सिंह ,आईपीएस सेवानिवृत्त डीजीपी उत्तर प्रदेश एवं श्री बृजेश कुमार सोनी सेवानिवृत्त जनपद न्यायाधीश उत्तर प्रदेश आयोग के अन्य दो सदस्य होंगे

16:16 PM

Atiq Ahmed shot dead Live Update: 7 बजे तक दफन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी

उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिए गए माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात काल्विन अस्पताल के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई, आज शाम 7 बजे तक दोनों को दफन करने  की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. 

15:45 PM

Atiq Ahmed shot dead Live Update: 4 बजे तीनों आरोपियों को रिमांड मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा.

उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिए गए माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात काल्विन अस्पताल के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई, गोली मारने वाले तीनों आरोपियों को शाम 4 बजे रिमांड मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा.

15:38 PM

Atiq Ahmed shot dead Live Update: रायबरेली पुलिस ने की आम लोगों से अपील

प्रयागराज में माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद रायबरेली पुलिस ने आम लोगों के लिए अपील जारी की है.  पुलिस ने आम लोगों से कहा है कि वह अफवाहों पर विश्वास न करें. सुरक्षा व्यवस्था से जुड़ी हर गतिविधि पर पुलिस की पैनी निगाह है और अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित किया जाएगा. एडिशनल एसपी नवीन सिंह ने कहा कि शासन के निर्देश पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस सजग है और समय समय पर एडवाइजरी जारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि आम लोग अफवाहों पर ध्यान न देकर पुलिस की तरफ से जारी निर्देशों का ही पालन करें. इससे पहले पुलिस के मीडिया विभाग ने भी एक मैसेज जारी करते हुए कहा है कि सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी निगाह है ऐसे में कोई भी अनर्गल पोस्ट करने वाले पर सख्त कार्रवाई होगी. उधर पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में लगातार ज़िले भर में गश्त जारी है.

15:07 PM

Atiq Ahmed shot dead Live Update: अतीक और अशरफ के हत्याकांड के बाद बुलंदशहर पुलिस अलर्ट

बुलंदशहर: अतीक और अशरफ के हत्याकांड के बाद बुलंदशहर पुलिस अलर्ट. बुलंदशहर पुलिस संवेदनशील इलाकों में कर रही फ्लैग मार्च. अफवाह फैलाने वालों पर लिया जाएगा एक्शन. सोशल मीडिया पर भी पुलिस प्रशासन की पैनी नजर है. रात से ही SSP बुलंदशहर ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में किया गश्त. जनता के बीच शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस कर रही फ्लैग मार्च. भारी पुलिसबल के साथ DM, SSP, SP देहात, CO और SDM ने खुर्जा में किया फ्लैग मार्च.

14:57 PM

Atiq Ahmed shot dead Live Update: अतीक अहमद हत्याकांड के बाद हरिद्वार पुलिस अलर्ट मोड पर
माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद अलर्ट हुआ हरिद्वार पुलिस प्रशासन, हरिद्वार जनपद और उत्तर प्रदेश की सीमाओं पर चलाया जा रहा सघन चेकिंग अभियान, एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर बॉर्डर पर बरती जा रही है खास सतर्कता, लक्सर के खानपुर बॉर्डर पर मौजूद पुलिसकर्मी गहनता से कर रहे वाहनों की चेकिंग. 

 

13:52 PM

Atiq Ahmed shot dead Live Update: बलिया में चप्पे-चप्पे पर कड़ी पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
बलिया में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात है। बलिया के एसपी राज करन नय्यर ने बताया कि विभिन्न थाना क्षेत्रों में जनता में सुरक्षा की भावना बनाये रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स फुट पेट्रोलिंग के साथ ही वाहनों से भी पेट्रोलिंग कर रही है। वही संवेदनशील स्थानों पर पुलिस पिकेट बना कर निगरानी रखी जा रही है ।साथ ही पुलिस के अधिकारी भी लगातार पेट्रोलिंग कर रहे है।

13:22 PM

Atiq Ahmed shot dead Live Update: उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई
अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड के बाद प्रदेश भर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है और सभी संवेदनशील इलाकों की निगरानी और चौकसी बढ़ाने के निर्देश भी प्रदेश सरकार द्वारा जारी कर दिए गए हैं. दिल्ली से सटे गाजियाबाद बॉर्डर से लाखों की निगरानी विकास विभाग पुलिस द्वारा बढ़ा दी गई है तस्वीरों के माध्यम से आप देख सकते हैं किस तरीके से बॉर्डर से सटे इलाके कौशांबी क्षेत्र में बस अड्डे के पास पुलिस चेकिंग अभियान चला रही है और दिल्ली आने जाने वालों वाहनों की चेकिंग कर रही है चैटिंग करने के उपरांत ही उनको आगे बढ़ने दिया जा रहा है यहां तक कि यात्रियों के बैग चेक किए जा रहे हैं सुरक्षा की दृष्टि से प्रदेश सरकार द्वारा जो अलर्ट जारी किया गया है उसके अनुसार यहां गाजियाबाद में सुरक्षा बड़ी हुई दिखाई दे रही है. 

