Mission Shakti in UP: बहू-बेटियों पर बुरी नजर रखने वालों के लिए कहर बनी एंटी रोमियो स्क्वॉयड, करीब 10 हजार गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1918240

Mission Shakti in UP: बहू-बेटियों पर बुरी नजर रखने वालों के लिए कहर बनी एंटी रोमियो स्क्वॉयड, करीब 10 हजार गिरफ्तार

Anti Romeo Squad in UP: उत्तर प्रदेश में महिला सुरक्षा के लिए बड़ा कदम उठाते हुए एंटी रोमियो स्क्वॉयड ने कार्रवाई तेज कर दी है. पिछले छह माह के बड़े अभियान में 30 लाख से ज्यादा स्थानों पर एंटी रोमियो स्क्वॉयड ने धावा बोला है.

UP CM Yogi Adityanath (File photo)

Anti Romeo Squad in Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में महिला सुरक्षा के लिए बड़ा कदम उठाते हुए एंटी रोमियो स्क्वॉयड ने कार्रवाई तेज कर दी है. पिछले छह माह के बड़े अभियान में 30 लाख से ज्यादा स्थानों पर एंटी रोमियो स्क्वॉयड ने धावा बोला है. इसमें 7 हजार से ज्यादा केस दर्ज कर करीब 10 हजार शोहदों की गिरफ्तारी की गई है. 

एंटी रोमियो स्क्वायड की 1678 टीमों ने एक्शन लिया है.  इसमें 3324 पुरुष कर्मी और 4090 महिला पुलिसकर्मी शामिल रही हैं. स्क्वायड ने शोहदों की पहचान औऱ कार्रवाई के लिए 30 लाख 76 हजार से ज्यादा स्थानों पर छापेमारी की. मनचलों के अड्डे जैसे स्कूल, चौराहे-बाजार,  मॉल और पार्क इसमें शामिल हैं. शोहदों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए 7563 मुकदमे दर्ज करने के साथ 9512 को गिरफ्तार किया गया.

उत्तर प्रदेश में महिला सुरक्षा के लिए बड़ा कदम उठाते हुए एंटी रोमियो स्क्वॉयड ने कार्रवाई तेज कर दी है. पिछले छह माह के बड़े अभियान में 30 लाख से ज्यादा स्थानों पर एंटी रोमियो स्क्वॉयड ने धावा बोला है. इसमें 7 हजार से ज्यादा केस दर्ज कर करीब 10 हजार शोहदों की गिरफ्तारी की गई है. 

एंटी रोमियो स्क्वायड की 1678 टीमों ने एक्शन लिया है.  इसमें 3324 पुरुष कर्मी और 4090 महिला पुलिसकर्मी शामिल रही हैं. स्क्वायड ने शोहदों की पहचान औऱ कार्रवाई के लिए 30 लाख 76 हजार से ज्यादा स्थानों पर छापेमारी की. मनचलों के अड्डे जैसे स्कूल, चौराहे-बाजार,  मॉल और पार्क इसमें शामिल हैं. शोहदों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए 7563 मुकदमे दर्ज करने के साथ 9512 को गिरफ्तार किया गया

आगरा जोन के मनचलों पर कठोर कदम
 डीजीपी विजय कुमार के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हिदायतों के अनुसार, बेटियों और महिलाओं को सुरक्षा की भावना का अहसास कराने के लिए एंटी रोमियो स्क्वायड के लिए कठोर कदम उठाए. आठ जोन में 1413 एंटी रोमियो स्क्वायड को सक्रिय किया गया. इसमें 2977 पुरुष पुलिसकर्मी और 3499 महिला पुलिस कर्मी अभियान में शामिल रहे. 75 जिलों के 25 लाख से ज्यादा स्थानों पर चेकिंग की गई. इनमें स्कूल-कॉलेज, चौराहे, बाजार, मॉल, पार्क और भीड़भाड़ वाले अन्य शामिल हैं.

कुल 97.75 लाख व्यक्तियों की चेकिंग की गई. 7097 मुकदमे दर्ज करने के साथ 8951 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. 44 लाख लोगों को चेतावनी देकर छोड़ा गया. एंटी रोमियो स्क्वायड ने सबसे अधिक एक्शन आगरा जोन में लिया, जहां 474493 जगहों पर चेकिंग चलाई गई. 12.73 लाख निगरानी के दायरे में आए. इसमें 637 मुकदमे दर्ज करने के साथ 1114 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. दूसरे नंबर पर बरेली जोन, तीसरे नंबर पर लखनऊ जोन, चौथे नंबर पर वाराणसी और पांचवे नंबर पर गोरखपुर जोन है. 

यूपी के सात कमिश्नरेट में भी एक्शन
यूपी के सात कमिश्नरेट में 265 एंटी रोमियो स्क्वायड को सक्रिय किया गया. इसमें 347 पुरुष पुलिस कर्मी और 591 महिला पुलिस कर्मी शामिल रहीं. स्क्वायड ने शोहदों की पहचान के लिए 5.36 लाख से ज्यादा स्थानों पर चेकिंग की. कुल 36.57 लाख व्यक्तियों की चेकिंग की गई. 466 मुकदमे दर्ज कर 561 मनचलों को गिरफ्तार किया गया. 4.61 लाख लोगों को को चेतावनी देकर छोड़ा गया. एंटी रोमियो स्क्वायड ने सबसे अधिक एक्शन आगरा कमिश्नरेट में लिया. दूसरे स्थान पर लखनऊ, तीसरे पर कानपुर, चौथे पर गौतमबुद्ध नगर और पांचवें नंबर पर गाजियाबाद कमिश्नरेट है.

 

WATCH: भक्ति में होती है ऐसी शक्ति, आग पर चला और खा गया कोयला, देखिए ये दिल दहलाने वाला Video

Trending news