Bareilly: शहनाज से बन गई आरोही, कृष्ण की भक्ति पर पति ने दिया तीन तलाक तो हिंदू धर्म अपनाकर दोस्त से की शादी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1750253

Bareilly: शहनाज से बन गई आरोही, कृष्ण की भक्ति पर पति ने दिया तीन तलाक तो हिंदू धर्म अपनाकर दोस्त से की शादी

Bareilly News: यूपी के बरेली जिले से एक मामला सामने आया है, जहां एक मुस्लिम युवती ने इस्लाम धर्म को छोड़कर हिंदू दोस्त के साथ शादी की है. युवती के मुताबिक उसका पति उसे भगवान की भक्ति करने से रोकता था. 

 

Bareilly: शहनाज से बन गई आरोही, कृष्ण की भक्ति पर पति ने दिया तीन तलाक तो हिंदू धर्म अपनाकर दोस्त से की शादी

अजय कश्यप/बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया. एक मुस्लिम युवती कथित तौर पर भगवान श्री कृष्ण की भक्त थी, जब इस बात का पता युवती के शौहर को लगा तो उसने तीन तलाक दे दिया. जब युवती ने अपने शौहर को समझाया कि तो उसे बुरा भला कहा,  परिवार के लोग भी खिलाफ हो गए. इसके बाद युवती ने इस्लाम धर्म को छोड़कर हिंदू दोस्त के साथ शादी कर ली.

शहनाज बन गई आरोही
बताया जा रहा है बरेली के थाना फरीदपुर क्षेत्र की रहने वाली शहनाज का निकाह 2018 में हुआ था. लेकिन वह बचपन से ही भगवान श्री कृष्ण की भक्त थी और अक्सर भगवान श्री कृष्ण की पूजा करती थी. शहनाज के घर वाले भी इस बात का विरोध करते थे, कि उनके धर्म में इस तरह से पूजा पाठ नहीं की जाती है. उसको इस्लाम धर्म के मुताबिक ही रहना होगा. 

उसने किसी की नहीं सुनी और शादी के बाद भी वह भगवान श्री कृष्ण की भक्त रही. ससुराल में इस बात का जब लोगों को पता चला तो कोहराम मच गया. ससुराल में उसके पति और ससुराल के लोगों ने उसको जब पूजा पाठ करते देखा तो हंगामा होने लगा और यह देखते ही पति ने उसको तीन तलाक दे दिया.

बचपन के दोस्त को बनाया जीवनसाथी
युवती ने जब अपनी पीड़ा की कहानी अपने बचपन के दोस्त पवन कुमार को सुनाई  तो उसने सहारा दिया, दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और दोनों ने फैसला किया वह हिंदू रीति रिवाज के मुताबिक शादी कर लेंगे. जिसके बाद उन्होंने घर छोड़ दिया और बरेली पहुंचकर अगस्त मुनि आश्रम जाकर हिंदू रीति रिवाज के मुताबिक शादी की.

ट्रेन के नीचे जान देने के लिए तैयारी
शहनाज के साथ हुई इस अत्याचार की वजह से वह इतना नाराज परेशान हो चुकी थी कि कोई भी परिवार के सदस्य मदद करने को तैयार नहीं था. जब उसने अपने साथी पवन को यह बात बताई तो दोनों ने फैसला किया कि वह ट्रेन के नीचे आकर जान दे देंगे.

इसी दौरान उनकी मुलाकात एक व्यक्ति से हुई. जिसने अगस्त मुनि आश्रम के बारे में बताया यहां पर मुस्लिम युवती का विवाह हिंदू युवकों से पूरे विधि विधान से कराया जाता है. यह जानकारी मिलते ही उम्मीद की किरण नजर आई और बिना देरी किए यह अगस्त मुनि आश्रम पहुंचे इसके बाद उन्होंने आश्रम के महंत को अपनी पूरी बात बताई. 

शहनाज ने बदल लिया अपना नाम
अगस्त मुनि आश्रम में शादी करने के बाद शहनाज ने अब अपना नाम भी हिंदू रीति रिवाज के मुताबिक रख लिया. शहनाज ने बताया कि अब उसको आरोही के नाम से ही पुकारा जाए. उसने अपना नाम आरोही रख लिया है. विवाह से पहले अगस्त मुनि आश्रम में महंत केके शंखवार ने दोनों की बात सुनी और युवती का सनातन धर्म के मुताबिक शुद्धिकरण कराया और मंत्र उच्चारण के बीच सनातन धर्म के मुताबिक विवाह संपन्न कराया. सात फेरे कराएं और सात वचन देकर दोनों आशीर्वाद दिया. 

दोनों को है परिवार से जान का खतरा
युवती ने पुलिस प्रशासन को पत्र लिखकर सुरक्षा की गुहार लगाई है. युवती का कहना है कि उसको परिवार की जान का खतरा है और उसके दोस्त जिसके साथ अब उसकी शादी हो चुकी है. उसको भी जान का खतरा है. इसको लेकर उसने बरेली के पुलिस अधिकारी को पत्र लिखकर सुरक्षा की गुहार लगाई है. 

 

 

Trending news