IND w vs AUS W Live Streaming: भारत और ऑस्ट्रेलिया (Australia Women vs India Women, Semi-Final 1) की महिला टीम आज महिला टी-20 वर्ल्डकप ( ICC Womens T20 World Cup 2023) के सेमीफाइनल में भिड़ेंगी. देखें पिच रिपोर्ट और कहां ले पाएंगे लाइव स्ट्रीमिंग का मजा.
Trending Photos
IND w vs AUS W Live Streaming: महिला टी-20 वर्ल्डकप ( ICC Womens T20 World Cup 2023) में भारत और ऑस्ट्रेलिया (Australia Women vs India Women, Semi-Final 1) की महिला टीम आज यानी 23 फरवरी को मैदान पर भिड़ेंगी. टीम इंडिया के सामने टूर्नामेंट की अजेय टीम ऑस्ट्रेलिया को हराने की चुनौती होगी. साल 2020 में दोनों टीमें टी-20 वर्ल्डकप के फाइनल में भिड़ी थीं, जिसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा था, आज के मैच को जीतकर भारत पिछली हार का बदला लेकर फाइनल में जगह बनाना चाहेगा. जानिए इस मैच को आप कब और कहां देख सकते हैं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल कब, कहां और किस समय खेला जाएगा? (IND W vs AUS W Semifinal Date, Time, Venue)
दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्डकप के पहले सेमीफाइनल मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम 23 फरवरी को आमने-सामने होंगे. यह मुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे से खेला जाएगा.
जानिए कैसी है पिच और क्या कहते हैं मैदान के आंकड़े (IND W vs AUS W Semifinal Pitch Report, Records)
न्यूलैंड्स के मैदान पर अब तक 29 टी20 मैच खेले गए हैं. जिसमें चेज करने वाली टीम ने 18 मैच में जीत दर्ज की है जबकि महज 9 मैच में पहले बैटिंग करने वाली टीम जीत दर्ज कर सकी है. इस मैदान पर लो स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं, यहां की पिच गेंदबाजों के अनुकूल मानी जाती है.
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप कहां देख सकते हैं? (IND W vs AUS W Semifinal Live Streaming)
भारत और ऑस्ट्रेलिया की विमेंस टीम के बीच होने वाले सेमीफाइनल मैच को आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर देख सकते हैं. आप डीडी स्पोर्ट्स पर मुफ्त में मैच का लाइव प्रसारण देख सकते हैं. इसके अलावा आपके पास मोबाइल और लैपटॉप पर भी मैच देखने का ऑप्शन है, डिज्नी+हॉटस्टार एप के जरिए आप मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.