Janmashtami Date 2022: योगी सरकार ने बदली जन्माष्टमी छुट्टी की तारीख, अब 19 को होगा हॉलीडे
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1306915

Janmashtami Date 2022: योगी सरकार ने बदली जन्माष्टमी छुट्टी की तारीख, अब 19 को होगा हॉलीडे

UP Janmashtami Holiday Date: योगी सरकार ने 18 अगस्त की जगह 19 अगस्त को जन्माष्टमी का छुट्टी देने का फैसला किया है. श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की तिथि को लेकर अभी भी कंफ्यूजन बरकरार है. पढ़ें खबर- 

Janmashtami Date 2022: योगी सरकार ने बदली जन्माष्टमी छुट्टी की तारीख, अब 19 को होगा हॉलीडे

Janmashtami 2022 Date: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने जन्माष्टमी को लेकर बड़ा फैसला लिया है. योगी आदित्यनाथ की सरकार ने जन्माष्टमी की छुट्टी की तारीख बदल दी है. पहले यह छुट्टी 18 अगस्त को पड़ने वाली थी, जिसे कैंसिल करके अब 19 अगस्त का हॉलीडे फिक्स किया गया है. बता दें, यूपी सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से इसे 18 की जगह 19 अगस्त तय कर सार्वजनिक अवकाश का ऐलान कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: Janmashtami 2022: रख रहे हैं जन्माष्टमी का व्रत तो भूलकर भी न करें ये काम, तुलसी के साथ तो बिलकुल नहीं, जीवन भर होगा पछतावा

18 और 19 अगस्त में है कंफ्यूजन
हालांकि, धार्मिक दृष्टि से जन्माष्टमी 2022 का शुभ मुहूर्त 18 अगस्त को पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि अष्टमी तिथि 18 अगस्त की रात 9.20 से शुरू हो रही है और 19 अगस्त की रात 10.59 पर समाप्त होगी. माना जाता है कि अष्टमी की रात 12 बजे श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था और अष्टमी की यह रात 18 अगस्त को पड़ रही है. हालांकि, कुछ का कहना है कि 19 अगस्त को पूरे दिन अष्टमी तिथि रहेगी और इसी तिथि में सूर्योदय भी होगा. इसलिए जन्माष्टमी 19 अगस्त को मनानी चाहिए. 

यह भी पढ़ें: Janmashtami Date 2022: 18 या 19 अगस्त... जानें किस दिन पड़ेगी जन्माष्टमी, इस मुहूर्त पर पूजा करने से मिलेगा ज्यादा लाभ

व्रत के दौरान इन बातों का रखें ध्यान
गौरतलब है कि इस बार जन्माष्टमी 18 और 19 अगस्त दोनों मनाई जाएगी. व्रत रखने वाले सप्तमी वृद्धा अष्टमी तिथि में 18 अगस्त को उपवास करेंगे. लेकिन जो लोग जन्माष्टमी उत्सव व्रत रखते हैं, वह 19 अगस्त उपवास रखेंगे. जिस दिन भी आप व्रत रखें, इन बातों का ध्यान दें कि सुबह उठकर स्नान करें और श्रीकृष्ण की पूजा करें. पूजा में विष्णुपुराण और कृष्णलीला का पाठ जरूर करें. माना जाता है कि ऐसा करने से लड्डू गोपाल खुश होंगे और आशीर्वाद देंगे. इसी के साथ भगवान कृष्ण को भोग में तुलसी पत्ते चढ़ाएं. साथ ही, कान्हा को पंचामृत से स्नान करवाएं और नए नवेले वस्त्र पहनाएं. साथ ही, इस बात का ध्यान रखें कि इस दिन मांस-मदिरा-प्याज-लहसुन न खाएं. वहीं, इस पावन दिन पर पेड़-पौधे न काटें.

Singh Sankranti 2022: सूर्य संक्रांति पर नहीं खाया घी तो अगले जन्म में मिलेगा घेंघा का रूप! जानिए क्या है मान्यता...

Trending news