 

12:59 PM

Atiq Ahmed shot dead Live Update: अतीक अरशद की हत्या के बाद सहारनपुर पुलिस हुई अलर्ट किया फ्लैग मार्च
अतीक अशरफ हत्याकांड के बाद वेस्ट यूपी के सहारनपुर में भी पुलिस हुई अलर्ट, सहारनपुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में एसपी सिटी- सीओ सड़को पर निकले, भारी पुलिस बल के साथ निकाला फ्लैग मार्च,सभी अलग अलग थाना क्षेत्रों में थानाध्यक्ष को भी फुट पेट्रोलिंग करने के निर्देश, इंटेलिजेंस और एलआईयू की टीम बारीकी से सभी गतिविधियों पर रख रही पैनी नज़र. सोशल मीडिया पर नेताओ की बयानबाज़ी व पोस्ट पर भी रखी जा रही नज़र,जनपद में धारा 144 की गई लागू, भ्रामक खबर व अफ़वाहों फैलाने वालों पर होगा सख्त एक्शन, सहारनपुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च कर जनता को कराया जा रहा है सुरक्षा का अहसास वही अराजक और अपराधिक तत्वों के लिए चेतावनी।

12:51 PM

Atiq Ahmed shot dead Live Update: सीएम आवास पर अधिकारियों को लेकर बैठक खत्म
प्रयागराज घटना को लेकर सीएम आवास पर चल रही बैठक खत्म हो गई है.

 

12:47 PM

Atiq Ahmed shot dead Live Update:  5 आईपीएस अधिकारियों को भेजा गया
प्रयागराज में अतीक-अशरफ हत्याकांड के बाद के हालात को पूरी तरह से संभालने के लिए यूपी के गृह विभाग की ओर से उन 5 आईपीएस अधिकारियों को मौके पर जाकर हालात संभालने के निर्देश दिए गए हैं, जो पहले प्रयागराज में तैनात रह चुके हैं और वहां मिश्रित आबादी वाले इलाकों से बखूबी परिचित हैं. अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल भी बैठक में शामिल होने के लिए सीएम आवास पहुंचे.

 

12:37 PM

Atiq Ahmed shot dead Live Update: रामगोपाल यादव ने बताया फर्जी एनकाउंटर
रामगोपाल यादव ने कहा कि मैंने पहले भी कहा था कि अतीक अहमद के एक बेटे की हत्या हो सकती थी और एनकाउंटर हो गया. रामगोपाल ने कहा कि कोई एनकाउंटर नहीं था, ये फर्जी एनकाउंटर था. अतीक अहमद ने भी कहा था कि पुलिस अभिरक्षा में उनकी हत्या हो सकती है. उनको सुरक्षा दी जाए और हो गई हत्या. यह जानबूझकर की गई हत्या है. लोकतंत्र के इतिहास में इस तरह का मर्डर पहले कभी नहीं हुआ. यह सुनियोजित हत्या है और जब इसमें एजेंसी निष्पक्ष जांच करेगी जो 7 पुलिसकर्मी हैं वह भी 120b के मुलजिम होंगे. यह बहुत गंभीर मामला है इसकी कभी कल्पना नहीं की जा सकती. सत्ता में पहुंचने के लिए किसी एक धर्म को चुन-चुन कर मारने लगोगे तो दूसरे धर्म के लोग प्रसन्न हो जाएंगे. इमानदारी से सोचने वाले लोग इसको गलत ही मानेंगे और इसका परिणाम इनको भुगतना पड़ेगा. क्या 10 बजे रात को किसी को मेडिकल के लिए ले जाया जाता है. यह हत्या की पहले से ही प्लानिंग थी जो अपराधियों ने अतीक पर गोली चलाई? क्या उन पर पुलिस ने गोली चलाई, पुलिस को उन पर भी गोली चलानी चाहिए थी. अतीक की योजनाबद्ध तरीके से हत्या की गई.

