Gudhal Flower Benefits: हेयर फॉल और रूखेपन से परेशान हैं तो नारियल तेल और गुड़हल का फूल करेगा कमाल, लौट आएगी बालों की रौनक
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1496636

Gudhal Flower Benefits: हेयर फॉल और रूखेपन से परेशान हैं तो नारियल तेल और गुड़हल का फूल करेगा कमाल, लौट आएगी बालों की रौनक

Gudhal Flower Benefits: लड़के हो या लड़कियां बाल हर किसी को प्यारे होते हैं.. लेकिन कई बार गलत जीवनशैली और केमिकल के इस्तेमाल की वजह से बाल रूखे और बेजान होने लगते हैं..फूल से आपके बाल बहुत सुंदर हो सकते हैं..यकीन न हो तो पढ़ें ये खबर

 

Gudhal Flower Benefits: हेयर फॉल और रूखेपन से परेशान हैं तो नारियल तेल और गुड़हल का फूल करेगा कमाल, लौट आएगी बालों की रौनक

Gudhal Flower Benefits: आज की लाइफस्टाइल में लड़के हो या लड़कियां, बालों की समस्या से हर कोई परेशान है. केमिकल और धूल-मिट्टी की वजह से बाल बेजान होते जा रहे हैं.  बालों की परेशानियों को दूर करने के लिए वैसे तो केमिकल वाले कई प्रोडक्ट बाजार में उपलब्ध हैं. लेकिन आप चाहें तो देसी नुस्खों से भी बालों की सेहत तो सुधार सकते हैं. बालों की समस्या को दूर करने के लिए  एक बार देसी नुस्खे जरूर आजमाना चाहिए. आज हम बात कर रहे हैं गुड़हल के बारे में...

गुड़हल बालों के लिए वरदान
अगर बालों की चमक खो गई है और बाल झड़ रहे हैं तो गुड़हल के फूल को इस्तेमाल करें. ये बालों को फिर से लंबा और घना बनाने में मदद करेंगे. गुड़हल के फूलों से बना ऑयल आपकी हेयर ग्रोथ बढ़ाने और डेमज बालों को अंदर से ठीक करने में मदद करता है. साथ ही बालों की कई समस्याओं के लिए भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं

लंबे बालों के लिए गुड़हल का तेल
लंबे बालों के लिए आप गुड़हल के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह आपके बालों को पोषित करता है और बढ़ने में मदद करता है. बाल मजबूत होंगे तो सुंदर और घने भी हो जाएंगे. इसके लिए आप नारियल का तेल लें और उसमें गुड़हल को पका लें. फिर इसके बाद इस तेल को ठंडा होने के बाद बालों में लगा लें.

स्ट्रांग बालों के लिए लगाएं गुड़हल Hair Pack
आपके बाल मजबूत नहीं हैं तो आप गुड़हल के फूल (gudhal ka phool ke fayde in hindi) का इस्तेमाल कर सकते हैं. गुड़हल को पीसकर उसमें दही मिलाकर बालों में लगा लें. ये हेयर पैक हेयर को हेल्दी रखने के साथ स्ट्रांग  बनाता है.

Deadly Food Combination: अपनी हेल्थ से करते हैं प्यार तो भूलकर भी एक साथ न खाएं ये चीजें, बन जाती हैं जहर के समान

गुड़हल से धोएं बाल
अगर आप बाल टूटने और झड़ने से परेशान हैं तो आप शैंपू अवॉयड करें और अपने बालों को गुड़हल से धोएं. इसके लिए आप सबसे पहले गुड़हल के फूल को सुखा लें और उसका पाउडर बना लें. इस सूखे पाउडर में बेसन मिलाकर उसे बालों पर लगा लें और फिर बालों को धो लें. ऐसा करने से बेजान बालों में जान आ जाएगी. बाल सुंदर हो जाएंगे. 

रूसी हो तो Gudhal के फूलों का पेस्ट लगाएं
आप रूसी की समस्या होने पर गुड़हल के फूलों को पीसकर स्कैल्प पर लगा सकते हैं. डैंड्रफ की समस्या में गुड़हल के फूलों का पेस्ट कारगर साबित हो सकता है. इसमें एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो बालों से डैंड्रफ को खत्म करते हैं और खुजली और जलन को कम करते हैं. 

डिस्क्लेमर: यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

WATCH: अमरूद के पत्तों में होते हैं कमाल के औषधीय गुण, वजन से लेकर कोलेस्ट्रॉल तक करते हैं कम​

Protein Treatment For hair: रूखे बेजान बालों को घर बैठे दें मूंगफली से प्रोटीन ट्रीटमेंट, Vidya Balan जैसे हो जाएंगे लंबे और खूबसूरत बाल

Trending news