Gold Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में आया उछाल या दाम हुए धड़ाम, जानें लखनऊ में 22 से 24 कैरेट गोल्ड का रेट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1413851

Gold Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में आया उछाल या दाम हुए धड़ाम, जानें लखनऊ में 22 से 24 कैरेट गोल्ड का रेट

 भारत में 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव  47,250 है. बीते दिन यह भाव 47,150 रुपये था. यानी आज दाम 100 रुपये बढ़े हैं. देश में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 51,530 रुपये है. बीते दिन यह भाव  51,410 रुपये था.

Gold Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में आया उछाल या दाम हुए धड़ाम, जानें लखनऊ में 22 से 24 कैरेट गोल्ड का रेट

Gold and Silver Price Today: भारत में 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव  47,250 है. बीते दिन यह भाव 47,150 रुपये था. यानी आज दाम 100 रुपये बढ़े हैं. देश में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 51,530 रुपये है. बीते दिन यह भाव  51,410 रुपये था. यानी आज दाम  120 बढ़े हैं.

देश में 22 और 24 कैरेट सोने का भाव
भारत में 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव  47,250 है. बीते दिन यह भाव 47,150 रुपये था. यानी आज दाम 100 रुपये बढ़े हैं. देश में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 51,530 रुपये है. बीते दिन यह भाव  51,410 रुपये था. यानी आज दाम  120 बढ़े हैं.

लखनऊ में 22 और 24 कैरेट सोने के दाम
यूपी की राजधानी लखनऊ में 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 47,250 रुपये है. कल ये कीमत 47,050 रुपये थी. आज सोने की कीमत 100 रुपये बढ़े हैं. लखनऊ में आज 24 कैरेट सोने का  रेट प्रति 10 ग्राम, 51,530, जो कल 51,100 रुपये था. यानी आज दाम  200 रुपये बढे़ हैं.

लखनऊ में चांदी का भाव 
बात करें चांदी के रेट की तो सिल्वर की दरों में लखनऊ में बदलाव दर्ज किया गया है.आज एक किलो चांदी का रेट 58,300. वहीं, ये दाम कल 58,000 रुपये प्रति किलो था. यानी चांदी के दाम बढ़े  हैं.

जानकारी के लिए बता दें, उपरोक्त सोने की दरें सांकेतिक हैं और इसमें जीएसटी, टीसीएस और अन्य शुल्क शामिल नहीं हैं. सटीक दरों के लिए अपने स्थानीय जौहरी से संपर्क करें.

कैसे जानें सोने की शुद्धता

ISO (Indian Standard Organization) द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है. ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं. कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता, और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध कहलाता है. 

जानें क्या है 22 और 24 कैरेट में अंतर?
24 कैरेट गोल्ड 99.9% शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना शानदार होता है, लेकिन उसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते. इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं.

मिस्ड कॉल से जानें भाव
22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में SMS के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

हॉलमार्क का रखें ध्यान
लोग सोने को खरीदते समय उसकी उसकी क्वॉलिटी का ध्यान जरूर रखें. ग्राहक हॉलमार्क का निशान देखकर ही खरीदारी करें. हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है, ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है. हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है.

EPFO Good News: PF खाताधारकों के खाते में ट्रांसफर हुआ वित्तीय वर्ष 2019-20 का 8.5% ब्याज

 

 

Trending news