12:16 PM

Atiq Ahmed shot dead Live Update: शामली . प्रयागराज कांड के बाद शामली जनपद में धारा 144 के साथ-साथ पुलिस हर चौक चौराहे पर तैनात
प्रदेश के प्रयागराज में देर रात डॉक्टरी के लिए ले जाते वक्त हुई कुख्यात अपराधी अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या के बाद अब जहां प्रदेश में मुख्यमंत्री के आदेश के बाद हाई अलर्ट जारी किया हुआ है.  वहीं शामली जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्र में थाना अध्यक्ष और सीओ के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है. सुरक्षा हेतु चौकसी बरतते हुए ड्रोन कैमरा की भी नजर से स्थानीय लोगों की छतों पर भी निगरानी रखी जा रही है. जनपद में पुलिस अधीक्षक अभिषेक के द्वारा सभी थानाध्यक्ष को हिदायत देकर चोकशी के चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है.

 

12:15 PM

Atiq Ahmed Shot Dead Live: प्रयागराज की घटना को लेकर श्रावस्ती पुलिस अलर्ट
प्रयागराज की घटना को लेकर यूपी के श्रावस्ती जिले में भी पुलिस एलर्ट मूड में नजर आई। एसपी प्राची सिंह ने भारी पुलिस फोर्स के साथ भिनगा नगर में फ्लैग मार्च किया। इसके साथ ही एसपी सहित पुलिस फोर्स ने जिले के अन्य इलाकों में भी रुट मार्च किया। और लोगों को सुरक्षा का एहसास दिलाया।

12:05 PM
Atiq Ahmed Shot Dead Live Updates: देहरादून अतीक अहमद उसके भाई अशरफ की हत्या को लेकर कांग्रेस पार्टी ने उठाए सवाल
 कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा का बयान पहले अतीक अहमद के बेटे का हुआ था इनकाउंटर. अब अतीक अहमद की पुलिस कस्टडी में हुई है हत्या. उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पर सवाल उठना लाजिमी है.कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस पार्टी ने उठाया सवाल
11:44 AM

Atiq Ahmed Shot Dead Live Updates: पोस्टमार्टम हाउस में सुरक्षा बढ़ाई गई
अतीक और अशरफ का पोस्टमार्टम चार डॉक्टर करेंगे. जिसको देखते हुए पोस्टमार्टम हाउस में सुरक्षा बढ़ाई गई

11:43 AM

Atiq Ahmad and Ashraf Murder: बदायूं में हाई अलर्ट,सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
अतीक और अशरफ हत्याकांड के बाद जिले में अलर्ट घोषित है और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. रेलवे स्टेशन रोडवेज स्टैंड, मेन बाजार के अलावा मिश्रित आबादी वाले इलाकों में पुलिस फोर्स लगाया गया है साथ ही कई जगह पर पीएसी बल भी लगाया गया है. इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी पुलिस नजर रख रही है ताकि कोई माहोल को खराब न कर सके.

 

11:30 AM

Atiq Ahmad and Ashraf Murder: प्रयागराज हत्याकांड के बाद कुशीनगर में अलर्ट
पुलिस संवेदनशील इलाकों में कर रही फ्लैग मार्च
रात से ही पुलिस ने कुशीनगर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कर रही गश्त
शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस कर रही फ्लैग मार्च
ADM और ASP ने पडरौना में किया फ्लैगमार्च
भारी पुलिसबल के साथ फ्लैगमार्च

 

11:27 AM

Atiq Ahmad and Ashraf Murder:अरुण मौर्या

अरुण मौर्या कासगंज के सोरों जिले का रहने वाला है. उसका गांव का नाम बघेला पुख्ता है. अरुण के माता पिता की मौत हो चुकी है. अरुण मौर्य के चाचा-चाची लक्ष्मी से पुलिस ने पूछताछ की है. आधा कच्चा-पक्का मकान बना हुआ है. 

11:23 AM

Atiq Ahmad and Ashraf Murder:सनी सिंह हिस्ट्रीशीटर
सनी सिंह भी हिस्ट्रीशीटर है. सनी सिंह पुत्र जगत सिंह का हमीरपुर के कुरारा थाने क्षेत्र में आपराधिक रिकॉर्ड मिला है.पिछले 10 सालों से अपराध की दुनिया मे सक्रिय है. उस पर 17 मुकदमे दर्ज हैं. बताया जा रहा है कि सनी कुख्यात बदमाश सुंदर सिंह भाटी के संपर्क में था. सनी सिंह के माता -पिता की मौत के बाद अपराधी बना. वह कुरारा थाना क्षेत्र के राम लीला मैदान के पास रहता था. आरोपी हत्या का प्रयास, लूट जैसे संगीन अपराधो में लिप्त था. वह कई सालों से अपने घर नही आया है.

