GT vs CSK Head to head: सीएसके-गुजरात टाइटंस में किसका पलड़ा भारी, देखें धोनी-पांड्या की टीम का हेड टू हेड रिकॉर्ड
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1632914

GT vs CSK Head to head: सीएसके-गुजरात टाइटंस में किसका पलड़ा भारी, देखें धोनी-पांड्या की टीम का हेड टू हेड रिकॉर्ड

GT vs CSK Head to head IPL 2023:  31 मार्च को पहले मैच में महेंद्र सिंह धोनी और हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस के बीच मैच खेला जाएगा. आईपीएल में कौन सी टीम किस पर भारी पड़ी है. देखिए दोनों टीमों के आंकड़े. 

GT vs CSK Head to head: सीएसके-गुजरात टाइटंस में किसका पलड़ा भारी, देखें धोनी-पांड्या की टीम का हेड टू हेड रिकॉर्ड

GT vs CSK Head to head IPL 2023: आईपीएल की दीवानगी क्रिकेट फैंस के सिर चढ़कर बोलती है, लेकिन इसका पहला ही मुकाबला चार बार की चैंपियन टीम और गत विजेता के बीच हो जाए तो रोमांच दोगुना हो जाता है. 31 मार्च को पहले मैच में महेंद्र सिंह धोनी और हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस के बीच मैच खेला जाएगा. आईपीएल में कौन सी टीम किस पर भारी पड़ी है और 16वें सीजन में कौन किस पर भारी नजर आ रहा है. आइए जानते हैं. 

'गुरु' पर 'चेला' भारी
अब तक के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम आईपीएल में दो बार ही आमने सामने आई हैं. लेकिन दोनों बार सीएसके को हार का सामना करना पड़ा है. दोनों मैच हार्दिक पांड्या की टीम ने चेज करते हुए जीते हैं. पहली बार पुणे में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई जबकि दूसरी बार वानखेड़े में आमना-सामना हुआ. जिसमें दोनों में बाजी गुजरात की टीम के हाथ लगी. 

दो बार हुआ सामना, दोनों में पांड्या की टीम पड़ी भारी
दोनों टीमों के बीच पहला मैच 17 अप्रैल को पुणे में खेला गया था. जिसमें सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 169 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस ने डेविड मिलर और राशिद खान की पारी की बदौलत यह मुकाबला 3 विकेट से जीत लिया. दोनों टीमें दोबारा वानखेड़े में भिड़ीं, जहां  सीएके के दिए 133 रनों के लक्ष्य को साहा की 67 रनों की पारी की बदौलत 7 विकेट से जीत लिया.

क्या गुजरात जायंट्स लगाएगी जीत की हैट्रिक
आईपीएल के 16वें सीजन के पहले मैच में भिड़ने जा रहीं GT और CSK की टीम के बीच रोमांचक मुकाबले के आसार हैं. हार्दिक पांड्या जहां इस मैच को जीतकर न केवल लीग का जीत से आगाज करना चाहेंगे बल्कि सीएसके के खिलाफ अब तक के अजय रिकॉर्ड को बरकरार रख जीत की हैट्रिक भी लगाना चाहेंगे. अब देखना होगा कि बाजी किस टीम के हाथ लगती है. 

चेन्नई सुपरकिंग्स स्क्वाड (IPL 16 Chennai Super Kings Squad)
एमएस धोनी (कप्तान), डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, सुभ्रांशु सेनापति, मोइन अली, शिवम दूबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वेन प्रीटोरियस, मिशेल सेंटनर, रवींद्र जडेजा, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, सिमरजीत सिंह, दीपक चाहर, प्रशांत सोलंकी, महेश ठीकशाना, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, शेख रशीद, निशांत सिंधु, काइल जैमीसन, अजय मंडल, भगत वर्मा.

गुजरात टाइटंस स्क्वाड (IPL 16 Gujrat Titans Squad)
हार्दिक पांड्या (कप्तान), राशिद खान, राहुल तेवतिया, शुभमन गिल, मोहम्मद शमी, शिवम मावी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल, डेविड मिलर, आर साई किशोर, अभिनव सदरंगानी, अल्जारी जोसेफ, मैथ्यू वेड, केन विलियमसन, रिद्धिमान साहा, जयंत यादव, विजय शंकर, केएस भरत, ओडियन स्मिथ, मोहित शर्मा, नूर अहमद, उर्विल पटेल प्रदीप सांगवान, दर्शन नालकंडे, साईं सुदर्शन

Trending news