बांदा की बहू ने जीता दुबई में 'बेस्ट ऑफ मेकअप आर्टिस्ट' का खिताब
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1281969

बांदा की बहू ने जीता दुबई में 'बेस्ट ऑफ मेकअप आर्टिस्ट' का खिताब

Banda:अक्सर बुंदेलखंड की पहचान पिछड़े इलाके के रूप में गढ़ी जाती है. जबकि यह तस्वीर का सिर्फ एक ही पहलू है. बुंदेलखंड की प्रतिभाएं देश ही नहीं कोने-कोने में अपनी काबिलियत का डंका बजा रही हैं. आइए जानते हैं बांदा से ताल्लुक रखने वाली शालिनी गुप्ता की उस कामयाबी के बारे में, जिससे बुंदेलखंड के लोग गौरवान्वित हैं.

बांदा की बहू ने जीता दुबई में 'बेस्ट ऑफ मेकअप आर्टिस्ट' का खिताब

अतुल मिश्रा/बांदा: बुंदेलखंड की प्रतिभाएं देश ही नहीं दुनिया भर में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाती हैं. बांदा की एक होनहार बहू ने दुबई में बेस्ट ऑफ मेकअप आर्टिस्ट्स का खिताब जीता है. उनकी इस कामयाबी से बांदा ही नहीं पूरे बुंदेलखंड का नाम रौशन हुआ है. बांदा के रामलीला मैदान मोहल्ले रहने वाली शालिनी गुप्ता मेकअप आर्टिस्ट का काम करती हैं. उनके हुनर को देखते हुए देश के कोने-कोने से लोग उन्हें इनवाइट करते हैं. कई जगहों पर उन्हें पहले भी अवॉर्ड मिल चुके हैं. अब उन्हें दुबई में आयोजित बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट वर्ल्ड खिताब से नवाजा गया है. शालिनी गुप्ता का कहना है कि यह अवॉर्ड दुबई शहर के चेयर मैन ने अपने हाथों से दिया है.

fallback

देश भर से लोग बुलाते हैं मेकअप के लिए
शालिनी का कहना है की उन्होंने अभी तक कई युवाओं और फेमस सेलिब्रिटी का मेकअप किया है. यही वजह है कि उन्हें देश के कोने-कोने से लोग मेकअप के लिए इनवाइट करते हैं. उत्तर प्रदेश के बांदा जैसी छोटी जगह से निकलकर दुबई में सम्मानित होना न सिर्फ उनके परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है. 

यह भी पढ़ें: Hamirpur Old Man: 105 साल के बुजुर्ग ने 10825 दिन तक चलाया फावड़ा, लोग कह रहे बुंदेलखंड का दशरथ मांझी

पति को दिया श्रेय
शालिनी गुप्ता का कहना है कि उनके पति हमेशा उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते हैं. यही वजह है कि वह आज इस मुकाम तक पहुंच पाई हैं. महिलाओं को संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि आप घर की जिम्मेदारियों के साथ अपने करियर में भी आगे बढ़ सकती हैं. दरअसल देश में महिलाओं में शिक्षा का प्रतिशत तो तेजी से बढ़ रहा है लेकिन शादी के बाद नौकरियों में उनका अनुपात घटना भी एक बड़ी चुनौती है. इससे वर्कफोर्स में महिलाओं की भागीदारी घटती है. परिणामस्वरुप इकोनॉमी में जेंडर समानता के लक्ष्य कमजोर होते हैं. यही वजह है कि शालिनी गुप्ता  जैसी महिलाएं आधी आबादी के लिए एक रोल मॉडल की तरह हैं. 

Etawah Accident: तेज रफ्तार ट्रक ने यात्रियों से भरे ऑटो को मारी टक्कर, तीन की मौत, चार घायल

Trending news