दिव्यांग छात्रा की बैसाखी ले गई पुलिस! जमकर बरसे अखिलेश, 'इस सरकार को बन रहने का हक नहीं'
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2514369

दिव्यांग छात्रा की बैसाखी ले गई पुलिस! जमकर बरसे अखिलेश, 'इस सरकार को बन रहने का हक नहीं'

Samajwadi Party News: प्रयागराज में छात्र परीक्षा एक दिन में कराने और नॉर्मलाइजेशन को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. इस बीच प्रदर्शन को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया था. जिससे प्रदर्शन और उग्र हो गया.

akhilesh yadav

Prayagraj Protest: प्रयागराज में छात्रों और युवाओं के चल रहे विरोध प्रदर्शन का समाजवादी पार्टा नेता अखिलेश यादव जमकर समर्थन कर रहे हैं. अब इसी कड़ी में उन्होंने एक ट्वीट किया है. पूर्व सीएम ने आज ट्विटर पर बताया कि आंदोलन कर रही एक दिव्यांग छात्रा की बैसाखी पुलिस ले गई. इसे लेकर अखिलेश यादव ने योगी सरकार को निर्दयी और संवेदनहीन करार दिया.

उन्होंने कहा कि ऐसी सरकार को सत्ता में बन रहने का कोई हक नहीं है. उन्होंने कहा कि छात्रा के साथ ऐसा व्यवहार सरकार के घमंड को दिखाता है जो कि जल्द टूटेगा. अखिलेश यादव ने नारा दिया , दिव्यांग कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!

मालूम हो कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के बाहर पीसीएस और आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा के उम्मीदवार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. मामले पर अखि‍लेश यादव ने इससे पहले कहा था क‍ि बीजेपी सरकार अगर ये सोच रही है कि वो आंदोलनकारी अभ्यर्थियों को हटाकर, युवाओं के अपने हक़ के लिए लड़े जा रहे लोकतांत्रिक आंदोलन को ख़त्म कर देगी, तो ये उसकी ‘महा-भूल’ है.

UPPSC पर अखिलेश यादव ने तंज कसा है. आयोग को अखिलेश यादव ने अयोग्य बताया है. उन्होंने कहा कि छात्र नौजवानों की मांग को सरकार को स्वीकार कर लेना चाहिए. आज जो आंदोलन कर रहें हैं यह अधिकारी बनेंगे. अपनी मांगों के लिए अधिकारी बनने वाले छात्रों को आंदोलन करना पड़ रहा है. अखिलेश यादव ने कहा कि हम सरकार की निंदा करते हैं. 

अखिलेश यादव ने कहा कि उन्हें ये लग रहा था कि हम आंदोलन में आ जाएंगे इसलिए छात्रों का उत्पीड़न किया जाने लगा. सरकार और अधिकारियों के माध्यम से छात्रों के साथ अन्याय हो रहा है. दिव्यांग बेटी की बैसाखी उठा ले गए, बेटियों को महिला पुलिसकर्मी के बजाय पुरुष पुलिसकर्मी उठा रहे हैं. सादी वर्दी में छात्रों को उठाने की कोशिश की जा रही है. लोकतंत्र में कोई अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहा है तो उसका उत्पीड़न किया जा रहा है. यह आंदोलन छात्रों और पढ़े लिखे नौजवानों का है. इसको हम राजनैतिक नहीं बनाना चाहते. 

यह भी पढ़ें-
अखिलेश यादव का बड़ा दावा, बोले- महाराष्ट्र में बीजेपी हारी तो जाएगी सीएम योगी की कुर्सी
CM Yogi Rally: हिन्दुओं का कत्लेआम क्यों भूल गए? सीएम योगी ने निजाम की याद दिलाकर कैसे खड़गे को दिया करारा जवाब

 

Trending news