Bhojpuri Chhath Geet 2022: सिर पर दऊरा रख अरविंद अकेला कल्लू चले घाट, तभी दऊरा गया डगमगा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1396841

Bhojpuri Chhath Geet 2022: सिर पर दऊरा रख अरविंद अकेला कल्लू चले घाट, तभी दऊरा गया डगमगा

Arvind Akela Kallu And Antra Singh Priyanka New Chhath Geet :अरविंद अकेला कल्लू और अंतरा सिंह प्रियंका का नया छठ गीत 2022 'दऊरा डगमगाई' रिलीज हो गया है. यह गाना रिलीज होने के साथ ही सोशल मीडिया पर धमाल मचाने लगा है. 

Bhojpuri Chhath Geet 2022: सिर पर दऊरा रख अरविंद अकेला कल्लू चले घाट, तभी दऊरा गया डगमगा

Arvind Akela Kallu New Chhath Geet 2022: उत्तर प्रदेश बिहार और झारखंड समेत उत्तरी भारत के कई प्रमुख प्रदेशों में छठ का महापर्व धूमधाम से मनाया जाता है. छठ महापर्व 28 नवंबर से शुरू हो जाएगा. 30 नवंबर को छठ व्रती घाट पर जाएंगे. छठ महापर्व से ठीक पहले भोजपुरी छठ गीत आने लगे हैं. भोजपुरी सिनेमा के युवा कलाकार अरविंद अकेला कल्लू का नया छठ गीत 2022 रिलीज हो गया है. 

अरविंद अकेला कल्लू और अंतरा सिंह प्रियंका का नया छठ गीत 2022 'दऊरा डगमगाई' रिलीज होने के साथ ही सोशल मीडिया पर धमाल मचाने लगा है. 'दऊरा डगमगाई' भोजपुरी छठ गीत को आदिशक्ति यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है. इस गाने पर जमकर व्यूज की बारिश हो रही है. इस गाने में अरविंद अकेला कल्लू के साथ भोजपुरी सिनेमा की मशहूर सिंगर अनिशा पांडे नजर आ रही हैं. 

'दऊरा डगमगाई' छठ गीत में कल्लू और अनिशा पांडे के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. पियरी साड़ी में अनिशा काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं. वहीं, कल्लू सिर पर दऊरा लेकर छठ घाट की ओर जाते हुए नजर आ रहे है. इस दौरान अनिशा कल्लू को नसीहत दे रही हैं कि ' ए जी सुनी ना  धीरे धीरे डाली पिया डेगवा जनी दऊरा डगमगाई.  ऊंचा खाला बा पिया रहिया देखते चली दाएं बाए. '

Trending news