जौनपुर में भाइयों के प्रॉपर्टी विवाद में चला बुलडोजर, सपा नेता के कॉलेज की बाउंड्री को ढहाया
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1292529

जौनपुर में भाइयों के प्रॉपर्टी विवाद में चला बुलडोजर, सपा नेता के कॉलेज की बाउंड्री को ढहाया

Jaunpur News: जौनपुर में कॉलेज के प्रबंधक का आरोप है कि इस जमीन पर न्यायालय से स्टे है, इसके बाद भी दबंगों ने बगैर किसी सूचना के स्कूल की चहरदीवारी को जमींदोज कर दिया. फिलहाल सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर काम को वहीं रोक दिया है.

जौनपुर में भाइयों के प्रॉपर्टी विवाद में चला बुलडोजर, सपा नेता के कॉलेज की बाउंड्री को ढहाया

अजीत सिंह/जौनपुर: जिले में अवैध कब्जे पर प्रशासन की बुलडोजर कार्रवाई हो रही है. वहीं, इसी बीच एक स्कूल पर दबंगों का बुलडोजर चल गया. जिसकी जमीन को लेकर तीन भाईयों के बीच विवाद चल रहा है. शनिवार की शाम दो जेसीबी मशीन ने जहां कॉलेज की बाउंड्री को धराशायी किया. वहीं दीवार के किनारे लगे पेड़ पौधों को भी उखाड़ फेंका. वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर काम को वहीं रोक दिया है. 

कॉलेज के प्रबंधक का आरोप है कि इस जमीन पर न्यायालय से स्टे है, इसके बाद भी दबंगों ने बगैर किसी सूचना के स्कूल की चहरदीवारी को जमींदोज कर दिया. फिलहाल सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर काम को वहीं रोक दिया है. दरअसल, जौनपुर-रायबरेली हाई-वे के किनारे बक्शा थाना क्षेत्र के फतेहगंज बाजार के पास समाजवादी पार्टी के नेता राजनाथ यादव का आर एन डिग्री कॉलेज है. सपा नेता अपने दो भाई राज डिग्री कॉलेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष निशानाथ यादव उर्फ बमबम व अमरनाथ यादव के बीच पुश्तैनी प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा है. 

राजनाथ का आरोप है कि शनिवार की शाम निशानाथ और अमरनाथ अपने दर्जन भर समर्थकों के साथ दो जेसीबी मशीन लगाकर बिना किसी सूचना के हमारे महाविद्यालय की बाउंड्री को ढहा दिया तथा गेट के पास बने गार्ड रूम को भी ध्वस्त कर दिया. अचानक हुई ध्वस्तीकरण की कार्रवाई से गार्ड ने भागकर अपनी जान बचायी. कॉलेज के किनारे लगाये पेड़ पौधे भी नष्ट कर दिया गया. कॉलेज के प्रबंधक राजनाथ ने बताया कि उक्त जमीन पर दोनो पक्षों के बीच काफी दिनों से विवाद चला आ रहा है,कमीश्नर वाराणसी कोर्ट से स्टे भी था. 

इस सम्बंध में बक्शा थानाध्यक्ष ओमनारायण सिंह ने दलील दी कि दोनों भाइयों का जमीन विवाद था. एक पक्ष का चिन्हांकन हुआ था, जिसका वह कब्जा ले रहे थे. पुलिस ने यह भी बताया कि स्टे के कागज अभी हमे नहीं मिला है, जबकि प्रबंधक ने कहा कि मैं कागजात लेकर मौके पर बैठा रहा और पुलिस को सूचना दे रहे थे. दोनों पक्षों में बढ़ रहे तनाव को देखते हुए मौके पर 112 पुलिस ने काम रोक दिया. 

 

 

Trending news