बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरा-तफरी मच गई. जब चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में एक यात्री ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच में फंस गया. घटना सीसीटीवी में कैद हुई है.
Trending Photos
नितिन श्रीवास्तव/बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. दरअसल एक यात्री ने चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की. इस दौरान पैर फिसलने से उसकी जान पर बन आई. पैर फिसलते ही यात्री ट्रेन में फंस गया. इस बीच प्लेटफार्म पर मौजूद शंटमैन की फुर्ती से उसकी जान बच गई. जिसका सीसीटीवी भी सामने आया है.
शंटमैन मंटू कुमार ट्रेन में फंसे यात्री का हाथ पकड़कर 100 मीटर तक चलती ट्रेन के साथ दौड़ते रहे, जिससे युवक की जान बच गई. सभी लोग शंटमैन के साहस की तारीफ कर रहे हैं.
जानिए क्या है पूरा मामला
मामला गुरुवार का है, जब बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरा-तफरी मच गई. जब चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में एक यात्री ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच में फंस गया. इस दौरान वहां पर तैनात शंटमैन मंटू कुमार की नजर ट्रेन में फंसे यात्री पर पड़ गई. शंटमैन ने फुर्ती के साथ दौड़कर ट्रेन में फंसे यात्री का हाथ पकड़ लिया. वह चलती ट्रेन के साथ यात्री का हाथ पकड़े हुए करीब 100 मीटर तक दौड़ते रहे.
इस दौरान ट्रेन को रुकवाया गया, जिससे यात्री की जान बच गई. इस घटना से स्टेशन पर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. घटना स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. इस सीसीटीवी फुटेज को लखनऊ रेलवे मंडल के प्रबंधक ने शेयर किया है.
बाराबंकी जिले अन्य खबर
वहीं, बाराबंकी के बड्डूपुर थाना क्षेत्र के गहिरा गांव में तालाब के पास ग्रामीणों ने 10 फीट लंबा मगरमच्छ देखा. जिसके बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. मगरमच्छ देखने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची बड्डूपुर पुलिस ने वन विभाग के कर्मचारियों को बुलाया. कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत से मगरमच्छ को पकड़ा, जिसके बाद ग्रामीणों ने चैन की सांस ली है.