 

11:19 AM

Atiq Ahmad and Ashraf Murder: लवलेश तिवारी
लवलेश तिवारी बांदा में बजरंगदल से जुड़ा है. लड़की को थप्पड़ मारने के मामले में  जेल भी गया था. सूत्रों के मुताबिक डॉन बनने के फेर में वारदात को अंजाम दिया था. लवलेश के पिता यज्ञ तिवारी ने बताया कि लवलेश नशेड़ी है और हमेशा नशे में ही रहता है. उन्होंने बताया कि लवलेश ने इंटर पास करने के बाद बीए में दाखिला लिया था. वह कभी-कभी ही बांदा आता है. उसका हमसे कोई मतलब नहीं है. लेकिन वह फेल हो गया. उसके बाद उसने पढ़ाई छोड़ दी और छोटे मोटे अपराध करने लगा. उन्होंने बताया कि आज सुबह उन्होंने टीवी देखा तो पता चला कि उसने कुख्यात माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या कर दी है. पिता ने बताया कि वह कहां जाता है और क्या करता है, इसकी जानकारी उनके घर में किसी को नहीं है.

 

11:17 AM
Atiq Ahmad and Ashraf Murder: DGP मुख्यालय की तरफ से भेजे जा रहे 5 अफसर
प्रयागराज भेजे जा रहे हैं 5 IPS अफसर,DGP मुख्यालय की तरफ से भेजे जा रहे 5 अफसर कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालेंगे IPS अफसर.
 
10:55 AM
Atiq Ahmad and Ashraf Murder: दोपहर 3 बजे डीजीपी आरके विश्वकर्मा करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
 
दोपहर 3 बजे डीजीपी आरके विश्वकर्मा करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस. बमबाज गुड्डू मुस्लिम गिरफ्तार हो गया है.
10:23 AM

Atiq Ahmed Shot Dead Live Updates: लापरवाह बनी बागपत पुलिस, यूपी में अलर्ट के बावजूद नहीं की जा रही वाहनों की चेकिंग
अतीक ओर उसके भाई की हत्या के बाद यूपी में अलर्ट है ओर सभी जनपदो में सुरक्षा व्यवस्था चाक चोबंद रखने के आदेश दिए गए है लेकिन वहीं बागपत जिले में सुरक्षा व्यवस्था राम भरोसे है ओर जनपद की सीमाओ की चोकियो पर सुरक्षा व्यवस्था बिलकुल भी नहीं ओर यूपी हरियाणा सीमा चेक पोस्ट के बाद जी मीडिया की टीम ने गाजियाबाद दिल्ली बॉर्डर सीमा पर डुंडाहेड़ा चेक पोस्ट का जायजा लिया तो दिल्ली सहारनपुर हाइवे पर बना चेक पोस्ट एक होम गार्ड के हवाले था ओर चौकी का स्टॉफ मुस्तैद नज़र नहीं आए

10:12 AM
Atiq Ahmed shot dead Live Update:  बरेली- पूर्व राज्यसभा सांसद का बड़ा बयान
अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व राज्यसभा सांसद का बड़ा बयान, राष्ट्रीय सचिव वीरपाल सिंह यादव ने बताया प्रदेश में चल रहा है जंगलराज ,अतीक और अशरफ को जान का खतरा होने के बावजूद बार-बार जेल से बाहर लाना एक सोची समझी साजिश, हाई कोर्ट के जज के माध्यम से की इस पूरे मामले की जांच, पुलिस और प्रशासन की नाकामी है अतीक अशरफ हत्याकांड, न्यायिक जांच की की मांग
10:09 AM
Atiq Ahmed shot dead Live Update:  एसटीएफ गुड्डू मुस्लिम की फाइनल लोकेशन ट्रेस
प्रयागराज उमेश पाल हत्याकांड के बमबाज गुड्डू मुस्लिम के बिल्कुल नजदीक है एसटीएफ गुड्डू मुस्लिम की फाइनल लोकेशन ट्रेस
09:53 AM

Atiq Ahmed shot dead Live Update: कन्नौज :- माफिया ब्रदर्स की हत्या पर बोले सांसद
माफिया ब्रदर्स की हत्या से हड़कंप, सांसद सुब्रत पाठक का बयान आया सामने, ''अतीक और अशरफ की हत्या निराशा जनक''- सुब्रत पाठक, हत्या के बाद यूपी में अलर्ट जारी।

09:50 AM

Atiq Ahmed shot dead Live Update: बांदा में है आरोपी लवलेश का घर 
लवलेश शहर कोतवाली के क्योतरा इलाके का रहने वाला है.पिता बोले-हमसे कोई मतलब नही, घर कभी कभी आता जाता था. 5 से 6 दिन पहले बांदा आया था.पूर्व में एक मामले में जेल गया था.

