बहुजन समाजवादी पार्टी (Bahujan Samaj Party) की मुखिया मायावती (Mayawati) ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने पत्ते खोल दिए हैं. मायावती ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) नीत एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhad) को समर्थन देने का ऐलान किया है.
Trending Photos
विशाल सिंह/लखनऊ: बहुजन समाजवादी पार्टी (Bahujan Samaj Party) की मुखिया मायावती (Mayawati) ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने पत्ते खोल दिए हैं. मायावती ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) नीत एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhad) को समर्थन देने का ऐलान किया है. बसपा चीफ मायावती ने ट्वीट कर खुद इसकी जानकारी दी. उन्होंने अपनी पार्टी के समर्थन की घोषणा बुधवार को की. बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव में भी मायावती की बसपा ने एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मूर्मु को समर्थन दिया था. उप राष्ट्रपति चुनाव में जगदीप धनखड़ एनडीए उम्मीदवार हैं तो वहीं विपक्ष की साझा उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा हैं.
बसपा प्रमुख ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा- कि सर्वविदित है कि देश के सर्वोच्च राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव में सत्ता व विपक्ष के बीच आम सहमति ना बनने की वजह से ही इसके लिए फिर अन्ततः चुनाव हुआ. अब ठीक वही स्थिति बनने के कारण उपराष्ट्रपति पद के लिए भी दिनांक 6 अगस्त को चुनाव होने जा रहा है.
1. सर्वविदित है कि देश के सर्वाेच्च राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव में सत्ता व विपक्ष के बीच आम सहमति ना बनने की वजह से ही इसके लिए फिर अन्ततः चुनाव हुआ। अब ठीक वही स्थिति बनने के कारण उपराष्ट्रपति पद के लिए भी दिनांक 6 अगस्त को चुनाव होने जा रहा है। (1/2)
— Mayawati (@Mayawati) August 3, 2022
मायावती ने आगे लिखा कि बीएसपी (BSP) ने ऐसे में उपराष्ट्रपति पद के लिए हो रहे चुनाव में भी व्यापक जनहित व अपनी मूवमेन्ट को भी ध्यान में रखकर जगदीप धनखड़ को अपना समर्थन देने का फैसला किया है तथा जिसकी मैं आज औपचारिक रूप से घोषणा भी कर रही हूं.
2. बीएसपी ने ऐसे में उपराष्ट्रपति पद के लिए हो रहे चुनाव में भी व्यापक जनहित व अपनी मूवमेन्ट को भी ध्यान में रखकर श्री जगदीप धनखड़ को अपना समर्थन देने का फैसला किया है तथा जिसकी मैं आज औपचारिक रूप से घोषणा भी कर रही हूँ। (2/2)
— Mayawati (@Mayawati) August 3, 2022
राष्ट्रपति चुनाव में भी किया था NDA को समर्थन
राष्ट्रपति चुनाव (President Election) के दौरान मायावती ने एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू (Daraupadi Murmu) को समर्थन देने का ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि हमने यह फैसला न तो बीजेपी या NDA के समर्थन में और न ही विपक्ष के खिलाफ बल्कि अपनी पार्टी और आंदोलन को ध्यान में रखते हुए लिया है. बीएसपी कमजोर, गरीब और उपेक्षित वर्ग के लोगों के लिए फैसले लेती रही है.
Watch Video