दिनेश लाल यादव निरहुआ ( Dinesh lal Yadav Nirahua) और अक्षरा सिंह (Akshara Singh) की भोजपुरी फिल्म ‘सबका बाप अंगूठा छाप’ (Sabka Baap Angutha chhap) का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है
Trending Photos
New Bhojpuri Movie: भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ ( Dinesh lal Yadav Nirahua) का विजय दशमी के मौके पर भोजपुरी फिल्म ‘सबका बाप अंगूठा छाप’ (Sabka Baap Angutha chhap) का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इसे दर्शकों की ओर से अच्छा खासा रिस्पांस मिल रहा है. इस नए ट्रेलर में निरहुआ और अक्षरा सिंह (Akshara Singh) की शानदार कमेस्ट्री नजर आ रही है, साथ में श्रुति राव भी कमाल की लग रही हैं. यह ट्रेलर एसआरके म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है.
ट्रेलर में देखने के लिए मिल रहा है कि एक्टर खोज करते हैं. वो नए-नए एक्सपेरिमेंट करते हैं. इस दौरान उन्हें कई जगह असफलता मिलती है.फिर घरवाले काफी नाराज होते हैं. ऐसे में उनके परिवार वाले एक्ट्रेस अक्षरा सिंह से उनकी शादी करवा देते हैं. एक्ट्रेस का देहाती लुक काफी पसंद आता है. फिर अविष्कार करने की होड़ में उनकी मुलाकात एक्ट्रेस श्रुति राव से होती है.दोनों की आंखें चार हो जाती हैं. इसके बाद फिर एंट्री होती है अक्षरा की. उन्हें सब कुछ पता चल जाता है.
इस बीच एक्टर दो-दो हसीनाओं के बीच फंस जाते हैं. जिंदगी की जद्दोजहद के बीच अपने काम से ध्यान नहीं हटाते हैं. वो अविष्कार करने में लग जाते हैं. अंत में उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है कि ‘वो एक अच्छा बेटा और पति बन जाएं उनके लिए यही बहुत है’. इसके ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है और लाखों की तादाद में व्यूज भी मिल चुके हैं. इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश की संगम नगरी प्रयाग राज में की गई है. फिल्म का निर्माण बाबा मोशन पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बिग स्केल पर हुआ है.
नीचे देखें ट्रेलर
बाबा मोशन पिक्चर्स प्रा.लि. & एसआरके म्यूजिक - रोशन सिंह प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म 'सबका बाप अंगूठा छाप' के निर्माता प्रदीप के शर्मा हैं, जिन्हें भोजपुरी का शो मैन कहा जाता है. मुख्य कलाकार दिनेश लाल यादव निरहुआ, अक्षरा सिंह, श्रुति राव, संजय पांडेय, आदि हैं. इस फिल्म के प्रोड्यूसर प्रदीप के शर्मा ने कहा कि यह फिल्म ‘सबका बाप अंगूठा छाप’ बेहतरीन मनोरंजन वाली कहानी है. स्टोरी के साथ कास्टिंग भी फ्रेश है और यह बेहद साफ सुथरी है, जिसे हर वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाया गया है.