Trending Photos
Bageshwar Dham in Patna : बाबा बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के पटना आगमन की सूचना के बाद से ही राजनीति गरमा गई है। आरजेडी (RJD) के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह हो या आरजेडी (RJD) नेता तेज प्रताप यादव, दोनों ने धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
तेज प्रताप यादव का DSS संगठन
धीरेंद्र शास्त्री को पटना आने से रोकने के लिए तेज प्रताप यादव ने DSS की मंगलवार को बैठक बुलाई. लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप ने DSS यानी धर्मनिरपेक्ष स्वयंसेवक संघ का गठन किया है. इस संगठन से जुड़ने वाले लोगों के हरी वर्दी और लाठी दिया गया है. DSS को आरएसएस और योगी आदित्यनाथ के संगठन हिन्दू वाहिनी सेना का सामना करने करने के लिए तैयार किया गया है . इसी सेना के जरिये तेज प्रताप यादव धीरेन्द्र शास्त्री को रोकने की तयारी में हैं.
तेज प्रताप यादव का ट्वीट
इसे लेकर तेज प्रताप यादव ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा है कि- धर्म को टुकड़ो में बांटने वालों को करारा जवाब मिलेगा, तैयारी पूरी है. उन्होंने अपने ट्वीट में ये भी लिखा कि- धर्म को टुकड़ों में बाटने वालों को करारा जवाब मिलेगा. तैयारी पूरी है...हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई आपस मे है भाई भाई...
धर्म को टुकड़ो में बाटने वालो को करारा जवाब मिलेगा ।
तैयारी पूरी है...हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई आपस मे है भाई भाई....#DSS pic.twitter.com/91GqyRwI3y
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) April 30, 2023
ट्वीट के साथ ही तेज प्रताप यादव ने कुछ फोटो भी शेयर किए हैं. इसमें वो कुछ लोगों से बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं. हाल ही में तेजप्रताप ने बाबा धीरेंद्र शास्त्री को चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर बागेश्वर बाबा हिंदू मुसलमान भाई को लड़वाने के लिए आ रहे हैं तो मैं उनका विरोध करूंगा. मैं उनका हवाई अड्डे पर घेराव करूंगा
सुशील कुमार मोदी का बयान
वहीं इस मुद्दे पर बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने तेज प्रताप पर अपने बयानों के जरिए निशाना साथ है. उन्होंने कहा है कि ऐसी गलती न करें आरजेडी के लोग. साधु, संत, महात्मा के फॉलोवर राजनेताओं से ज्यादा हैं. आज लालू यादव खड़े हो जाएं तो दस हजार लोग जुटेंगे और बाबा बागेश्वर के पीछे दो लाख लोग ऐसे ही खड़े हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि ऐसी गलती न करें आरजेडी के लोग. हिंदू साधु संत के खिलाफ इस तरह का बयान ठीक नहीं है.
कहा- संघर्ष की स्थिति पैदा हो जाएगी
उन्होंने आरजेडी पर सवाल दागते हुए कहा कि मुस्लिम या ईसाई धर्म गुरु के खिलाफ क्या वो ऐसा बयान दे सकते हैं? या उन्हें रोकने की ताकत है इनमें? उन्होंने कहा कि ओवैसी आए उनको क्या यह रोक पाए. बाबा बागेश्वर के बारे में उलजलूल बातें लगातार आरजेडी के लोग कर रहे हैं. सरकार इससे बचे, तनाव की स्थिति समाज में पैदा न हो. अनावश्यक संघर्ष की स्थिति पैदा करने की कोशिश न करें, नहीं तो नौबतपुर के इलाके में अनावश्यक संघर्ष की स्थिति पैदा हो जाएगी.
सुरेंद्र राम का विवादित बयान
ऐसी स्थिति में कैमूर जिले के सर्किट हाउस भभुआ पहुंचे बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम ने भी धीरेंद्र शास्त्री के पटना आगमन को लेकर बयान दिया. उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा धीरेंद्र शास्त्री ढोंगी बाबा हैं. ऐसे बाबाओं की वजह से ही हिंदू और सनातन धर्म दोनों बदनाम हो रहा है. ऐसे बाबाओं का देश हित, समाज हित और धर्म हित के लिए विरोध होना बहुत जरूरी है. ऐसे लोग एक दूसरे धर्म को लड़वाने का काम करते हैं.
यह भी पढ़ें- UP Nikay Chunav 2023: निकाय चुनाव के लिए बीजेपी ने झोंकी ताकत, सीएम, डिप्टी सीएम समेत नेताओं के धुंआधार दौरे
देश अच्छे हाथों में है तो हम चिंता क्यों करें, जो 2019 में हुआ, वही 2024 में होगा-लोकसभा चुनाव पर Kangana Ranaut