Umesh Pal murder case: उमेश पाल की हत्या में अतीक को मिला माफिया मुख्तार अंसारी का साथ, UP STF को मिले अहम सबूत
Advertisement

Umesh Pal murder case: उमेश पाल की हत्या में अतीक को मिला माफिया मुख्तार अंसारी का साथ, UP STF को मिले अहम सबूत

क्या उमेश पाल को ठिकाने लगाने के लिए अतीक अहमद और माफिया मुख्तार अंसारी का गिरोह एकजुट हो गया. सूत्रों के मुताबिक यूपी एसटीएफ को मिले सबूत कुछ इसी ओर इशारा कर रहे हैं.

Umesh Pal murder case: उमेश पाल की हत्या में अतीक को मिला माफिया मुख्तार अंसारी का साथ, UP STF को मिले अहम सबूत

लखनऊ : उमेश पाल हत्याकांड में माफिया मुख्तार अंसारी कनेक्शन सामने आ रहा है. अतीक के बेटे अली से मुख्तार के करीबियों की मुलाकात की बात सामने आ रही है. प्रयागराज के नैनी सेंट्रल जेल में मुख्तार के करीबियों ने अतीक के बेटे अली से मुलाकात की है. एसटीएफ हत्याकांड में माफिया मुख्तार के गुर्गों की भूमिका तलाश रही है. अली से जेल में एसटीएफ की टीमों ने घटनाक्रम को लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. नैनी सेंट्रल जेल में अली से पिछले तीन महीने के बीच मुलाकात करने वालों का ब्योरा तलब किया गया है. जल्द ही अली को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू होगी. अली अहमद माफिया अतीक का दूसरे नंबर का बेटा है. अली प्रॉपर्टी डीलर से रंगदारी मांगने के आरोप में नैनी सेंट्रल जेल में बंद है.

एसटीएफ की शुरुआती इन्वेस्टिगेशन पता चला कि उमेश पाल के मर्डर की साजिश गुजरात की साबरमती जेल में बंद पूर्व सांसद अतीक अहमद ने रची थी. इस बात के भी सबूत मिल रहे हैं कि मुख्तार के कुछ गुर्गे गुजरात जेल में बंद अतीक के संपर्क में थे. पुलिस को मिले इनपुट इस बात की ओर इशारा कर रहे  हैं कि अतीक ने इन गुर्गों के जरिए अपने राइटहैंड गुड्डू मुस्लिम और गुलाम से उमेश पाल को ठिकाने लगाने को कहा था. 

कई राज्यों में रेड
मर्डर में शामिल एक शूटर की अब तक पहचान नहीं हो सकी है. वारदात को अंजाम देने वालों की गिरफ्तारी के लिए प्रयागराज कमिश्नरेट जल्द ही इनाम की घोषणा कर सकता है. यूपी एसटीएफ की टीमों ने लखनऊ में भी अतीक और गुड्डू मुस्लिम के करीबियों से पूछताछ की है. वहीं जौनपुर, वाराणसी के साथ मध्य प्रदेश, राजस्थान और बिहार में दो दर्जन से अधिक ठिकानों पर एसटीएफ ने शूटरों की तलाश में छापा मारा.

WATCH: उमेश पाल के शोकाकुल परिवार से मिले पूर्व मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, कहा- सांप के फन को दबाना जानती है सरकार

Trending news