''बेटे की मौत के बाद आया सपना, बोला- मां मैं जिंदा हूं, गड्ढे से निकालो'', जिद पर 7 दिन बाद खुदवाई गई कब्र
Advertisement

''बेटे की मौत के बाद आया सपना, बोला- मां मैं जिंदा हूं, गड्ढे से निकालो'', जिद पर 7 दिन बाद खुदवाई गई कब्र

युवक की मां केला देवी के मुताबिक उसे बेटे की मौत के 2 दिन बाद सपना आया. सपने में बेटे ने अपनी मां से कहा कि वह अभी जिंदा है, उसे गड्ढे से बाहर निकलवा लो. इस बात पर उसने उस वक्त तो भरोसा नहीं किया, वहीं सपना मोहल्ले के कई युवकों व महिलाओं को भी आया. वहीं, 12 रिश्तेदार को भी सपना आया. जिस पर मां की ममता जाग गई और फिर वह गड्ढा खोदकर अपनी तसल्ली के लिए सबको बाहर निकाले जाने की जिद करने लगी.

''बेटे की मौत के बाद आया सपना, बोला- मां मैं जिंदा हूं, गड्ढे से निकालो'', जिद पर 7 दिन बाद खुदवाई गई कब्र

दीपेश शर्मा/हाथरस: यूपी के हाथरस शहर के नगला चौबे में 29 जून को सांप के काटने से एक युवक की मौत हो गई थी. उसकी मां को अपने बेटे के जिंदा होने का सपना आया तो उसके पोखर में दफन किए गए शव को कब्र से बाहर निकाले जाने की कवायद शुरू हुई. प्रशासन की अनुमति के बाद करीब 2 बजे से लगातार पोखर में गड्ढे को खुदवाकर शव देखा गया, लेकिन जब लोगों ने देखा कि गड्ढे के अंदर शव है और वह भी काफी फूला हुआ है तो फिर मिट्टी डालकर उसको यूं ही दफन कर दिया गया. 

जानिए क्या है पूरा मामला 
हाथरस शहर के कोतवाली सदर इलाके के गांव नगला चौबे निवासी 18 वर्षीय योगेश पुत्र जितेंद्र 29 जून 2022 की रात को अपने घर में जमीन पर सो रहा था. इस बीच उसे सांप ने डस लिया. परिवार के लोगों को इसकी जानकारी हुई तो वह उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद भी परिजन कई बाईगिरों के पास उसे लेकर गए सभी ने उसे मृत घोषित कर दिया और फिर उसके शव को गांव के निकट स्थित हाथरसी देवी के मंदिर के पास पोखर में गड्ढा में दफना दिया गया.

''बेटे की मौत के 2 दिन बाद आया सपना, बोला- वह अभी जिंदा है''
युवक की मां केला देवी के मुताबिक उसे बेटे की मौत के 2 दिन बाद सपना आया. सपने में बेटे ने अपनी मां से कहा कि वह अभी जिंदा है, उसे गड्ढे से बाहर निकलवा लो. इस बात पर उसने उस वक्त तो भरोसा नहीं किया, वहीं सपना मोहल्ले के कई युवकों व महिलाओं को भी आया. वहीं, 12 रिश्तेदार को भी सपना आया. जिस पर मां की ममता जाग गई और फिर वह गड्ढा खोदकर अपनी तसल्ली के लिए सबको बाहर निकाले जाने की जिद करने लगी.

Kanpur Double Murder Case का पुलिस ने किया खुलासा, इसलिए बेटी ने मां-बाप को उतारा...

 

डीएम की अनुमति के बाद शव को निकालने पहुंचे
इसके बाद परिवार के लोग जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे. अनुमति लेकर शव को बाहर निकालने में लग गए. जिस स्थान पर शव को दफनाया गया था. वहां पानी भर गया था, ऐसे में वहां पानी निकलवाया गया और जेसीबी भी मंगवाई गई. शाम को जब यह देखा कि सब गड्ढे में ही मौजूद है और फूल गया है तो उसे फिर से दफन कर दिया गया. 

बहराइच: ससुराल में दामाद का हाई वोल्टेज ड्रामा, साले की गर्दन पर लगाया छूरा और...

 

WATCH LIVE TV

 

 

Trending news