 

09:48 AM

Atiq Ahmed shot dead Live Update: पूछताछ के दौरान अतीक ने पुलिस से भी पूछ लिए सवाल  

09:42 AM

Atiq Ahmed shot dead Live Update: कालीदास मार्ग पर कई मंत्रियों के आवास 

यूपी के दोनों डिप्टी सीएम के आवास पर सुरक्षा बढ़ाई गई है. किसी भी मंत्री के आवास पर जाने पर रोक लगाई गई है. 

09:39 AM

Atiq Ahmed shot dead Live Update: अतीक-अशरफ की हत्या पर मायावती का ट्वीट
यूपी की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल-मायावती
जघन्य हत्याकाण्ड गंभीर प्रश्नचिन्ह - मायावती
सरकार की कार्यप्रणाली पर गंभीर प्रश्नचिन्ह-माया
घटना का सुप्रीम कोर्ट से स्वत: संज्ञान ले-मायावती
सुप्रीम कोर्ट संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करे तो बेहतर
यूपी का 'एनकाउंटर प्रदेश' बन जाना कितना उचित?-माया
उत्तर प्रदेश 'एनकाउंटर प्रदेश' बन गया- मायावती

09:21 AM

Atiq Ahmed shot dead Live Update: हाई अलर्ट के बाद मऊ में जगह जगह फोर्स तैनात

प्रयागराज में अतीक और अशरफ की हत्या के बाद उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी करते हुए सभी जिलों में धारा 144 लागू कर दिया गया है। इसी क्रम में एसपी अविनाश पांडे के निर्देशन में सीओ सिटी भारी पुलिस फोर्स के साथ पैदल गश्त कर रहे हैं।एसपी ने सीओ के साथ अति संवेदनशील क्षेत्रों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं। शहर के विभिन्न तिराहे और चौराहों पर पुलिस पोस्ट की तैनाती कर दी गई है.

09:04 AM

Atiq Ahmed Shot Dead Live Updates: पुलिस कस्टडी में अतीक और अशरफ की हत्या के बाद मुरादाबाद पुलिस हाई अलर्ट
प्रयागराज में पुलिस कस्टडी में अतीक और अशरफ की हत्या के बाद पूरे प्रदेश में धारा 144 के साथ हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है, मुरादाबाद पुलिस भी देर रात हाई अलर्ट पर रही और जगह जगह शहर में गश्त करती नाराज आई। अतीक और अशरफ की हत्या के बाद कानून व्यवस्था प्रदेश में न बिगड़े इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है,इसके चलते मुरादाबाद पुलिस लगातार अपने अपने थाने क्षेत्र में गश्त कर रही है उसके साथ एसपी सिटी ,सीओ संवेदनशील जगहों पर लगातार सड़कों पर उतरकर पैदल गश्त कर रहे है, चप्पे-चप्पे पर पुलिस अपनी नजर बनाए रखें है।

 

08:53 AM
Atiq Ahmed shot dead Live Update: तीन नामजद ओर दो अज्ञात के खिलाफ  एफआईआर
सूत्रों के मुताबिक अतीक और अशरफ को गोली मारने में जो एफआईआर दर्ज किया गया तीन नामजद ओर दो अज्ञात के खिलाफ दर्ज हुआ है.  एफआईआर नंबर 37/2023.
08:49 AM

Atiq Ahmed shot dead Live Update: उमेश पाल के घर के आसपास की सुरक्षा बढ़ाई
उमेश पाल के घर के आसपास की सुरक्षा बढ़ाई गई, इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. अतीक अहमद, उमेश पाल हत्याकांड मामले में आरोपी था.

 

08:42 AM

Atiq Ahmad and Ashraf Murder: हमलावरों ने कल भी किया था हॉस्पिटल का दौरा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तीनों आरोपियों को कैंट थाना क्षेत्र के क्राइम ब्रांच रूम में रखा गया है. सूत्रों के मुताबिक, बदमाशों ने पुलिस के आने -जाने के बारे में पूरी जानकारी इक्ट्ठा की. हमलावरों ने कल भी अस्पताल का दौरा किया था. तीनों मीडिया वाले बनकर आए थे. पुलिस इसके मद्देनजरसीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. सूत्रों के मुताबिक प्रयागराज के कमिश्नर रमित शर्मा ने हत्यारों से मुलाकात कर पूछताछ की है.

