Ayushman Card: इस तारीख से फिर चलेगा आयुष्मान कार्ड बनाने का अभियान, मिलेगा 5 लाख के मुफ्त इलाज का लाभ
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1294279

Ayushman Card: इस तारीख से फिर चलेगा आयुष्मान कार्ड बनाने का अभियान, मिलेगा 5 लाख के मुफ्त इलाज का लाभ

Ayushman card: आयुष्मान भारत (Ayushman Bharat) का आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) बनाने के लिए फिर से बाराबंकी जिले में अभियान चलने जा रहा है. अगर आप भी आयुष्मान कार्ड के लिए योग्य हैं तो कैंम्प पहुंचकर कार्ड बनवा सकते हैं. 

 

Ayushman Card: इस तारीख से फिर चलेगा आयुष्मान कार्ड बनाने का अभियान, मिलेगा 5 लाख के मुफ्त इलाज का लाभ

नितिन श्रीवास्तव/बाराबंकी: प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-आयुष्मान भारत (Ayushman Bharat) का आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) आपके पास है तो किसी भी आकस्मिक बीमारी में बिना वक्त गंवाए चिकित्सक आपकी जान बचा सकते हैं, क्योंकि कुछ आकस्मिक बीमारियों में एक-एक पल की बड़ी अहमियत होती है. इसी को ध्यान में रखते हुए अब घर व गांव के करीब शिविर लगाकर मुफ्त में आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं. यह अभियान जिले में सिर्फ 31 अगस्त तक ही चलेगा.

इस पखवाड़े में आरोग्य मित्रों द्वारा ग्राम वार प्रत्येक ब्लॉक में दो कैंप लगाकर कार्ड बनाए जायेंगे. इस पखवाड़े के तहत कुल 3.89 लाख लाभार्थी परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. यह अभियान 10 से 31 अगस्त तक जारी रहेगा. एसीएमओ एवं आयुष्मान के नोडल अधिकारी डा डीके श्रीवास्तव ने कहा कि जिले में विशेष आयुष्मान पखवाड़ा 10 अगस्त से 31 अगस्त तक चलेगा.  इस दौरान पात्र व्यक्ति आयुष्मान पखवाड़े में पहुंचकर आयुष्मान कार्ड जरूर बनवा लें. लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा.  

कार्ड धारक परिवार को एक साल में पांच लाख रुपये तक निशुल्क उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. यह उपचार सभी सरकारी व योजना से संबद्ध निजी अस्पतालों में उपलब्ध है. कार्ड बनाने के लिए कोटेदारों एवं प्रधानो से सहयोग ली जा रही है.

उन्होंने बताया कि चार से 31 अगस्त तक चलाया जायेगा. इसके तहत कुल 389225 लक्षित आयुष्मान लाभार्थियों का कार्ड बनाया जायेगा. पखवाड़ा के दौरान ग्रामवार कैम्प में स्वास्थ्य विभाग के साथ ही कोटेदार एवं प्रधानों के सहयोग से सफल संचालन किया जायेगा. इसमें लक्षित अंत्योदय परिवारों का आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा. 

आयुष्मान योजना में जिला क्रियान्वन ईकाई के डॉ. नमिता सिंह, डा अभिषेक एवं सुधीर अवस्थी के नेतृत्व में निरन्तर आरोग्य मित्र एवं आटोमैटिक्स टीम द्वारा 31 अगस्त तक ग्रामवार कैंप लगाकर 389225 परिवारों का कार्ड बनाने का लक्ष्य है. अब तक चलाये गये अभियान के तहत 4 लाख 9 हजार 485 लाभार्थियों का कार्ड बनाया गया. जिले में आयुष्मान योजना के तहत कुल 1723981 लोग शामिल किया गया है. 

कैंम्प पहुंचकर लाभार्थी बनवाये आयुष्मान कार्ड 
सीएमओ डा राम जी वर्मा ने आयुष्मान कार्ड धारक परिवार से अपील कि वें अपना एवं अपने परिवार के सदस्यों का कार्ड कैंप में पहुंचकर अनिवार्य रूप से बनवा लें. इसके अलावा आयुष्मान कार्ड बनाने की सुविधा जिला चिकित्सालय, जिला महिला चिकित्सालय, समुदायिक स्वस्थ्य केन्द्रो में देवा, रामसनेहीघाट, फतेहपुर, त्रिवेदीगंज, सिद्धौर, मथुरानगर, रामनगर, जाटा बरौली, सूरतगंज, बड़ागांव, टिकैतनगर, सतरिख, हैदरगढ़, सिरौलीगौसपुर, सहादतगंज, जहांगीराबाद, कोठी, जैदपुर, निजी चिकित्सालय में- 100 बेड हॉस्पिटल सिरौली गौसपुर, हिंद मेडिकल कालेज, मेयो मेडिकल कालेज, आस्था हास्पिटल, आहुजा नर्सिग होम, जैन नर्सिंग होम, कृष्णा मैटरनिटी हॉस्पिटल, रामसनेहीघाट में आकांक्षा नर्सिंग होम, शांति पॉलिक्लिनिक, श्री साई हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर, द लिप्रोसि मिशन हॉस्पिटल, शेरवुड अस्पताल सहित कुल 34 अस्पताल हैं, इसके साथ ही कार्ड जनसेवा केंद्रों पर भी नि:शुल्क बनेंगे. 

कार्ड धारकों को  मिलेगा 5 लाख तक का फ्री इलाज
आयुष्मान गोल्डन एक ऐसा कार्ड है, जिससे देश का कोई भी व्यक्ति आयुष्मान भारत योजना में चुने गए सरकारी और निजी हॉस्पिटलों में अपना 5 लाख रूपए तक का मुफ्त इलाज करवा सकता है। यह गोल्डन कार्ड उन गरीब लोगों को मिलेगा जो आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी होंगे. 

Trending news