शिक्षणेत्तर संघ के सम्मेलन में उठा पदोन्नति और कैशलेस इलाज का मुद्दा, प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- संघ को सीएम योगी से उम्मीद
Advertisement

शिक्षणेत्तर संघ के सम्मेलन में उठा पदोन्नति और कैशलेस इलाज का मुद्दा, प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- संघ को सीएम योगी से उम्मीद

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के द्वारा जनपदीय सम्मेलन और सेवानिवृत्त शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. रफी इंटर कॉलेज मसौली में आयोजित इस कार्यक्रम में एमएलसी स्नातक अवनीश कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की.

 शिक्षणेत्तर संघ के सम्मेलन में उठा पदोन्नति और कैशलेस इलाज का मुद्दा, प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- संघ को सीएम योगी से उम्मीद

नितिन श्रीवास्तव/बाराबंकी: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के द्वारा जनपदीय सम्मेलन और सेवानिवृत्त शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. रफी इंटर कॉलेज मसौली में आयोजित इस कार्यक्रम में एमएलसी स्नातक अवनीश कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. इस दौरान एमएलसी अवनीश कुमार सिंह ने सेवानिवृत्त शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को सम्मानित करते हुए कहा कि यह संघ का काफी सराहनीय कदम है कि वह अपने पुराने साथियों का सम्मान करते हैं. वहीं, इस मौके पर संघ की तरफ से अपनी विभिन्न मांगों का एक ज्ञापन भी एमएलसी को सौंपा गया.

शिक्षणेत्तर संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने की ये मांग 
इस मौके पर शिक्षणेत्तर संघ के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि उनकी तमाम मांगे सरकार के पास कई सालों से लंबित हैं. उन्होंने कहा कि संघ को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उम्मीद है कि वह उनकी सभी मांगें जल्द पूरा कर देंगे. उन्होंने कहा कि सरकार जिस तरह से आउटसोर्सिंग से कर्मचारियों की नियुक्ति कर रही है. बिचौलिए हावी हो रहे हैं. उससे शिक्षा व्यवस्था चौपट हो जायेगी. प्रदेश अध्यक्ष ने शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की शिक्षक पद पर पदोन्नति, कैशलेस इलाज की व्यवस्था, प्रबंध समिति में भागीदारी और 300 दिन के उपार्जित अवकाश के नकदीकरण का मुद्दा भी उठाया.

इन सभी मांगों पर एमएलसी के द्वारा आश्वासन दिया गया कि वह जल्द ही इन मांगों को सरकार तक पहुंचाकर उसे पूरा करवाएंगे.अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के ऊपर शिक्षा की सबसे बड़ी जिम्मेदारी होती है क्योंकि विद्यालय संचालन का महत्वपूर्ण काम यही करते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार हमेशा से कर्मचारियों की हितैषी रही है और ज्ञापन में कोई भी मांग गलत नहीं है. वह जल्द से जल्द इन मांगों को सदन में उठाएंगे और उसे पूरा भी कराएंगे. 

Trending news