Agneepath Scheme: भारतीय सेना में भर्ती का नया तरीका, 4 साल के लिए मिलेगा देश सेवा का मौका, जानें डिटेल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1219840

Agneepath Scheme: भारतीय सेना में भर्ती का नया तरीका, 4 साल के लिए मिलेगा देश सेवा का मौका, जानें डिटेल

Agneepath Scheme: केंद्र सरकार ने भारतीय सेना में नई व्यवस्था लॉन्च की है, जिसका नाम है 'अग्निपथ स्कीम'. इस स्कीम की घोषणा 'टूअर ऑफ ड्यूटी' सिस्टम के तहत की गई है. टूअर ऑफ ड्यूटी का मतलब है कि आप भारतीय सेना यानी नेवी, आर्मी और एयरफोर्स को लंबी अवधि के लिए जॉइन किए बगैर सेना में भर्ती होने का अनुभव ले सकते हैं.

फाइल फोटो.

नई दिल्ली: सेना में भर्ती होकर देश सेवा का जज्बा रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है. अब देश के युवा सेना में चार साल के लिए भर्ती होकर देश सेवा का शौक भी पूरा कर सकेंगे और साथ ही करीब सात लाख रुपये तक का सलाना पैकेज भी उठा सकेंगे. इतना ही नहीं सरकार की इस नई स्कीम के तहत युवाओं को और भी कई लाभ मिलेंगे. 

केंद्र सरकार ने भारतीय सेना में नई व्यवस्था लॉन्च की है, जिसका नाम है 'अग्निपथ स्कीम'. इस स्कीम की घोषणा 'टूअर ऑफ ड्यूटी' सिस्टम के तहत की गई है. टूअर ऑफ ड्यूटी का मतलब है कि आप भारतीय सेना यानी नेवी, आर्मी और एयरफोर्स को लंबी अवधि के लिए जॉइन किए बगैर सेना में भर्ती होने का अनुभव ले सकते हैं.

अग्निपथ स्कीम की खास बातें 

  1. युवाओं को सेना में 4 साल के लिए भर्ती किया जाएगा. 
  2. भर्ती होने वाले सैनिकों को 'अग्निवीर' पुकारा जाएगा.
  3. नई स्कीम के तहत हर साल तीनों सेनाओं में 45-50 हजार तक भर्तियां होंगी. 
  4. अग्निवीरों की भर्ती पूरे देश में की जाएगी.
  5. 10वीं और 12वीं के छात्र भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे.
  6. मेरिट के आधार पर युवाओं का चयन होगा. 
  7. साढ़े 17 साल से 21 साल की उम्र के युवा भर्ती हो सकेंगे. 
  8. चुने गए कैंडिडेट्स बतौर अग्निवीर 4 साल तक सेना में सेवा देंगे.
  9. 10 हफ्ते से लेकर 6 हफ्ते तक की ट्रेनिंग होगी. 
  10. 4 साल की सेवा के बाद अग्निवीरों को भविष्य में नौकरी के अन्य अवसर मिलेंगे.
  11. मेरिट और जरूरत के आधार पर 25 % अग्निवीर सेना में रेगुलर हो सकेंगे. 

अग्निवीरों की सैलरी और पैकेज
पहले साल 4.76 लाख का सालाना पैकेज होगा, जो चौथे साल तक बढ़कर 6.92 लाख रुपये हो जाएगा.रिस्क और हार्डशिप पैकेज अलग से मिलेगा. 4 साल की सेवा के बाद करीब 11.7 लाख रुपये एकमुश्त ब्याज समेत मिलेगा. ये पूरा पैसा इनकम टैक्स के दायरे से मुक्त होगा.

WATCH LIVE TV

Trending news