गरीब और जरूरतमंदों के लिए सरकार की ओर से कई लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं.
सरकार की कई योजनाओं में आर्थिक मदद उपलब्ध कराई जाती है तो कई में सब्सिडी या अन्य मदद मिलती है.
अंत्योदय योजना से भी बड़े वर्ग को मुफ्त में राशन उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके लिए पात्रों को राशन कार्ड बनवाना होता है.
लेकिन क्या आप जानते हैं राशन कार्ड में अगर कुछ खामियां होती हैं तो इसे रद्द भी किया जा सकता है. आइए जानते हैं इसके बारे में.
अगर आप पात्र नहीं हैं और फर्जी तरीके से राशन कार्ड बनवाया है तो यह रद्द कर दिया जाएगा. इसका लाभ केवल पात्र ही उठा सकते हैं.
अगर आप लंबे समय से राशन कार्ड से राशन नहीं ले रहे हैं तो भी इसे निरस्त किया जा सकता है. यह नॉन एक्टिव राशन कार्ड की लिस्ट में आ जाता है.
अगर राशनकार्ड को गलत डॉक्यूमेंट लगाकर बनवाया गया है तो इसे भी रद्द कर दिया जाता है. इसके लिए ई-केवाईसी से पहचान कराई जा रही है.
खाद्य विभाग सभी जिलों में सत्यापन के लिए विशेष अभियान चला रहा है जिनका राशन कार्ड रद्द होगा.
अपात्रों की जगह उनके स्थान पर नए पात्र लोगों को जोड़ा जाएगा, प्रदेश सरकार पात्र गृहस्थी के तहत राशन कार्ड जारी करती है.