WATCH: ''प्यार कईले रहनी खेलवाड़ नहीं', फेसबुक पर लाइव आकर गैलेंडर मशीन से काट लिया गला
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1432258

WATCH: ''प्यार कईले रहनी खेलवाड़ नहीं', फेसबुक पर लाइव आकर गैलेंडर मशीन से काट लिया गला

Maharajganj Viral Video: युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें युवक फेसबुक पर लाइव आकर बोलता है कि भाई फेसबुक पर नंबर डाल दिया हूं. सभी लोग देख लें. इसकी भी शादी नहीं होनी चाहिए, जैसे मेरी नहीं हुई

WATCH: ''प्यार कईले रहनी खेलवाड़ नहीं', फेसबुक पर लाइव आकर गैलेंडर मशीन से काट लिया गला

अमित त्रिपाठी/महराजगंज: 'कहते हैं प्यार में कुछ भी करने को लोग तैयार हो जाते हैं. किसी भी हद तक चले जाते हैं यहां तक जान तक दे देते हैं'. कुछ ऐसा ही मामला महाराजगंज के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र निवासी एक युवक के प्रेम प्रसंग में देखने को मिला है. प्रेमिका की शादी कही और तय हो जाने के बाद आहत प्रेमी ने न सिर्फ फेसबुक पर उसकी बेवफाई संबंधित पोस्ट डालना शुरू कर दिया बल्कि फेसबुक पर लाइव आकर खुद का गला गैलेंडर मशीन से काट डाला.

क्या है पूरा मामला? 
पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर टोला निवासी शैलेश का क्षेत्र की एक युवती से प्रेम प्रसंग की खूब चर्चा है. प्रेमिका के घरवालों ने उसकी शादी कही और तय कर दी. इसकी जानकारी प्रेमी को हो गई, जिसके बाद हैदराबाद में काम करने गए युवक शैलेश ने पहले प्रेमिका से संपर्क साधने की कोशिश की, जब संपर्क नहीं हुआ तो उसने फेसबुक पर लाइव आकर अपना गला काट लिया.फेसबुक लाइव पर गला काटने की घटना को देखते ही हड़कंप मच गया. आनन-फानन में युवक के जानने वालों ने उसके परिजनों को सूचना दी. वर्तमान समय में युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. 

वहीं, युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें युवक फेसबुक पर लाइव आकर बोलता है कि भाई फेसबुक पर नंबर डाल दिया हूं. सभी लोग देख लें. इसकी भी शादी नहीं होनी चाहिए, जैसे मेरी नहीं हुई. सभी दोस्तों से रिक्वेस्ट करता हूं कि इसकी भी शादी नहीं होनी चाहिए..अब किसी से मेरी मुलाकात नहीं होगी. इसके बाद गैलेंडर मशीन से युवक अपना गला काट लेता है.

इस मामले में पुरंदरपुर थाना प्रभारी उमेश कुमार ने बताया कि प्रकरण की पूरी जानकारी हुई है. सूचना पाकर उसके परिजन हैदराबाद के लिए रवाना हो गए हैं. इस मामले में शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. 

यहां देखें वीडियो

Trending news