 

08:42 AM

Atiq Ahmad and Ashraf Murder: तीन दिन से रेकी कर रहे थे हमलावर-सूत्र
सूत्रों के मुताबिक अतीक और अशरफ को मारने के लिए ये तीनों हमलावर पिछले तीन दिनों से रेकी कर रहे थे.पकड़े गए तीनों आरोपियों की कल की लोकेशन भी प्रयागराज  बताई जा रही है. ये तीनों हमलावर प्रयागराज जनपद के नहीं हैं.खबरों के मुताबिक ये  पिछले कई दिनों से हत्यारे प्रयागराज में डेरा डाले हुए थे.

08:40 AM

तीनों हमलावरों से पुलिस की पूछताछ जारी
अतीक अशरफ की हत्या करने वाले लवलेश तिवारी बांदा का रहने वाला है जबकि अरुण मौर्य हमीरपुर का निवासी है. तीसरा आरोपी सनी कासगंज जनपद का रहने वाला है. तीनों हमलावरों से पुलिस पूछताछ कर रही है. सूत्रों के मुताबिक पेशेवर शूटरों से हत्या कराई गई है. हत्याकांड में पंजाब से कनेक्शन की खबर सामने आ रही है. 

 

08:36 AM

Atiq Ahmad and Ashraf Murder: अपना नाम करना चाहते थे-सूत्र
पुलिस के बड़े सूत्रों का ये कहना है कि तीनों आरोपी भी अपना नाम प्रसिद्ध करना चाहते थे.

08:32 AM

Atiq Ahmad and Ashraf Murder: बांदा-आरोपी लवलेश के पिता
आरोपी के पिता ने कहा कि हमारा लवलेश से कोई लेना देना नहीं है.वह कभी -कभी घर आता था

08:19 AM

Atiq Ahmad and Ashraf Murder: 17 पुलिसकर्मी सस्पेंड
6 एसआई, 2 इंस्पेक्टर सस्पेंड

 

08:17 AM

Atiq Ahmad and Ashraf Murder: लखनऊ -सीएम आवास के बाहर सुरक्षा चौकस
सुबह 9 बजे सीएम की रोजाना होने वाली बैठक में अधिकारी अपडेट दे सकते हैं . देर रात सीएम ने बुलाई थी मीटिंग. घटना के बाद सीएम ने अधिकारियों से कानून व्यवस्था बनाये रखने के दिये हैं निर्देश. सीएम ने घटना की जांच के लिए निर्देश -न्यायिक आयोग के गठन के निर्देश सीएम ने दिए हैं

08:10 AM
रेलवे स्टेशन के पास की होटलों में रुके थे हत्यारे
तीन दिन अलग-अलग होटलों में रुकने की जानकारी  मिल रही है. पुलिस रेलवे स्टेशन के आसपास के होटलों में सर्च ऑपरेशन चला रही है. दो होटल से पुलिस को शूटरों के ठहरने के पुख्ता सबूत मिले हैं. पुलिस होटल्स के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी है.
08:00 AM

Atiq Ahmad and Ashraf Murder:तीनों अभी पुलिस की गिरफ्त 

अतीक अहमद और अशरफ के हत्यारों के नाम लवलेश तिवारी, सनी और अरुण मौर्य बताए जा रहे हैं...ये तीनों प्रयागराज के रहने वाले नहीं हैं...फिलहाल ये तीनों अभी पुलिस की गिरफ्त में हैं और इनसे पूछताछ जारी है...तीनों से रात भर पूछताछ की गई

 

07:57 AM

Atiq Ahmad and Ashraf Murder: ये तीनों अभी पुलिस की गिरफ्त में हैं और इनसे पूछताछ जारी
गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई गैंगस्टर अशरफ अहमद की शनिवार रात को करीब साढ़े 10 बजे के आसपास हत्या कर दी गई. अतीक-अशरफ मर्डर केस में तीन हमलावर के बारे में जानकारी सामने आई है. तीनों के नाम-लवलेश तिवारी, अरुण मौर्य और सनी है. फिलहाल ये तीनों अभी पुलिस की गिरफ्त में हैं और इनसे पूछताछ जारी है. 

 

07:49 AM

Atiq Ahmed Shot Dead Live Updates:अफवाह फैलाने वाले और भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर सख्त कार्रवाई का आदेश
उत्तर प्रदेश पुलिस के डीजीपी का सख्त आदेश दिया गया है. अफवाह फैलाने वाले और भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर सख्त कार्रवाई का आदेश दिया गया है. पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर उन्हें तत्काल ड्यूटी पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं.

 

07:44 AM

Atiq Ahmed Shot Dead Live Updates: एटा में भी हाई एलर्ट
गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई गैंगस्टर अशरफ अहमद की हत्या के बाद एटा में भी हाई एलर्ट है. एटा के एसएसपी उदय शंकर सिंह भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ एटा की सड़कों पर निकले, एटा पुलिस  फ्लैग मार्च कर रही है. एटा पुलिस के अधिकारी धार्मिक स्थलों के आसपास सुरक्षा पुख्ता करने में जुटे हैं. लोगों से शान्ति व्यवस्था बनाये रखने एवं अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गई है.

