Holika Dahan 2023 : होलिका दहन की राख का अपना ही महत्‍व, घर में सुख-शांति के साथ मां लक्ष्‍मी होती हैं मेहरबान, करें ये उपाय
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1594004

Holika Dahan 2023 : होलिका दहन की राख का अपना ही महत्‍व, घर में सुख-शांति के साथ मां लक्ष्‍मी होती हैं मेहरबान, करें ये उपाय

Holika Dahan 2023 : हिन्‍दू धर्म में मान्‍यता है कि होलिका दहन को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है. इतना ही नहीं होलिका दहन की राख का भी अपना ही महत्‍व है. घर में रखने से नकारात्‍मक ऊर्जा नष्‍ट होती है.

Holika Dahan 2023 : होलिका दहन की राख का अपना ही महत्‍व, घर में सुख-शांति के साथ मां लक्ष्‍मी होती हैं मेहरबान, करें ये उपाय

Holika Dahan 2023 : इस बार होली आठ मार्च को है. इससे एक दिन पहले होलिका दहन किया जाता है. हिन्‍दू धर्म में मान्‍यता है कि होलिका दहन को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है. इतना ही नहीं होलिका दहन की राख का भी अपना ही महत्‍व है. घर में रखने से नकारात्‍मक ऊर्जा नष्‍ट होती है. साथ ही घर में मां लक्ष्‍मी मेहरबान रहती हैं. 

घर से नकारात्‍मक ऊर्जा को दूर भगाती है 
अगर किसी परिवार को बुरी शक्तियों से बचाना है तो ऐसे में होलिका दहन की राख बड़े काम आ सकती है. होलिका दहन के अगले दिन सुबह ये राख घर ले आए. इसमें नमक और राई मिलाकर घर में गुप्त स्थान पर रख लें. किसी को नजर दोष हो उसके सिर से 7 बार ये राख उतार कर चौराहे पर फेंक दें. टोने टोटके का असर खत्म हो जाएगा.

परिवार के सदस्‍यों में तालमेल बनाए रखती है 
इसके साथ ही अगर किसी घर की सुख-शांति चली गई हो तो होलिका दहन की राख घर से नकारात्‍मक ऊर्जा को नष्‍ट कर शांति बनाए रखती है. साथ इसके अलावा अगर परिवार के सदस्यों के बीच मनमुटाव है तो होलिका दहन सी राख को घर के हर कोने में छिड़क दें. ये उपाय सुबह ही करें, कोई देख न पाए. इससे घर का गृहक्लेश दूर हो जाएगा. 

घर की आर्थिक स्थिति सुधरती है 
वहीं, यदि कोई आर्थिक तंगी से परेशान हैं ऐसे में होलिका की राख को लाल रंग के कपड़े में बांधकर तिजोरी या पैसे रखने की जगह पर रख दें. मां लक्ष्‍मी की कृपा बनेगी और घर से आर्थिक तंगी का निवारण होगा. इसके अलावा छोटी सी पोटली बनाकर अपने पर्स में भी रख सकते हैं. मान्यता है कि इससे आर्थिक स्थिति बेहतर होती है. 

WATCH: जानें लखनऊ में शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान पर क्यों हुई गैर जमानती FIR

Trending news