India Vs Sri Lanka T20I Series Live Streaming 2023: भारत-श्रीलंका के बीच 3 जनवरी से टी-20 सीरीज शुरू होने जा रही है. इन मैच को आप कहां देख सकते हैं. और सीरीज क्या क्या शेड्यूल है, यहां जानिए...
Trending Photos
India Vs Sri Lanka T20I Series 2023: क्रिकेटप्रेमियों को नए साल में भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 और वनडे सीरीज का मजा मिलने जा रहा है. तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच 3 जनवरी 2023 को खेला जाएगा. इस सीरीज को आप कहां देख सकेंगे, दोनों टीमों की क्या स्क्वॉड है, और ये मैच कब और कहां-कहां खेले जाएंगे. तो चलिए देखते हैं पूरा शेड्यूल...
3 मैचों की होगी टी-20 सीरीज
बता दें, भारत और श्रीलंका के बीच 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. जिसका पहला मैच 3 जनवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. दूसरा टी20 मैच 5 जनवरी को पुणे जबकि 7 जनवरी को तीसरा और अंतिम मैच राजकोट में खेला जाएगा. टाइमिंग की बात करें तो यह सभी मैच शात 7 बजे से होंगे. इसके अलावा 3 वनडे मैच भी श्रीलंका से साथ होंगे. जो 10, 12, 15 जनवरी को खेले जाएंगे. जो दोपहर दो बजे से शुरू होंगे.
टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हूडा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी और मुकेश कुमार.
वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह.
Happy New Year 2023 Wishes: नए साल पर ये चुनिंदा मैसेज भेजकर अपनों को दें बधाई
कहां देख सकेंगे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
भारत-श्रीलंका के बीच होने वाली टी-20 सीरीज का मजा आप स्टार स्पोर्ट्स के चैनल्स पर ले सकेंगे. इसके अलावा मोबाइल पर आप डिज्नी हॉटस्टार एप पर भी इन मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. इसके अलावा टी-20 मैच का प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स के चैनल पर भी किया जाएगा.
New Year 2023: नए साल में इन 5 तरीकों से होगा SCAM! बचना है तो जान लें Fraud के ये नये हथकंडे