07:34 AM

Atiq Ahmed Shot Dead Live Updates: हरदोई पुलिस अलर्ट मोड पर
एसएसपी ने सभी थानों की पुलिस फोर्स को अलर्ट रहने के निर्देश  दिए हैं. मिश्रित आबादी वाले इलाकों में गश्त जारी है. देर रात पुलिस अधिकारियों ने सड़क पर उतकरकर गश्त की. मिश्रित आबादी वाले इलाकों में बड़े पैमाने पर पुलिस फोर्स तैनात है.

07:12 AM

Atiq Ahmed Shot Dead Live Updates: कौशांबी-प्रयागराज बॉर्डर सहित मुख्यालय में पुलिस का चेकिंग अभियान
अतीक और अशरफ की हत्या कांड के बाद पूरे यूपी में अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसी क्रम में कौशांबी जिले के मुख्यालय मंझनपुर सहित जिले के बॉर्डर पर भारी पुलिस फोर्स चेकिंग अभियान चलाए हुए है. आने जाने वाली चार पहिया वाहनों को रोककर गाड़ी की चेकिंग की जा रही है. आपको बता दें कि कौशांबी जिला प्रयागराज के बगल में ही स्थित है. इसके साथ ही अतीक और अशरफ के रिश्तेदार और उनके समुदाय के लोग कौशांबी प्रयागराज बॉर्डर इलाके में रहते हैं.  इसको देखते हुए पुलिस हाई अलर्ट पर है.

 

07:08 AM

Atiq Ahmed Shot Dead Live Updates:वाराणसी में हाई अलर्ट, सभी प्रमुख स्थानों पर बढ़ाई गई सुरक्षा
बनारस में आधी रात से सभी जगहों पर सुरक्षा  बढ़ाई गई है. जी-20 देश की बैठक में शामिल होने के लिये विदेशी मेहमान वाराणसी में मौजूद हैं. कैंट रेलवे स्टेशन, काशी विश्वनाथ मंदिर, संकट मोचन मंदिर, दुर्गाकुंड बीएचयू में बढ़ाई गई सुरक्षा.

07:04 AM

Atiq Ahmed Shot Dead Live Updates:महोबा-जिले की सीमाओं को किया गया सील
महोबा में पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है.  एसपी अपर्णा गुप्ता ने भारी पुलिस फोर्स के साथ अन्तराजजीय सीमाओं पर सघन चेकिंग अभियान शुरू किया. एसपी ने जिले के सभी थानों प्रभारियों को सीमाओं पर तैनात रहकर सुरक्षा व्यवस्था के बीच कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं साथ ही पीएसी सुरक्षा बल को अति संवेदनशील इलाकों में तैनात कर दिया गया है. सभी अधिकारी क्षेत्र में भ्रमण कर रहे हैं. जिले में सभी सीमाओं को सील कर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. विभिन्न राज्यों और जनपदों के साथ बॉर्डर लगने के चलते आने जाने वाले लोगों के वाहनों की चेकिंग की जा रही है.  देर रात वाहनों की चेकिंग के बाद सभी अति संवेदनशील इलाकों में अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं.

06:58 AM

Atiq Ahmed Shot Dead Live Updates:सीएम योगी आदित्यनाथ की ओर से पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट जारी किए जाने पर शनिवार रात 12 बजे से पुलिस की गश्त मे अचानक तेजी आ गई . डीएम डा . दिनेश चंद्र व पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने को शहर भ्रमण पर निकले. उन्होने सिविल लाइन पानी टंकी चौराहा, गुरू नानक चौक, चित्रगुप्त चौक, अग्रसेन चौक , छावनी चौराहा , दरगाह , छावनी चौराहा , घंटा घर चौक पुलिस चौकी पहुंच कर कैम्प किया. जिले के सभी थानों के इलाकों में रात की गश्त काफी तेज कर दी है. सभी सर्किलो के सीओ, एसएचओ लगातार इलाके मे भ्रमण कर रहे है.  संदिग्धों की तलाशी ली जा रही है.

 

06:53 AM

Atiq Ahmed Shot Dead Live Updates:प्रयागराज माफिया अतीक और अशरफ हत्याकांड से जुड़ी सबसे बड़ी ख़बर
आरोपी लवलेश तिवारी बांदा का रहने वाला है, अरुण मौर्य हमीरपुर जबकि सनी कासगंज जनपद का रहने वाला है.

