Diwali Safety Tips: दिवाली मनाते वक्त आपके फोन में कुछ इमरजेंसी नंबर जरूर होने चाहिए, क्योंकि अगर कोई हादसा हो जाए तो तुरंत आपको मदद मिल सके. कौन से हैं ये नंबर आइये आपको बताते हैं.
Trending Photos
Diwali Safety Tips: हर साल दिवाली के दौरान पटाखों और दीयों से कई बार दुर्घटनाएं हो जाती हैं, जिनसे बचाव के लिए सावधानी बरतना जरूरी है. पुलिस, अग्निशमन विभाग, स्वास्थ्य सेवा, बिजली विभाग आदि सभी ने दिवाली पर आपात स्थिति से निपटने की तैयारियां कर ली हैं, और हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं. दिवाली को लेकर सभी सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर और स्टाफ की छुट्टियां कैंसिल कर दी गई हैं. यह निर्देश प्रशासन ने पहले ही जारी कर दिये थे.
दमकल और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल जगह-जगह तैनात रहेगा, वहीं आगजनी से निपटने के लिए प्रमुख जगहों पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौजूद रहेंगी. अस्पतालों में भी बेड रिजर्व रखे गए हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति में घायल व्यक्तियों को तुरंत इलाज मिल सके. दमकल और स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड में रहेंगे और शिफ्टवार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. आपातकालीन एंबुलेंस सेवा के लिए लोग 108 या 102 नंबर पर कॉल कर सकते हैं. दिवाली पर 108 सेवा की सभी 2200 एंबुलेंस मरीजों की सेवा के लिए 24 घंटे तैयार रहेंगी.
दिवाली के दिन घरों में सजावट के साथ-साथ लक्ष्मी पूजन होता है और इसके बाद लोग पटाखे जलाते हैं. पटाखे जलाते समय सावधानी बरतना अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि कई बार पटाखों से हादसे हो जाते हैं जैसे पटाखा हाथ में फूट जाना या नजदीक खड़े व्यक्ति को चोट लग जाना. दीयों से भी कभी-कभी आग लगने की घटनाएं सामने आती हैं.
इसलिए आपके फोन में कुछ जरूरी हेल्पलाइन नंबर जरूर होने चाहिए.एनसीआर में रहते हैं, तो 112 नंबर को इमरजेंसी हेल्पलाइन के रूप में सेव कर लें. आग लगने पर फायर ब्रिगेड को तुरंत कॉल करने के लिए 101 नंबर आपके फोन में होना चाहिए. ये सभी आवश्यक हेल्पलाइन नंबर दिवाली के दौरान आपको और आपके परिवार को सुरक्षित रखने में मदद कर सकते हैं.
नोट करें ये इमरजेंसी नंबर
एंबुलेंस सेवा के लिए - 108 व 102 नंबर
पुलिस सहायता के लिए- 112 नंबर
दमकल गाड़ी के लिए - 10l, 112, 0094544 18326
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Lucknow Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
ये भी पढ़ें: दीपोत्सव की अभेद्य होगी सुरक्षा, तीन सुरक्षा एजेंसी, 200 कमांडो संभालेंगे जिम्मा