IND vs SL: रफ्तार और स्विंग से श्रीलंका के खिलाफ कहर बरपाएगा यूपी का ये तेज गेंदबाज, जानिए क्यों है खास
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1506742

IND vs SL: रफ्तार और स्विंग से श्रीलंका के खिलाफ कहर बरपाएगा यूपी का ये तेज गेंदबाज, जानिए क्यों है खास

Ind vs SL t20 series: भारत और श्रीलंका के बीच 3 जनवरी से टी-20 सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. जिसमें यूपी के युवा तेज गेंदबाज ने भी जगह बनाई है.  रफ्तार के अलावा स्विंग के लिए मशहूर यह बॉलर अपने प्रदर्शन की छाप छोड़ने को बेकरार है.

IND vs SL: रफ्तार और स्विंग से श्रीलंका के खिलाफ कहर बरपाएगा यूपी का ये तेज गेंदबाज, जानिए क्यों है खास

Cricket News: श्रीलंका के साथ होने वाली आगामी टी-20 सीरीज में युवा तेज गेंदबाज शिवम मावी का भी पहली बार चयन किया गया है. अगर सब कुछ ठीक रहा तो तेज रफ्तार के साथ स्विंग की कला में माहिर मावी श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम से खेलते हुए नजर आ सकते हैं. बता दें, आईपीएल ऑक्शन में भी उनको गुजरात टाइटंस ने 6 करोड़ रुपये की मोटी रकम पर खरीदा. घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद तेज गेंदबाज शिवम मावी आगामी श्रीलंका सीरीज में अपने प्रदर्शन से छाप छोड़ना चाहते हैं. 

श्रीलंका के खिलाफ दिखाना चाहते हैं दम
मावी ने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा, ''हार्दिक पंड्या प्रत्येक खिलाड़ी का समर्थन करते हैं, वह शानदार कप्तान हैं. पहले ही प्रयास में आईपीएल चैंपियन बनना बहुत मुश्किल है लेकिन उन्होंने ऐसा कर दिखाया. उन्होंने आगे बढ़कर गुजरात टाइटंस की अगुआई की और टीम को चैंपियन बनाया. कप्तान के रूप में हार्दिक बेहद चतुर और शानदार रणनीतिकार हैं. उनको पता है कि किससे कब गेंदबाजी करानी है और किसे बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजना है. मुझे पता है कि यह मेरे लिए आसान नहीं होने वाला लेकिन मुझे उम्मीद है कि मुझे मैच खेलने को मिलेगा, मैं उसमें प्रदर्शन करूंगा और भारत के लिए नियमित रूप से खेलूंगा.’’ 

IPL 2023: 11 नहीं अब टीम में होंगे 15 खिलाड़ी, आईपीएल 2023 में आएगा 'इम्पैक्ट प्लेयर रूल', जानिए इसके बारे में सब कुछ

 

आसान नहीं रहा भारतीय टीम में चयन का सफर
आईपीएल 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर पाने वाले मावी के लिए राष्ट्रीय टीम का सफर आसान नहीं रहा. नाइट राइडर्स ने मावी को सात करोड़ 25 लाख रुपये में खरीदा लेकिन वह छह मैच में 10.31 के इकोनोमी रेट से पांच विकेट ही चटका पाए. मावी ने इसके बाद नेट पर कड़ा अभ्यास किया और उन्होंने उत्तर प्रदेश की ओर से सीमित ओवरों की घरेलू प्रतियोगिताओं में प्रभावित किया.

सैयद मुश्ताक अली और विजय हजारे ट्रॉफी में किया शानदार प्रदर्शन
उन्होंने सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में 10 विकेट चटकाने के बाद विजय हजारे ट्रॉफी में 14 विकेट हासिल किए. मावी ने कहा, ‘‘मैंने कुछ भी अलग नहीं किया. मैं सिर्फ नेट पर कड़ी मेहनत की. मुझे पता है कि मैं तेज गति हासिल कर सकता हूं इसलिए सिर्फ अपनी गेंदबाजी में विविधता लाने पर ध्यान केंद्रित किया. इसका फायदा मिला क्योंकि इस साल मेरे प्रदर्शन में अधिक निरंतरता रही.’’ 

IPL AUCTION 2023: यूपी के शिवम मावी पर आईपीएल नीलामी में बरसी दौलत, पूरन पर फिदा हुआ लखनऊ सुपर जायंट्स

 

मावी ने कहा, ‘‘हां, मुझे पांच से छह करोड़ रुपये के बीच मिलने की उम्मीद थी. यह मेरे लगातार अच्छे प्रदर्शन का इनाम है. मैं हमेशा गुजरात टाइटंस का हिस्सा बनना चाहता था क्योंकि मैंने सुना है कि उनका प्रबंधन काफी अच्छा है. गुजरात टाइटंस के पास हार्दिक और (आशीष) नेहरा हैं, जिनके पास खेल में दो सबसे तेज दिमाग हैं.’’

 

Trending news