06:49 AM

Atiq Ahmed Shot Dead Live Updates:बहराइच-हाई अलर्ट पर प्रशासन
प्रयागराज में शनिवार रात पुलिस सुरक्षा घेरे में माफिया अतीक अहमद व अशरफ की हत्या के बाद पूरे जिले में हाई अलर्ट है. डीएम डा. दिनेश चंद्र व पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने शनिवार देर रात शहर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. जिले के नेपाल सरहद सहित सभी थानों के इलाकों में पुलिस ने अलर्ट मूड में गश्त की. एएसपी सिटी कुंवर ज्ञानन्जय सिंह व एएसपी ग्रामीण पवित्र मोहन त्रिपाठी ने अपनी सर्किलो के विभिन्न इलाको में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.

06:49 AM

Atiq Ahmed Shot Dead Live Updates:बहराइच-हाई अलर्ट पर प्रशासन
प्रयागराज में शनिवार रात पुलिस सुरक्षा घेरे में माफिया अतीक अहमद व अशरफ की हत्या के बाद पूरे जिले में हाई अलर्ट है. डीएम डा. दिनेश चंद्र व पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने शनिवार देर रात शहर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. जिले के नेपाल सरहद सहित सभी थानों के इलाकों में पुलिस ने अलर्ट मूड में गश्त की. एएसपी सिटी कुंवर ज्ञानन्जय सिंह व एएसपी ग्रामीण पवित्र मोहन त्रिपाठी ने अपनी सर्किलो के विभिन्न इलाको में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.

06:46 AM

Atiq Ahmed Shot Dead Live Updates:लखनऊ-पुलिस कमिश्नर ने भी लिया क्षेत्र का जाएगा
प्रयागराज की घटना के बाद लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस अलर्ट मोड पर है. एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने पुराने लखनऊ के हुसैनाबाद में  पैदल गश्त किया. लोगों से संवाद कर भीड़ ना लगाने की  हिदायत दी. इसके साथ ही साथ पैनिक ना होने की अपील की भी है.

06:40 AM

Atiq Ahmed Shot Dead Live Updates: पुलिस की छुट्टियां तत्काल रद्द कर दी गई हैं
पूरे यूपी में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. पुलिस की छुट्टियां तत्काल रद्द कर दी गई हैं.

06:35 AM

Atiq Ahmed Shot Dead Live Updates: 14 भाग में डिवाइड
प्रयागराज की सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए 14 भाग में डिवाइड किया गया अलग-अलग इलाके में अलग-अलग अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है. शहर के इलाकों में पुलिस कमिश्नर रमेश शर्मा ने कमान संभाली. तो देहात की लाखों में आईजी जोन चंद्रप्रकाश के हाथ में कमान है.

 

06:33 AM

Atiq Ahmed Shot Dead Live Updates: अतीक और अशरफ का शव पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा
पोस्टमार्टम हाउस पर 4 डॉक्टरों का पैनल पोस्टमार्टम करेंगे

06:31 AM

Atiq Ahmed Shot Dead Live Updates: CM योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को फील्ड में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि प्रदेश में शांति व्यवस्था बनी रहनी चाहिए

06:25 AM

Atiq Ahmed Shot Dead Live Updates: सीएम योगी ने की लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को फील्ड में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि प्रदेश में शांति व्यवस्था बनी रहनी चाहिए. इसमें सभी प्रदेश वासी सहयोग भी कर रहे हैं. आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी ना आए इसका ध्यान रखें. सीएम योगी ने कहा कि कानून के साथ कोई भी खिलवाड़ न करें. सीएम योगी ने जनता से अपील की है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें. अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

06:24 AM

Atiq Ahmed Shot Dead Live Updates:  अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के काल्विन हॉस्पिटल में जांच कराने के दौरान माफिया अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई. दोनों को पांच दिनों की रिमांड पर लाया गया था. दोनों को मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा परीक्षणों के लिए लाया गया था, उसी दौरान अज्ञात लोग आए और दनादन गोलियां चलाकर उन्हें ढेर कर दिया. पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही थी.कुल 15 राउंड फायरिंग की गई. अतीक और अशरफ को सिर में सटाकर गोली मारी गई और दोनों वहां ढेर हो गए. इस घटना का संज्ञान लेते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने जांच के लिए तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग गठित की है.  गत दिनों उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी. इस घटना ने यूपी समेत पूरे देश को हिलाकर रख दिया है.  पूरे प्रदेश में धारा 144 लगा दी गई है.  पुलिस को हाई अलर्ट पर रहने को कहा गया है.

Trending news