रेलवे (Railway) द्वारा चलाई जाने वाली पहली भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन (Bharat Gaurav Tourist Train) देश की पहली ऐसी ट्रेन है जो दो देशों को जोड़ने का काम करेगी. यह ट्रेन भारत से चलकर पड़ोसी देश नेपाल (Nepal) की यात्रा कराएगी.
Trending Photos
Bharat Gaurav Tourist Train: इंडियन रेलवे (Indian Railways) अपने यात्रियों की सहूलियतों को देखते हुए कई सुविधाएं देता है. इसमें यात्रियों को सैर कराने की सुविधा भी शामिल है. इस सुविधा के तहत इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) अपने यात्रियों के लिए एक से बढ़कर एक टूर पैकेज लाता रहता है. अगर इन दिनों आप किसी धार्मिक यात्रा पर जाने की योजना बना रहे हैं. विशेषकर आप श्री राम से जुड़े तीर्थ स्थानों के दर्शन करना चाहते हैं, तो आपके लिए बहुत अच्छा मौका है.
दरअसल, रेलवे (Railway) द्वारा चलाई जाने वाली पहली भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन (Bharat Gaurav Tourist Train) देश की पहली ऐसी ट्रेन है जो दो देशों को जोड़ने का काम करेगी. यह ट्रेन भारत से चलकर पड़ोसी देश नेपाल (Nepal) की यात्रा कराएगी. यहां हम आपको इस यात्रा से जुड़ी हर एक जानकारी के बारे में विस्तार से बता रहे हैं.
Unfold the encapsulated holy places associated with the life of Lord #Rama with #IRCTC's Bharat Gaurav tourist #train. #Book your Shri #Ramayana Yatra #pilgrim #tour for 18D/17N starts at ₹62370/- . Take the divine journey with your family. https://t.co/11fMChtB7S@AmritMahotsav
— IRCTC (@IRCTCofficial) June 15, 2022
देश के कई राज्यों को कवर करेगी
आईआरसीटीसी (IRCTC) द्वारा संचालित की जा रही भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के तहत कराई जाने वाली यात्रा का नाम 'श्री रामायण यात्रा' है. यह ट्रेन 8 हजार किलोमीटर की यात्रा तय कर करेगी. इस सफर के दौरान यह ट्रेन देश के कई राज्यों को कवर करेगी. इन राज्यो में यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश शामिल हैं.
इन शहरों में इन मंदिरों के दर्शनों का मिलेगा मौका
1.आप इस यात्रा के तहत यूपी के अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर, हनुमान गढ़ी और सरयू घाट जाने का अवसर मिलेगा.
2.नंदीग्राम में भरत हनुमान मंदिर, भरत कुंड के दर्शनों का लाभ ले सकेंगे.
3.नेपाल के जनकपुर में श्री राम जानकी मंदिर जाने का अवसर मिलेगा.
4.बिहार के सीतामढ़ी में आपको जानकी मंदिर और पुराना धाम घूमने का मौका मिलेगा.
5.बक्सर में राम रेखा घाट, रामेश्वर नाथ मंदिर जाने का अवसर मिलेगा.
6.वाराणसी का संकटमोचन मंदिर, तुलसी मानस मंदिर, भारद्वाज आश्रम, हनुमान मंदिर, विश्वनाथ मंदिर घूमने और गंगा आरती देखने का मौका मिलेगा.
7.सीता समाहित स्थल, सीतामढ़ी, साता माता मंदिर देखने का मौका मिलेगा.
8.प्रयागराज में भारद्वाज आश्रम, गंगा-यमुना संगम और हनुमान मंदिर के श्रद्धालु दर्शन करेंगे.
9.श्रृंगवेरपुर में रामचौरा, श्रिंगी ऋषि आश्रम और रामघाट जाएंगे.
10.चित्रकूट में आपको सती अनुसुइया मंदिर, गुप्त गोदावरी और रामघाट के दर्शन करने का अवसर मिलेगा.
11.आप हंपी अनजानद्री पहाड़ी और विरुपक्षा मंदिर के दर्शन करेंगे.
12.रामेश्वरम रामनाथस्वामी मंदिर और धनुषकोड़ी घूमेंगे.
13.कांचीपुरम विष्णु कांची, शिवा कांची और कामाक्षी अम्मान मंदिर के दर्शन श्रद्धालु करेंगे.
14.आखरी में भद्राचलम में श्री सीताराम स्वामी मंदिर और अंजनी स्वामी मंदिर के दर्शन करेंगे.
हर लुक में ग्लैमरस नजर आती हैं Rani chatterjee, इन तस्वीरों को देख भरने लगेंगे आहें
यात्रा का ब्यौरा
अगर आप इस ट्रेन से यात्रा करना चाहते हैं ,तो बुकिंग के लिए आप IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें. इस यात्रा के लिए आपको प्रति व्यक्ति 62,370 रुपये का भुगतान करना होगा. 'श्री रामायण यात्रा' की शुरुआत दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से 21 जून 2022 को होगी. यह पूरा सफर 8 हजार किलोमीटर का है. 'श्री रामायण यात्रा' 18 दिनों तक चलेगी.
यात्रियों को मिलने वाली सुविधाएं
इसमें यात्रियों को थर्ड एसी में ट्रैवल करने का मौका मिलेगा. यात्रा के दौरान इस ट्रेन में पूरे 600 यात्री ट्रैवल करेंगे. ट्रेन में पैंट्री कार की भी सुविधा मिलेगी. ट्रेन में गार्ड भी मौजूद होंगे जो यात्रियों की सुरक्षा के लिए तैनात किए जाएंगे.
WATCH LIVE TV