UP Weather update: कोहरा फिर बरपाएगा कहर, सहारनपुर से गोरखपुर तक 22 जिलों में अलर्ट, ठंड भी कल से रुलाएगी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2531344

UP Weather update: कोहरा फिर बरपाएगा कहर, सहारनपुर से गोरखपुर तक 22 जिलों में अलर्ट, ठंड भी कल से रुलाएगी

UP Weather Alert: उत्तर प्रदेश में धीरे-धीरे मौसम बदल रहा है. जहां दिन में धूप, तो रात में सर्द वाली रात होने लगी है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 27 नवंबर से यूपी में मौसम तेजी से बदलेगा और इससे तापमान में भी कमी आएगी. 

Weather Update Today

UP Weather update लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मौसम तेजी से करवट ले रहा है. जैसे-जैसे दिसंबर का महीना करीब आ रहा वैसे-वैसे ठंड के बढ़ने के संकेत साफ दिखने लगे हैं. मौसम का बदलाव साफ दिखाई दे रहा है. लोगों की रजाईयां निकल आईं हैं. मंगलवार को सुबह के समय सड़कों पर कोहरा दिखाई दिया लेकिन, आज आसमान साफ रहा. मौसम विभाग के मुताबिक हवा का रुख बदलेगा  जिससे कोहरा बढ़ेगा. कोहरा बढ़ने के साथ ही  ठंड भी बढ़ेगी. रात के साथ अब दिन में भी ठंड हो गई है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने ताजा अपडेट में बताया है कि 25 से 29 नवंबर तक बारिश की कोई संभावना नहीं है.

आज, 26 नवंबर को कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक आज मौसम साफ रह सकता है. कुछ जगहों पर कोहरे का प्रकोप देखने को मिला. अभी कड़ाके की ठंड शुरू नहीं हुई है. दिसंबर का महीना जैसे-जैसे पास आएगा वैसे-वैसे ठंड बढ़ती जाएगी.
ऐसा माना जा रहा है कि वैसे वैसे प्रदेश में हल्की-हल्की ठंड बढ़ सकती है. आने वाले दिनों में यूपी के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. अभी तापमान में हल्की-फुल्की बढ़ोत्तरी हो गई है.

यूपी के सीतापुर में कोहरे का सितम

सीतापुर में कोहरे का सितम देखने को मिला है. घने कोहरे के चलते राहगीरों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. सड़क पर चल रही गाड़ियां दिन में हेडलाइट जलाकर चलती नजर आई. इतना ही नहीं घने कोहरे के चलते गाड़ियां सड़क पर रेंगती दिखाई दी। फिलहाल ठंड ने दस्तक दे दी है वही तहसील प्रशासन ने आम जनों के लिए अभी तक रैन बसेरे की भी कोई व्यवस्था नहीं की है फिलहाल कोहरे का कोहराम दिखाई दिया। या पूरा मामला लहरपुर कोतवाली क्षेत्र केभदफ़र पर इलाके का है.

आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम
प्रदेश में 26 नवंबर को मौसम शुष्क रह सकता है. इस दौरान पश्चिमी व पूर्वी यूपी के कई जिलों में कोहरा का असर देखने को मिल सकता है. 27 नवंबर को भी मौसम शुष्क रहेगा. राज्य के अलग-अलग स्थानों पर सुबह और शाम के समय घना कोहरा छाया रह सकता है.28 नवम्बर को भी सुबह के समय कोहरा का असर दिख सकता है.  प्रदेश में कहीं भी बारिश होने के आसार नहीं जताए गए हैं.  वहीं प्रदेश में तापमान की बात करे तो न्यूनतम और अधिकतम तापमान में हल्की-फुल्की गिरावट हो रही है.

कोहरे को लेकर यलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को यूपी में मौसम शुष्क रहेगा. जिसके कारण कुछ जगहों पर सुबह के समय हल्का कोहरा दिखाई दिया. हालांकि 27 नवंबर से यूपी के कई जिलों में जीरो से 100 मीटर के कम दृश्यता वाला घना कोहरा छाया रह सकता है. मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

गिरेगा अधिकतम और न्यूनतम तापमान
ऐसी उम्मीद है कि 27 नवंबर से अगले तीन दिनों में अधिकतम तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हो सकता है. न्यूनतम तापमान भी 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क सकता है. हालांकि इस दौरान मौसम पूरी तरह से साफ रह सकता है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक  1 दिसंबर को भी मौसम शुष्क की संभावना है. सुबह के समय छिछला से मध्यम कोहरा होने के आसार है.

 अयोध्या, नजीबाबाद और मुजफ्फरनगर में न्यूनतम तापमान 
सोमवार को जारी हुई रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में न्यूनतम तापमान 10℃ से ऊपर चला गया है.  अयोध्या, नजीबाबाद और मुजफ्फरनगर में न्यूनतम तापमान 11℃ रिकार्ड किया गया है.

चुर्क में 11.4℃

फुरसतगंज में 11.5℃

इटावा में 11.6℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया

मेरठ और फतेहपुर में 24.6℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

मुजफ्फरनगर, नजीबाबाद और बरेली में 25.2℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है

तराई क्षेत्र लखीमपुर खीरी में 25℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

अधिकतम तापमान
पिछले 24 घंटों का अधिकतम तापमान 31.0 डिग्री सेल्सियस उरई में रिकॉर्ड किया गया.

न्यूनतम तापमान
पिछले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान 11.0 डिग्री सेल्सियस अयोध्या, नजीबाबाद और मुजफ्फरनगर में रिकॉर्ड किया गया.

Trending news