अयोध्या में दीपोत्सव ने बढ़ाई अयोध्या की भव्यता, रिकॉर्ड पर्यटक पहुंच रहे
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1953972

अयोध्या में दीपोत्सव ने बढ़ाई अयोध्या की भव्यता, रिकॉर्ड पर्यटक पहुंच रहे

Ayodhya deepotsava : राम की नगरी अयोध्या में दीपोत्सव के भव्य आयोजन को योगी सरकार ने ग्लोबल बना दिया है. हर साल बढ़ रही इसकी भव्यता की वजह से पर्यटकों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है.

अयोध्या में दीपोत्सव ने बढ़ाई अयोध्या की भव्यता, रिकॉर्ड पर्यटक पहुंच रहे

अयोध्या : योगी सरकार इस साल अयोध्या में सरयू तट पर सातवां दीपोत्सव मनाने जा रही है. यहां भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण तो चल ही रहा है, लेकिन उससे पहले पिछले सात साल से हर साल आयोजित हो रहे दीपोत्सव के कारण अयोध्या की भव्यता में चार चांद लग चुका है. दीपोत्सव ने देश-विदेश में अयोध्या को लेकर आकर्षण बढ़ा दिया है. यही वजह है कि अयोध्या में पर्यटकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इनमें भारतीय पर्यटक तो अच्छी खासी संख्या में हैं हीं विदेशी पर्यटकों की रुचि भी प्रभु श्रीराम की नगरी में गहरी हो चुकी है. 

साल दर साल बढ़ रही पर्यटकों की संख्या
अयोध्या में 2017 से दीपोत्सव शुरू हुआ है. इस बीच यहां 1,78,32,717 भारतीय एवं 25,141 विदेशी पर्यटक अयोध्या पहुंचे. इस तरह 2017 में कुल 1,78,57,858 श्रद्धालुओं ने रामनगरी में दर्शन-पूजन किया. दीपोत्सव के दूसरे साल 2018 में 1,95,34,824 भारतीय एवं 28,335 विदेशी नागरिकों ने रामनगरी में दर्शन किया. इस प्रकार कुल मिलाकर 1,95,63,159 पाठकों ने 2018 में अयोध्या में दर्शन-पूजन किया. ऐसे ही वर्ष 2019 में 2,04,63,403 भारतीय एवं 28,331 विदेशी मिलाकर कुल 2,04,91,724 श्रद्धालुओं ने अयोध्या में दर्शन किया. वर्ष 2020 में कोरोना के कारण पर्यटकों की संख्या में कमी देखने को मिली. इस साल 61,93,537 भारतीय एवं 2,611 विदेशी मिलाकर कुल 61,96,148 सैलानी अयोध्या पहुंचे. वहीं वर्ष 2021 में 1,57,43,359 भारतीय एवं 431 विदेशी पर्यटकों ने अयोध्या में दर्शन पूजन किया. 2021 में कुल 1,57,43,790 श्रद्धालु अयोध्या दर्शन के लिए आए. इसी क्रम में 2022 में 2,21,12,402 भारतीय एवं 26,403 विदेशी पर्यटक अयोध्या पहुंचे. कुल मिलाकर 2,21,38,805 पर्यटक अयोध्या दर्शन के लिए यहां पहुंचे. देखा जाए तो वर्ष 2021 में विदेशी पर्यटकों की संख्या कुछ काम रही फिर भी वर्ष 2022 में यह संख्या बहुत तेजी से बढ़ी है. 

श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ से बढ़े रोजी रोजगार के अवसर 
अयोध्या में जैसे-जैसे राम मंदिर का निर्माण अंतिम चरण में पहुंच रहा है वैसे-वैसे यहां देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है. श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ से अयोध्या में रोजी रोजगार में भी तेजी से वृद्धि भी होने लगी है. लोगों का मानना है कि जनवरी माह में राम मंदिर में जब राम लला विराजमान होंगे तो यहां देश भर से आने वाले श्रद्धालुओं व विदेशी पर्यटकों की संख्या में अप्रत्याशित इजाफा होगा. इसे लेकर प्रदेश की योगी सरकार तेजी से अयोध्या का विकास करने में लगी है. अयोध्या को फोर लेन व सिक्स लेन सड़कों से जोड़ा जा रहा है. विश्वस्तरीय हवाई अड्डा व रेलवे स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है. इसके अलावा तमाम अन्य सुविधाएं भी अयोध्या में विकसित की जा रही है.

Watch: पीएम मोदी के इस नारे के साथ सीमा हैदर ने दी धनतेरस की बधाई, देखें वीडियो में क्या कहा

Trending news