Kushinagar: शादी से लौट रहे पूर्व ग्राम प्रधान की धारदार हथियार से निर्मम हत्या, इलाके में फैली सनसनी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1706134

Kushinagar: शादी से लौट रहे पूर्व ग्राम प्रधान की धारदार हथियार से निर्मम हत्या, इलाके में फैली सनसनी

Kushinagar News:  कुशीनगर जिले में शादी समारोह से लौट रहे एक ग्राम प्रधान की अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से काटकर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. 

Kushinagar: शादी से लौट रहे पूर्व ग्राम प्रधान की धारदार हथियार से निर्मम हत्या,  इलाके में फैली सनसनी

प्रमोद कुमार/कुशीनगर: कुशीनगर में एक पूर्व ग्राम प्रधान की निर्ममता से हत्या किये जाने से सनसनी फैला दी है. घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया जब पूर्व ग्राम प्रधान राम हरख एक शादी समारोह से वापस अकेले अपने बाइक से घर लौट रहे थे कि पहले से घात लगाए बैठे अज्ञात हमलावरों ने बाइक सवार पूर्व ग्राम प्रधान को धारधार हथियार से काट कर मौत के घाट उतार दिया. 

बता दें कि रामकोला थाना क्षेत्र के खोटही के पूर्व प्रधान रामहरख यादव बीती देर रात गांव के ही पास एक शादी समारोह से वापस घर लौट रहे थे. गांव से कुछ ही दूरी पर घात लगाए बैठे अज्ञात हमलावरों ने पूर्व ग्राम प्रधान पर हमला कर दिया. हमलावरों को ग्राम प्रधान के अकेले होने और रास्ते की पूरी जानकारी थी. जिस वजह से हत्यारों ने ग्राम प्रधान को जान से ही मारने की नीयत से तलवार से काटकर निर्मम हत्या कर दी.

Deoria Road accident: सड़क हादसे में पांच की मौत, देवरिया से बिहार जा रहा था परिवार

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की जांच में जुट गई. बताया जा रहा है कि पूर्व ग्राम प्रधान रामहरख यादव वर्तमान में भी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि का कार्यभार संभाल रहे थे. जिनकी अज्ञात हमलावरों द्वारा निर्मम हत्या कई सवाल खड़े कर रही है. जानकारी के मुताबिक उक्त घटना को कुशीनगर पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल बेहद गंभीरता से लेते हुए खुद घटना स्थल पर मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का जायजा लिया. 

बलिया: गंगा नदी में नाव पलटने से बड़ा हादसा, दो दर्जन से ज्यादा लोग डूबे, 4 शव बरामद

इस घटना के संबंध में कुशीनगर पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति के शव मिलने की सूचना रामकोला पुलिस को मिली थी. पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया जिसपर धारदार हथियार के निशान थे. मृतक की पहचान रामहरख यादव के रूप में हुई है. उनके परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया. नामजद चार अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है. सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. 

Cobra: जिंदा कोबरा सांप के सिर को कच्चा चबा गया शख्स, देखिये फिर क्या हुआ VIDEO

 

 

 

Trending news