Namo Kisan Samman Diwas: 24 फरवरी को मनाया जाएगा 'नमो किसान सम्मान दिवस' देश के सभी राज्यों में में होंगे कार्यक्रम, निधि योजना के 4 वर्ष होने पर भाजपा मोर्चा द्वारा द्वारा मनाया जाएगा 'नमो किसान सम्मान दिवस.
Trending Photos
Namo Kisan Samman Diwas: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 4 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा किसान मोर्चा द्वारा 'नमो किसान सम्मान दिवस' (Namo Kisan Samman Diwas) मनाया जाएगा. इस कार्यक्रम में भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता लाभार्थियों से संपर्क स्थापित कर संवाद भी करेंगे.
24 फरवरी को मनाया जाएगा सम्मान दिवस
भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी मनोज यादव ने बताया कि भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राजकुमार चाहर के नेतृत्व में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 4 वर्ष पूर्ण होने के मौके पर 24 फरवरी को मोर्चा 'नमो किसान सम्मान दिवस' मनाएगा.
देशभर के सभी जिलों में होगा कार्यक्रम
देशभर के सभी जिलों में यह सम्मान दिवस मनाया जाएगा. इस दिन देश के सभी जिलों में किसान सम्मेलन एवं किसान सभाओं का आयोजन कर भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता लाभार्थियों से संपर्क स्थापित कर संवाद भी करेंगे. भाजपा देश के अन्नदाता किसानों की तरफ से इस योजना को चलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति विशेष आभार और धन्यवाद भी प्रकट करेगा.
24 फरवरी 2019 में हुई थी किसान सम्मान की शुरूआत
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरूआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2019 में 24 फरवरी को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से की थी. इस योजना के माध्यम से देश के 11 करोड़ किसानों के खाते में दो-दो हजार रुपये के तीन किस्तों में कुल मिलाकर हर वर्ष सीधे छह हजार रुपये भेजे जा रहे हैं.
UP Budget 2023: किस नेता के नाम यूपी में सबसे ज्यादा बजट पेश करने का रिकॉर्ड, जानें किस पायदान पर सुरेश खन्ना