Akhilesh Yadav: अखिलेश यादव ने कहा कि पीडीए ने बीजेपी को चारों खाने चित कर दिया है. बीजेपी के लोग नकारात्मक राजनीति करते हैं. सपा अध्यक्ष अखिलेश ने कहा हमारे मुख्यमंत्री जी को अंग्रेजी नहीं आती है. इसीलिए उन्होंने पीडीए का फुलफॉर्म ही गलत निकाल दिया. यह अल्पसंख्यक, दलितों से नफरत करते हैं.
Trending Photos
Up Byelection News: उत्तर प्रदेश में 20 नवंबर को उपचुनाव के लिए वोट डाले जाने हैं. इस समय सभी पार्टियां अपने उम्मीदवारों को जिताने के लिए प्रचार में लगी हुई हैं. कुंदरकी उपचुनाव में सपा प्रत्याशी के समर्थन में अखिलेश यादव ने आज मुरादाबाद में एक जनसभा को संबोधित किया. मुरादाबाद में अखिलेश यादव ने दावा किया कि महाराष्ट्र चुनाव के बाद योगी हट जाएंगे. उन्होंने कहा कि सीएम योगी इसलिए गुस्से में हैं क्योंकि महाराष्ट्र में बीजेपी हारी तो योगी हटेंगे. इसलिए ही मुख्यमंत्री घबराहट में हैं.
पूर्व सीएम अखिलेश ने कहा कि हट उसी दिन जाते जब नजूल का बिल लाए थे नजूल को मुसलमानों की जमीन समझ बिल लाए थे विधायकों ने समर्थन वापसी का दबाव बनाया तब बिल रोका. जनसभा में अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी का उदय यूपी से हुआ था, लेकिन यह भी सच है कि उत्तरप्रदेश से ही बीजेपी का सफाया भी होगा.
वहीं आज रामपुर में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आजम खान के परिजनों से मुलाकात की. मुलाकात के दैरान आजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा भी मौजूद रहीं. रामपुर में अखिलेश यादव ने कहा मैं रामपुर आता रहा हूं. यहां की जनता का धन्यवाद देना चाहता हूं. इंडिया गठबंधन को एतिहासिक जीत दिलाई है. न्यायालय आजम खान के साथ न्याय करेगा सरकार आने पर उन पर लगे झठे मुकदमों को खत्म करने का काम करेंगे. आजम खान के साथ जो अन्याय हो रहा है उसके खिलाफ हम सब लोग लगातार लड़ रहे हैं.
यह भी पढ़ें-
CM Yogi पर हमला कर क्यों जाल में फंसे खड़गे, 'बंटोगे तो कटोगे' के नारे की गूंज झारखंड से महाराष्ट्र तक
सीएम योगी आज दूसरी बार जा रहे झारखंड, चार रैलियों से बदलेंगे चुनावी रुख